100+ Dhanteras Shayari in Hindi – धनतेरस शायरी स्टेटस 2022

Dhanteras Shayari in Hindi: हिन्दू कलेण्डर के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण त्रियोदशी तिथि को धनतेरस मनाया जाता है इस दिन धन की देवी माँ लक्ष्मी और भगवान धन्वन्तरि की पूजा की जाती है धनतेरस का दिन किसी शुभ कार्य को करने के लिए बहुत ही शुभ और अच्छा माना जाता है।

इस दिन आभूषण सोना चांदी बर्तन इत्यादि खरीदना बड़ा शुभ होता है इस साल धनतेरस 23 अक्टूबर को मनाया जायेगा और कार्तिक मास के कृष्ण पछ के त्रियोदशी के दिन धनतेरस का शुभ पर्व मनाया जाता है और ठीक दिवाली के दो दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है भगवान धन्वन्तरि के प्रकट होने के उपलक्ष में ही धनतेरस का शुभ पर्व मनाया जाता है।

इस दिन समुन्द्र मंथन के दौरान देवी धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुई थी उस दिन कार्तिक मास की त्रियोदशी थी इसलिए इस दिन को धनतेरस के रूप में मनाया जाता है और इस दिन और इसीलिए आभूषण बर्तन इत्यादि खरीदने का बड़ा क्रेज होता है इस दिन लोग अपने घरो और आंगन में दिप जलाकर देवी धन्वन्तरि और माँ लक्ष्मी की पूजा करके यही कामना करते है की सुख समृद्धि शांति एवं खुशियाँ बनी रहे।

Dhanteras%20Shayari%20in%20Hindi%20(1)

Dhanteras Shayari

सिर पर आपके माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
चारो तरफ से आप पर धन की बरसात हो.

आपके घर में धन की बरसात हो,
लक्ष्मी माता का वास हो,
संकटों का नाश हो,
सुख और शांति का वास हो.

आपका बढ़े कारोबार,
मिले आपको खुशियाँ अपार,
माँ लक्ष्मी आये आपके द्वार,
मुबारक हो आपको धनतेरस का त्यौहार.

Dhanteras%20Shayari%20in%20Hindi%20(2)

Dhanteras Shayari in Hindi

माँ लक्ष्मी की सभी करते हैं पूजा,
क्योंकि धन-दौलत से बड़ा नहीं कोई दूजा.

सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी
देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों

Dhanteras%20Shayari%20in%20Hindi%20(3)

Dhanteras 2022 Shayari in Hindi

धनतेरस का त्यौहार जब आता हैं
सबके घर में खुशियाँ लाता है
गरीब हो या राजा इस दिन
घर में कुछ नया खरीदकर जरूर लाता है

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार

सफलता कदम चूमती रहे,
ख़ुशी आसपास घुमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये,
लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाये.

Dhanteras%20Shayari%20in%20Hindi%20(4)

Happy Dhanteras Shayari in Hindi

बिना धन के आज के ज़माने में किसी को कुछ नहीं चलता
जनम से लेकर मृत्यु तक धन का महत्व जारी ही रहता

दीवाली की रोशनी, मिठाइयों की मिठास;
पटाखों की बौछार, धन की बरसात;
हर पल हर दिन आपके लिए लाये धनतेरस का त्योहार!

धनतेरस की आप को शुभकामनाये,
पूरी हो सभी की मनोकामनाएं।

Dhanteras%20Shayari%20in%20Hindi%20(5)

Dhanteras Shayari sms Hindi

धन-धान्य से भरे भण्डार,
खुशियों की हो वर्षा अपार .
चाहे हम कितनी भी दूर रहे,
बना रहे आपका और हमारा प्यार.

धनतेरस का ये प्यारा त्यौहार जीवन में लाये
खुशियां अपार माता लक्ष्मी विराजे आपके
द्वार सभी कामना करे आपकी स्वीकार

आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो,
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो,
और घर में शांति का वास हो…

Dhanteras%20Shayari%20in%20Hindi%20(6)

Happy Dhanteras 2022 Wishes Shayari in Hindi

बाज़ारों में हो रहा शोर है,
धनतेरस की महक चारों ओर है।
खुशियाँ एकदम पुरज़ोर है,
त्यौहार का ऐसा ज़ोर है।

आज से शुरू हुआ
त्योहारों का सिलसिला,
हर चेहरा दिखाई देता
एकदम खिला-खिला .

धन – धान्य का त्योहार,
प्यार की बौछार, मिठायों की बहार,
इस धनतेरस आपको मिले,
खुशियां हज़ार।

Dhanteras%20Shayari%20in%20Hindi%20(7)

Dhanteras Status in Hindi

दीपक की पवित्र ज्योति आपको और आपके,
परिवार को हमेशा आलोकित करती रहे।

खुशियों अपार हो,
अच्छा आपका व्यापार हो,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके लिए,
इतना अच्छा धनतेरस अबकी बार हो।

आती है दिवाली से एक दिन पहले,
करती है पैसो की बारिश,
कहेते हे हम इसको धनतेरस,
ये तो है बड़ी सुहानी बड़ी मस्त…

Dhanteras%20Shayari%20in%20Hindi%20(8)

Dhanteras Quotes in Hindi

धनतेरस का ये शुभ दिन आया
सबके लिए नई खुशियाँ लाया
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में
और आपके परिवार पर सदा रहे खुशियों की छाया

घनर घनर बरसे जैसे घटा,
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्यौहार,
भेंट में आये उपहार ही उपहार…

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज,
यह धनतेरस की शुभकामना है आज

Dhanteras%20Shayari%20in%20Hindi%20(9)

Latest Dhanteras Shayari in Hindi

आए लक्ष्मी जी आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले अपार शुभ धनतेरस

दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो।

लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे मिलने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
कि आप चिल्लर पाने को तरसें.!

Dhanteras%20Shayari%20in%20Hindi%20(10)

Best Dhanteras Shayari in Hindi

दीप जलते जगमगते रहे, हम आपको आप हम याद आते रहे,
जब तक जिंदगी है, दुआ है हमारी आप चांद की तरह जगमगते रहे।

ये धनतेरस ख़ुशी से निकले,दिलो में खुशियाँ,
घर में सुख का वास हो, हीरे मोती से आपका
ताज हो, मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो.

बाज़ारों में हो रहा शोर है,धनतेरस की महक
चारों ओर है, खुशियाँ एकदम पुरज़ोर है,
त्यौहार का ऐसा ज़ोर है।

Dhanteras%20Shayari%20in%20Hindi%20(11)

Dhanteras Par Shayari

सिर पर आपके माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
चारो तरफ से आप पर धन की बरसात हो।

धनतेरस मस्ती लेकर आए,
धनतेरस खुशियां लाएं, धनतेरस लाएं
ईश्वर की असीम कृपा, धनतेरस ढेर सारा प्यार लाए..

मेहनत कर्म करने वाले पर रहे लष्मी जी की कृपा सदा
लाखो खर्च करने के बाद भी पैसा बचता ही रहे सदा

Conclusion

दोस्तों आज हम आप सभी के लिए धनतेरस शायरी लेके आये है इस धनतेरस पर कुछ खास और लेटेस्ट शायरी साझा किये है जिसे आप अपने मोबाइल के दौरा अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्य तक भेज सकते है।

Attitude Shayari For Boys in Hindi

Attitude Shayari For Girls in Hindi

Happy Diwali Shayari in Hindi

Saree Shayari in Hindi

Chehre Par Naqaab Shayari

wowhindi
wowhindihttp://wowhindi.in
Hello friends, Welcome to WowHindi.com! Here you can explore News on Trending Topics, Shayari, Quotes, Net Worth of Celebrities, and more.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles