120+ Best Cricket Shayari in Hindi – क्रिकेट पर शायरी

इस आर्टिकल में हम क्रिकेट से जुड़ी हुई शायरी का कलेक्शन लेकर आये है जिसे आप आपने दोस्त, साथी, और फॅमिली मेंबर्स के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत आसानी से शेयर कर सकते है और इस Cricket Shayari को बस एक क्लिक पर बहुत इअस्लिय डाउनलोड कर सकते है।

क्रिकेट की उत्साह तो बच्चे, बूढ़े, जवान हर किसी में देखने को मिलता है क्रिकेट के प्रति जो भारत देश में दीवानगी देखने को मिलती है शायद ही किसी अन्य देशो में देखने को मिलती होगी भारत में अब तक केवल 2 वर्ल्ड जीता है पहला वर्ल्ड कप कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में वर्ल्ड कप जीता था और दूसरा महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में साल 2011 में जीता था।

Cricket%20Shayari%20in%20Hindi%20(1)

Cricket Shayari

क्रिकेट तो मैंने खेली थी तो फिर सनम ने,
क्यों मुझे इश्क़ में आउट कर दिया…!!

कुछ देर की खामोशी हैं इंडिया-इंडिया शोर फिर आयेगा,
तुम्हारा सिर्फ वक्त आया है, हमारा तो दौर आयेगा…!!

क्रिकेट जैसा होता काश जीवन भी कम से कम नो बोल,
जीवनदान और फ्री फिट में एक्स्टा जीवन दान तो मिलता…!!

Cricket%20Shayari%20in%20Hindi%20(2)

Cricket Shayari in Hindi

ताबड़तोड़ तड़ातड़ रनों की लग जाएगी झड़ी,
अपना शेर आ गया है क्रीज पर बड़ी खुशी की है ये घड़ी…!!

जिंदगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है,
कि आप खिलाड़ी बनकर जीते है या खिलौना बनकर…!!

सच बताऊँ दोस्त दिमाग का दही हो जाता है,
जब कोई पसंदीदा खिलाड़ी जीरो पर ”आउट” हो जाता है…!!

Cricket%20Shayari%20in%20Hindi%20(3)

Cricket Commentary Shayari in Hindi

आईपीएल में में छक्का लगाएंगे धोनी जी आएंगे तो,
ये दिल उनकी धड़कना बंद कर देना जब धोनी बेट घुमाये…!!

जिंदगी के पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तो,
क्योंकि स्टंपिंग करने वाला सबसे पास ही खड़ा रहता है…!!

थाम लिया है बैट हाथ में अब तो महा समर होगा,
करेंगे विस्फोटक बल्लेबाजी हर बॉल बाउंड्री से बाहर होगा…!!

Cricket%20Shayari%20in%20Hindi%20(4)

Best Cricket Shayari For India

आस्ट्रेलिया हो या इंग्लैंड या लाओ न्यूज़ीलैंड टीम,
हार कर भी जीत जाना जानती है भारतीय टीम..!!

ऐ दोस्त IPL का जब छाता खुमार हैं,
स्कूल जाने के नाम पर बच्चों को आ जाता बुखार हैं..!!

हम तो क्रिकेट समझ कर खेल रहे थे लेकिन,
यारों वो शतरंज का माहिर खिलाड़ी निकला..!!

Cricket%20Shayari%20in%20Hindi%20(5)

Hindi Shayari Cricket

जनाब यह विश्वकप है यूँ ही नही लाया जाता है,
अपनी काबिलयत और मेहनत से जीता जाता है..!!

सिक्का उछालकर मैच शरू होता हे,
और हम मैच देखना शरू करते हे,
चिप्स का पेक्ट फाड् कर..!!

इक्के दुक्के रन पर नही भरोसा,
मैदान में हमेशा कोहराम मचाता है,
आती है इसे धुंआधार बल्लेबाजी,
हारी हुई बाजी को भी बचाता है..!!

Cricket%20Shayari%20in%20Hindi%20(6)

Shayari On Cricket Match in Hindi

लगता है कोई क्रिकेट टीम जीत रही है,
गलियों से बड़ी जोर की ख़ुशी चीख रही है..!!

तूने मुझे आईपीएल का प्रैक्टिस मैच समझा है,
लौट के आऊंगा वापस मै वर्ल्ड कप का फाइनल बन कर..!!

सब खेल समझकर देखते हे क्रिकेट,
खिलाड़ियों की धड़कने रुक सी जाती हे,
जब गिरती हे कोई अपनी विकेट..!!

Cricket%20Shayari%20in%20Hindi%20(7)

Cricket Love Shayari in Hindi

नहीं देना किसी को जितने का मौका,
हर बोल पर मारना हे चौका या छक्का..!!

ये धोनी जी तुमने खेलना छोड़ दिया तो,
हमने देखना ही छोड़ दिया..!!

तलब लोगो को मोहब्बत की होंगी और,
हम तो बुरी तरह से क्रिकेट के दीवाने हे..!!

Cricket%20Shayari%20in%20Hindi%20(8)

Cricket Wala Shayari

पाकिस्तान के बॉलर जब भी पीटते हे,
तभी भारतीयों के चहेरे खिलते हे..!!

गम हे दिल में और गहरा हारा मैच,
जीता देगा रोहित शर्मा जो ठहरा..!!

आज के मैच मे आप ने चाहे दोहरा शतक क्यों न मारा हो,
पर अगले मैच में आप को फिर से जीरो से शुरुआत करनी पड़ेगी..!!

Cricket%20Shayari%20in%20Hindi%20(9)

Funny Cricket Shayari in Hindi

लगता है कोई क्रिकेट टीम जीत रही है,
गलियों से बड़ी जोर की ख़ुशी चीख रही है..!!

मैं अनुभवी बल्लेबाज सा हर बार तुमसे अपील करता हूँ,
तुम बेईमान अंपायर सी हर बार मुझे आउट दे देती हो..!!

मैदान में पसीना बहाते हे क्रिकेट के जो खिलाडी,
उन्हें खेल के मैदान ने सफलता जरूर मिलती हे..!!

Cricket%20Shayari%20in%20Hindi%20(10)

Cricket Shayari Status in Hindi

जनाब यह विश्वकप है यूँ ही नही लाया जाता है,
अपनी काबिलयत और मेहनत से जीता जाता है..!!

क्रिकेट सी ही है ऐ ज़िन्दगी तु भी,
कभी तो डेढ़ दो सौ काफ़ी,
कभी तीन सौ भी कम..!!

लगता है कोई क्रिकेट टीम जीत रही है,
गलियों से बड़ी जोर की ख़ुशी चीख रही है..!!

Cricket%20Shayari%20in%20Hindi%20(11)

Cricket Shayari Hindi IPL

तुम्हारी यादों के बगैर मेरा दिल ऐसा हैं,
जैसे दर्शकों के बगैर क्रिकेट स्टेडियम..!!

क्रिकेट तो मैंने खेली थी,
तो फिर सनम ने क्यों मुझे,
इश्क़ में आउट कर दिया..!!

पढोगे लिखोगे तो बनोगे नबाब और,
खेलोगे कूदोगे तो बनोगे उसके भी बाप..!!

Cricket%20Shayari%20in%20Hindi%20(12)

Cricket Shayari Hindi Mai

सबको 20-20 का क्रिकेट भा गया हैं,
आईपीएल अब तो दिलों पर छा गया हैं..!!

बच्चों को खेलता देख कर,
याद आ जाते है बचपन के वो सुनहरे दिन..!!

अपने हुनर को नहीं दिखाओगे,
तो खिलौना बनकर रह जाओगे..!!

Cricket%20Shayari%20in%20Hindi%20(13)

Shayari in Cricket

मेहनत करके अगर पसीना बहाओगे,
क्रिकेट में तुम सेंचुरी जरूर बनाओगे..!!

मैच के दौरान मुझे एक लड़की नजर आई,
मैने नोबॉल पर अपनी विकेट गँवाई,
वह मुझे देखकर मुस्कराने लग गई,
जैसे वाइड़ बॉल पर बाउन्ड्री लग गयी..!!

इक्के दुक्के रन पर नही भरोसा,
मैदान में हमेशा कोहराम मचाता है,
आती है इसे धुंआधार बल्लेबाजी,
हारी हुई बाजी को भी बचाता है..!!

Cricket%20Shayari%20in%20Hindi%20(14)

Cricket Lover Shayari in Hindi

क्रिकेट में जीती नहीं आईसीसी ट्रॉफी,
इसलिए बोर्ड ने की बड़ी गुस्ताखी..!!

खेल का मजा लेते हैं हमेशा,
सभी दोस्त हम होकर इकट्ठे,
और बात अगर क्रिकेट की हो,
तो हम कभी पीछे नहीं हटते..!!

ऐ दोस्त IPL का जब छाता खुमार हैं,
स्कूल जाने के नाम पर बच्चों को आ जाता बुखार हैं..!!

Cricket%20Shayari%20in%20Hindi%20(15)

Cricket Shayari Hindi Image

अपनी मेहनत से ही बना अपनी पहचान,
वरना एक नाम के तो है लाखो इंसान..!!

सच बताऊँ दोस्त दिमाग का दही हो जाता है,
जब कोई पसंदीदा खिलाड़ी जीरो पर आउट हो जाता है..!!

भारत के लोग जितना खुश क्रिकेट वर्ल्ड कप,
जीतने के बाद नहीं होते है उससे ज्यादा,
खुश पाकिस्तान को हरा कर हो जाते हैं..!!

Cricket%20Shayari%20in%20Hindi%20(16)

Cricket Par Shayari in Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम की हो जाएँ हार,
ये भारतीय प्रशंसको को नहीं स्वीकार..!!

मैं उसे देखकर खुद को भूलने लगा,
भज्जी की तरह बिना देखे शॉट खेलने लगा,
इससे ईंशांत शर्मा भी रिकी पोटिंग बन गया,
वह नंबर 11 पर आकर भी सेंचुरी ठोक गया..!!

विपक्षी टीम की पिटाई तय है होनी,
जब तक भारतीय टीम में है धोनी..!!

Cricket%20Shayari%20in%20Hindi%20(17)

Cricket Attitude Shayari in Hindi

तलब लोगो को मोहब्बत की होंगी,
और हम तो बुरी तरह से,
क्रिकेट के दीवाने हे..!!

हर खिलाड़ी अच्छा खेलता है पर मशहूर वहीं खिलाड़ी होते है,
जो मैदान में पसीना बहाते है और किस्मत के धनी होते है..!!

दिल है की मानता नहीं दिल्ली आईपीएल जित पायेगा,
डर लगता है की इस दफा भी पन्त फिर हरवायेगा..!!

Also Read:

Best Tulsi Vivah Shayari in Hindi – तुलसी विवाह स्टेटस

Best Dushmani Shayari in Hindi

Shailesh Lodha Maa Kavita Lyrics in Hindi

Best Udasi Shayari in Hindi

Cute, Hurt, and Sad Sorry Shayari in Hindi

[110+ BEST] Mood Off Shayari in Hindi

Conclusion

आशा करती हूँ की आपको Cricket Shayari in Hindi, Cricket Shayari, Best Cricket Shayari For India और Hindi Shayari Cricket पसंद आई होगी जिसे पढ़ कर आपको अच्छा लगा होगा आप अपने विचार कमेंट बॉक्स में लिख कर प्रस्तुत कर सकते है।

wowhindi
wowhindihttp://wowhindi.in
Hello friends, Welcome to WowHindi.com! Here you can explore News on Trending Topics, Shayari, Quotes, Net Worth of Celebrities, and more.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles