180+ Happy Diwali Shayari in Hindi – दिवाली शायरी शुभकामनाएं

Diwali Shayari in Hindi: दिवाली भारत का प्रमुख त्यौहार है और इसे बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है और दिवाली को दीपों का त्योहार भी कहते हैं। कहते हैं जब राम जी बनवास से अयोध्या लौटे थे तब दीप जलाकर राम जी का स्वागत किया गया था। दिवाली का त्यौहार बच्चे हो या बूढ़ा बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं तो दोस्तों आइए देखते हैं दिवाली पर कई आधारित शायरियां।

Diwali%20Shayari%20in%20Hindi%201

Diwali Shayari

#दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आय,
शब्द शब्द जोड़ कर देते हैं तुम्हें बधाई|

#दिवाली आई, खुशिया लाई,
बिछडा था जिनके साथ #बचपन में
फूलजदियाँ उनकी याद लाये.
क्या हुआ अगर साथ नहीं आज उनके
उनकी याद लिए ये दिवाली तो आये

पटाखों #फुलझड़ियों के साथ,
मस्ती से भरी हो #दिवाली की रात,
प्यार भरे हो दिन ये सारे,
खुशियां रहें सदा #साथ तुम्हारे।

Diwali%20Shayari%20in%20Hindi

Happy Diwali Shayari in Hindi

इस दिवाली प्रण ये लें की ज्ञान का प्रकाश #फैलाएँगे,
सबको करेंगे शिक्षित और अज्ञान का अंधेरा#मिटाएँगे…

घर में धन की #वर्षा हो
दीपों से चमकती शाम आए,
सफलता मिले हर काम में तुम्हें
खुशियों का सदा #पैगाम आए|

लक्ष्मी जी के आँगन में है सबने दीपों की मालों #सजाई,
दिवाली के इस पावन अवसर पर आपको कोटी कोटी #बधाई |

Diwali%20Shayari%20in%20Hindi%20(1)

दिवाली पर फनी शायरी

हर घर मे हो #उजाला आए ना रात काली
हर घर मे मने खुशिया हर घर मे हो #दिवाली !

रोशन हुई है नगर सारी लोगों ने #खुशियों के गीत गाए हैं,
धन्य हो गई है धरा की जो भगवान राम #वनवास काटकर आए हैं|

रोशन हुई है नगर सारी लोगों ने खुशियों के गीत $गाए हैं,
धन्य हो गई है धरा की जो भगवान राम वनवास काटकर #आए हैं|

Diwali%20Shayari%20in%20Hindi%20(2)

Diwali Shayari Status in Hindi

लक्ष्मी जी विराजे आपके #द्वार
जीवन में आए खुशियाँ #अपार
दिवाली की शुभकामनाएँ हमारी करें #स्वीकार|

धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव #अपार
खुशियो के दीपो से सज्जित हो सारा #संसार
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व #सत्कार
मन आंगन मे भर दे उजाला दीपो का #त्योहार।

#पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।

Diwali%20Shayari%20in%20Hindi%20(3)

दिवाली शायरियां

हर दम #खुशियां हो साथ
कभी दमान न हो खाली
हम सब की तरफ से #Happy diwali

पल पल सुनहरे फूल #खिले,
कभी न हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
#दीपावली पर हमारी यही शुभकामना।

अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुभा आई #दिवाली लेके साथ,
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है,
#दिवाली की शुभकामनाएँ साथ लाया है।

Diwali%20Shayari%20in%20Hindi%20(4)

Diwali Shayari Qoutes

दिवाली की #चमचम
आगरा का #पेठा और मथुरा का #पेड़ा
दिवाली के दिन सब खाएँगे #एक एक कटोरा

इस दिवाली पर हमारी #दुआ है
कि आपका हर सपना #पूरा हो
आपका दुनिया के ऊँचे मुकाम हो !

दिवाली #तुम भी मनाते हो,
दिवाली #हम भी मनाते हैं,
बस फ़र्क़ सिर्फ इतना हैं की,
#हम तो दिए जलाते हैं,
और #तुम दिल जलाते हो

Diwali%20Shayari%20in%20Hindi%20(5)

दिवाली पर शायरी हिंदी में 2022

दिये के उजाले से सब #अँधेरा दूर हो जाये,
दुआ है कि जो चाहो वो #खुशी मंजूर हो जाये।

#डरती है उजाले से रात कितनी
भी काली हो जलाकर प्रेम का
दीपक मनाएं अपनी #दिवाली !

चलो आज फिर एक दीप #जलाया जाये,
रूठे हुये को फिर मनाया जाये,
पोंछ कर आँखों में छीपी उदासी को,
जख्मों पर मलहम लगाया जाये।

Diwali%20Shayari%20in%20Hindi%20(6)

Best Diwali Shayari in Hindi

उसकी बेवफाई से जल रहा है मेरा दिल, #अब मत जलाना
खुशियों की इस दिवाली को इन फूलों से न मनाएं।

हर घर मे हो उजाला आए ना रात #काली
हर घर मे मने खुशिया हर घर मे हो #दिवाली !

दीयो की रौशनी से #झिलमिलाता
आँगन हो पटाखो की गूंजो से
आसमान रोशन हो ऐसी आये
झूम के यह दिवाली हर
तरफ खुशियों का मौसम हो!

Diwali%20Shayari%20in%20Hindi%20(7)

दीपावली की शुभकामना सन्देश

#लक्ष्मी जी के आँगन मे है
सबने दीपो की माला सजाई
दिवाली के इस पावन अवसर पर
आपको कोटी कोटी #बधाई !

मिठास रिश्तो की #बढ़ाया
करो तो कोई बात बने मिठाइया
तो हर साल मीठी बनती है !

दीप ऐसे ही #जगमगाते रहे
सबके घर रौशनी #झिलमिलाते
रहे साथ हो सदा सब अपने सब
यूही खुशियो से #मुस्कुराते रहे !

Diwali%20Shayari%20in%20Hindi%20(8)

Diwali Wishes in Hindi

दीपावली में दीपों का #दीदार हो
और खुशियों की #बौछार हो।

दीपावली आए तो रंगी #रंगोली दीप
जलाए धूम धड़ाका छोड़ा पटाखा
जली फुलझडि़यां सबको भाए आप
सबको #दीपावली की शुभकामनाएं !

दिवाली आ रही है #रोशनी छा रही है
छोड़ो सब प्रॉब्लम्स ज़िन्दगी #मुस्कुरा रही है

Diwali%20Shayari%20in%20Hindi%20(9)

दिवाली शायरी इन हिंदी (Oct 2022)

खिड़कियों से #झांकती है रोशनी
बतियाँ #जलती है घर घर रात में

साल भर पड़ोसियों भले ही मुंह ना #दिखाए
पर दिवाली के दिन मिठाई खाने जरूर जाए

दिवाली के शुभ अवसर पर याद आपकी आये
शब्द शब्द जोड़ के देते तुम्हे #बधाई

Diwali%20Shayari%20in%20Hindi%20(10)

Latest Diwali Shayari in Hindi 

आई आई #दिवाली आई साथ
मे ढ़ेरो खुशियाँ लाई मौज
मनाओ धूम मचाओ

#दिवाली के बाद की सुबह उनके लिये बड़ी खुशियाँ लेकर आती है
कुछ पटाखे तुम बिना जले ही फेँक दिया करो यारो

दीप जलते #जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है
दुआ है हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे

Diwali%20Shayari%20in%20Hindi%20(11)

Two Line Happy Diwali Shayari in Hindi

घर-घर हो #खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,

मिठाइयाँ हो #ओवरफ्लो,
मस्ती कभी ना हो लो,
पटाखों का सुरूर छाया रहे,
पॉकेट में भरी माया रहे,
गुड लक की हो बोछार,
ऐसा हो आपके लिए दिवाली का त्यौहार!!

पटाखों के संग #रॉकेट की मार,
सूरज की किरने #खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी ओर #अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको #दीवाली का त्योहार!!

Diwali%20Shayari%20in%20Hindi%20(12)

Diwali Shayari Status

#तू जगमगाये, #तेरा दीप जगमगाये
सारे जहांन की खुशिया #तेरे भी घर को आये।।

दीयों की रोशनी से #झिलमिलता आँगन,
पटाखों की गूँज से हो #आसमान रोशन,
झूम कर आए अब ये दीवाली,
हो चारो तरफ खुशियों का मौसम,

खूब #मीठे-मीठे पकवान खाए,
सेहत में चार चाँद लगाए,
लोग तो सिर्फ़ चाँद पर गये हैं,
आप उससे भी उपर जाए,

Diwali%20Shayari%20in%20Hindi%20(13)

Short Quotes on Diwali in Hindi

चिरागों की #महफ़िल सजी है दिवाली,
खुशियों से #दामन कभी ना हो खाली!!

#सोने की रात, #चाँदी की पालकी,
बैठकर जिसमें आई #लक्ष्मी माँ,
आई देने आपको और आपके परिवार को #दीवाली की बधाई!!

दिवाली की #लाईट, करे सबको #डीलाईट,
पकड़ो मस्ती की #फ्लाईट,
और धूम मचाओ ऑल #नाईट!!

Diwali%20Shayari%20in%20Hindi%20(14)

Happy Diwali Messages in Hindi For WhatsApp

#दीये की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की जो चाहो-वो खुशी मंजूर हो जाए।।

धन #लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव #अपार,
खुशियो के दीपो से सज्जित हो सारा #संसार,
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व #सत्कार,
मन आंगन मे भर दे उजाला दीपो का #त्योहार.!!

फूल की #शुरुवात कली से होती है,
जिंदगी की #शुरुवात प्यार से होती है,
प्यार की शुरुवात #अपनों से होती है और,
अपनों की शुरुवात #आपसे होती है॥

Diwali%20Shayari%20in%20Hindi%20(15)

शुभ दीपावली बधाई शायरी

झिलमिलाते #दीपों की रोशनी से प्रकाशित,
ये दीपावली #आपके घर में सुख समृद्धि और,
आशीर्वाद ले कर आए,

खुशियाँ हो #overflow
मस्ती कभी ना हो# low,
दोस्ती का सुरूर #छाया रहे,
धन और शोहरत की हो #बौछार,
ऐसा आए आपके लिए दिवाली का #त्योहार॥

दीप जलते रहे मन से मन #मिलते रहे,
गिले सिकवे सारे मन से #निकलते रहे,
सारे विश्व में सुख-शांति की #प्रभात ले आये,
ये दीपो का त्योहार खुशी की #सौगात ले आये!!

Diwali Shayari in Hindi 23

Diwali Ke Liye Shayari

#हम दीप जला तो लेते हैं
बाहर उजियारा कर लेते
मन का मंदिर सूना रहता
बस रस्म गुजारा कर लेते।

तमाम जहाँ #जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमंसे पहले ना देदे बधाइयाँ,
इसलिए,#ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले तुमको भिजवाया

#झिलमिल झिलमिल दीप सजे हैं
खुशियां हैं अपार…..
आयी दिवाली लेकर मस्ती
फुलझड़ियों की फुहार
पा के अपनों का प्यार
मंगलमय हो दिवाली का त्यौहार

Diwali%20Shayari%20in%20Hindi%20(17)

Diwali Ki Wishes Shayari

#हो मुबारक ये त्यौहार आपको दीपावली का
ज़िन्दगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का

श्री #राम जी आपके संसार में
सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से
आपका घर आंगन रौशन हो

सुने पड़े किसी कोने को भी आज अपने होने का #एहसास होगा
उसको भी तो आज की रात किसी दीये का #इंतजार होगा

Diwali%20Shayari%20in%20Hindi%20(18)

Happy diwali wishes in hindi images

प्यार की #बंसी बजे, प्यार की हो #शहनाईया…
खुशियो के #दीप जले, दुःख कभी न ले #अंगड़ाईयां ”

एक दुआ मांगते है……,
हम अपने #भगवान से,
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप…… मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें……|

गुल ने #गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने #गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह दिवाली,
हमने तहे दिल से #सलाम भेजा है…

Diwali%20Shayari%20in%20Hindi%20(19)

Diwali par shayari

एक साल में एक बार ही आता ये त्यौहार #निराला,
मधुशाला की सेर लगाओ, पी आओ मस्ती का #प्याला

#झिलमिलाते दियो की रौशनी से सजी ये महफ़िल बड़ा सताती हैं
उसके साथ बनायीं वो दिवाली मुझे बहुत याद आती हैं… |

रोशनी भी होगी होंगे #चिराग भी,
आवाज भी होगी होंगे #साज भी,
पर ना होगी उसकी परछाई ना उसकी आहट,
बहुत सुनी हो गया दिवाली बिन सनम कैसे मिलेगी मुझको राहत|

Diwali%20Shayari%20in%20Hindi%20(20)

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश

दिवाली के बाद की सुबह उनके लिए बड़ी #खुशियाँ लेकर आती है….
कुछ पटाखे तुम बिना खरीदे ही दिवाली का जशन मना लिया कारों।

दिवाली पर्व है #खुशियों का, #उजालों का, #लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपका जीवन खुशियों से भरा रहे,
दुनिया उजालों से रोशन हो,
घर पर सदा लक्ष्मी मां का आगमन रहे।

मुस्कुराते हंसते दीप #जलाना,
जीवन में नई #खुशियां लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर सभी,
अपने दोस्तों को तुम गले लगाना।

Diwali%20Shayari%20in%20Hindi%20(21)

शुभ दीपावली शायरी 2022

खुशियो का त्योहार #दीवाली,
आप सबकी ज़िंदगी में खुशियो के उजाले से गम के अंधेरे दूर करे!!

जीवन की #खुशियों के खातिर मिलकर चलो,
ले स्नेह प्रण दिपोत्सव को बना दो सार्थक
हर दिल में दीप प्रज्वलित कर।

दीपावली का #शुभ त्यौहार,
लाए आपके घर में #सुख शांति,
और खुशियों से झोली भर जाए,

Also Read

Navaratri Shayari in Hindi

Chai Shayari in Hindi

Saree Shayari in Hindi

Final Words: तो दोस्तों अगर आपको दिवाली पर आधारित शायरियां अच्छी लगी हो तो इसे खूब सारा प्यार दे और अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।

wowhindi
wowhindihttp://wowhindi.in
Hello friends, Welcome to WowHindi.com! Here you can explore News on Trending Topics, Shayari, Quotes, Net Worth of Celebrities, and more.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles