110+ Best Children Day Shayari in Hindi | बाल दिवस पर शायरी

हेलो दोस्तों, आज इस लेख में हमने बाल दिवस पर बधाई, शुभकामनाये, शायरी का कलेक्शन लेकर आये है जिसे आप अपने करीबी को बहुत ही आसान तरीके से सोशल मीडिया के माध्यम से व्हाट्सप्प, फेसबुक, और इंस्टाग्राम से Children Day Shayari को बस एक क्लिक पर डाउनलोड करके शेयर कर सकते है।

हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस स्कूल और कॉलेज में बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है। हम चाहे कितने भी बड़े क्यों न हो जाये पर बचपन की बात ही कुछ अलग थी और बचपन का दिन हर किसी को जरूर याद आता होगा। वक़्त के साथ जैसे जैसे हम बड़े होने लगते है हमारा बचपन पीछे छूट जाता और साथ ही कई जिम्मेदारी भी आ जाती है इसलिए आज इस पोस्ट में हम बाल दिवस शायरी का आप सभी के लिए अनोखा कलेक्शन लेकर आये है।

Children%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(1)

Children Day Shayari

अब तक हमारी उम्र का बचपन नहीं गया,
घर से चले थे जेब के पैसे गिरा दिए..!!

मेरा बचपन भी साथ ले आया,
गाँव से जब भी आ गया कोई..!!

चाचा जी के हम है बच्चे प्यारे,
माँ-बाप के राज दुलारे,
आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस,
आओ मिलकर मनाये बाल दिवस..!!

Children%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(2)

Children Day Shayari in Hindi

झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम..!!

दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है,
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई..!!

ख़ुदा अबकी बार जो मेरी कहानी लिखना,
बचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना..!!

Children%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(3)

Shayari On Children’s Day in Hindi

बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे,
तब ये दिल नहीं सिर्फ खिलौने ही टूटा करते थे..!!

एक सुकून की तालाश में ना जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लीं,
और लोग कहते हैं हम बड़े हो गये और हमने ज़िन्दगी संभाल ली..!!

ये दौलत भी ले लो ये शोहरत भी ले लो,
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी,
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन,
वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी..!!

Children%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(4)

Happy Children’s Day Shayari in Hindi

चाचा नेहरू अच्छे थे देश के काम में सच्चे थे,
आओ हम सब मिलाकर गाये उन्का जन्मदिवास मनाये..!!

सबके मन को भाते चाचा नेहरु,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,
दिल में भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार..!!

जब थे दिन बचपन के,
वो थे बहुत सुहाने पल,
उदासी से ना था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता..!!

Children%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(5)

Shayari For Children’s Day in Hindi

भूक चेहरों पे लिए चाँद से प्यारे बच्चे,
बेचते फिरते हैं गलियों में ग़ुबारे बच्चे..!!

फ़रिश्ते आ कर उन के जिस्म पर ख़ुश्बू लगाते हैं,
वो बच्चे रेल के डिब्बों में जो झाड़ू लगाते हैं..!!

कौन कहे मा’सूम हमारा बचपन था,
खेल में भी तो आधा आधा आँगन था..!!

Children%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(6)

Children’s Day Par Shayari in Hindi

अचकन में फुल लगाते थे हमेशा ही मुस्कराते थे,
बच्चों से प्यार जताते थे चाचा नेहरु प्यारे थे..!!

दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है,
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई..!!

खबर ना होती कुछ सुबह की,
ना कोई शाम का ठिकाना था,
थक हार के आना स्कूल से,
पर खेलने को तो जरूर था जाना..!!

Children%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(7)

Children’s Day Shayari in Hindi Images

आओ मिलकर बाल दिवस मनायें,
देश की आने वाली पीढी को उनका समझयें..!!

हर बच्चा एक कलाकार है,
समस्या यह है कि एक बार,
जब हम बड़े हो जाते हैं तो,
कलाकार बने नहीं रहते..!!

बचपन में पूछते थे बड़े होकर क्या बनोगे,
और हम डॉक्टर इंजीनियर बनते थे,
काश आज फिर से कोई इक बार पूछ ले,
हम फिर से बच्चे बनना चाहते है..!!

Children%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(8)

Funny Shayari On Children’s Day in Hindi

देश के प्रगति के हम है आधार हम
करेंगे चाचा नेहरु के सपने को साकार..!!

मैडम आज ना डाटना आज,
हम खेलने के लिए जायेगें,
साल भर किया इन्तजार इस दिन का,
आज हम पूरी तरह से बाल दिवस मनाएंगे..!!

अपने बच्चों की इच्छाओं को सुनें उन्हें,
प्रोत्साहित करें और फिर अपने निर्णय,
लेने के लिए उन्हें स्वायत्तता दें..!!

Children%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(9)

Shayari For Children’s Day

बाल दिवस है जन्मदिवस चाचा का ये है,
हमको सबसे प्यारा काश आज भी चाचा,
होते पास हमारे इनका प्यार है सबसे न्यारा..!!

मां की कहानी थी परीयों का फसाना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था,
बाल दिवस की शुभकामनाएं..!!

दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल सिर्फ बचपन में ही मिलता है,
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई..!!

Children%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(10)

Children’s Day Ki Shayari

देश की प्रगति का हम है आधारहम,
करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार..!!

चाचा नेहरू आपको सलाम अमन शांति का दे पैगाम,
जंग को जंग से तूने बचाया किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम..!!

चाचा जी के हम है बच्चे प्यारे,
माँ-बाप के राज दुलारे,
आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस,
आओ मिलकर मनाये बाल दिवस..!!

Children%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(11)

Children’s Day Status in Hindi

अचकन में फूल लगाते थे,
हमेशा मुस्कुराते थे,
बच्चों से प्यार जताते थे,
चाचा नेहरू प्यारे थे..!!

बाल दिवस है चाचा का जन्म दिवस,
ये है हम सबको प्यारा,
काश आज भी होते हमारे साथ चाचा प्यारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा..!!

हर खेल में साथी थे हर रिश्ता निभाना था,
गम की जुबान ना होती थी ना ज़ख्मों का पैमाना था,
सच में यार वो बचपन बहुत प्यारा था..!!

Children%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(12)

Children’s Day Quotes in Hindi

झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम..!!

रोने की वजह ना थी,
ना हंसने का बहाना था,
क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो वो बचपन का ज़माना था..!!

बचपन की सबसे बड़ी गलतफहमी यही थी,
कि बड़े होते ही जिंदगी बड़ी मजेदार हो जायेगी..!!

Children%20Day%20Shayari%20in%20Hindi%20(13)

Children’s Day Shayari Images

आप बच्चों से बहुत सी बातें सीख सकते हैं,
उदाहरण के लिए आपमें कितना धैर्य है..!!

हम है इस भारत के बच्चे,
हम नहीं है अकल के कच्चे,
हम आसू नहीं बहाते है क्योकि,
हम है सीधे सरल और सच्चे..!!

खबर ना होती कुछ सुबह की ना कोई शाम का ठिकाना था,
थक हार के आना स्कूल से पर खेलने को तो जरूर था जाना..!!

Also Read:

130+ Best Mausam Shayari in Hindi

101+ Best Guru Nanak Jayanti Shayari in Hindi

120+ Best Cricket Shayari in Hindi

110+ Black Suit Shayari in Hindi

Jumma Mubarak Shayari in Hindi

Conclusion

हम उम्मीद करते है आपको हमारा आज का बाल दिवस शायरी का कलेक्शन पसंद आया होगा Children Day Shayari, Children Day Shayari in Hindi, Shayari On Children’s Day in Hindi, और Happy Children’s Day Shayari in Hindi आप अपने दोस्तों कर शेयर कर सकते है और साथ ही आप अपने विचार कमेंट बॉक्स में लिख कर बता सकते है।

wowhindi
wowhindihttp://wowhindi.in
Hello friends, Welcome to WowHindi.com! Here you can explore News on Trending Topics, Shayari, Quotes, Net Worth of Celebrities, and more.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles