120+ Best Dushmani Shayari in Hindi – दुश्मनी पर शायरी

आज इस आर्टिकल में हमने दुश्मनी शायरी का कलेक्शन साझा किया है जिसे आपको पढ़ कर जरूर अच्छा लगेगा आप चाहे तो इस Dushmani Shayari in Hindi को आपने दोस्त , साथी, मित्रो, या फॅमिली मेंबर्स, के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते है।

Dushmani%20Shayari%20in%20Hindi%20(1)

Dushmani Shayari

दुश्मनों की जफ़ा का ख़ौफ़ नहीं,
दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं..!!

दोस्तों आज मैं तुमको एक बात बताता हूँ,
दोस्ती हो या दुश्मनी दोनों ही रिश्ते मैं बड़ी शिद्दत से निभाता हूँ..!!

दुश्मनी का सफ़र एक कदम-दो-कदम,
तुम भी थक जाओगे हम भी थक जाएंगे..!!

Dushmani%20Shayari%20in%20Hindi%20(2)

Dushmani Shayari in Hindi

देखा तो वो शख्स भी मेरे दुश्मनो में था,
नाम जिसका ‘शामिल’ मेरी धड़कनों में था..!!

दुश्मन और सिगरेट को जलाने के बाद,
उन्हे कुचलने का मज़ा ही कुछ और होता है..!!

दुश्मनी जम के करो पर इतनी गुंजाईश रहे,
कल जो हम दोस्त बन जाये तो शर्मिंदा न हो..!!

Dushmani%20Shayari%20in%20Hindi%20(3)

Hindi Dushmani Shayari

वो दुश्मनी से देखते हैं देखते तो हैं,
मैं शाद हूँ कि हूँ तो किसी की निगाह में..!!

जो कभी अपने थे आज वो पराए है,
जो हर राज़ से वाक़िफ है मेरे,
आज वो दुश्मनी पर उतर आए है..!!

दुश्मनी भी आवश्यक है जब बाते,
अधिकार चरित्र एवं सम्मान की नहीं हो..!!

Dushmani%20Shayari%20in%20Hindi%20(4)

Dushmani Hindi Shayari

तुझसे अच्छे तो मेरे दुश्मन निकले,
जो हर बात पर कहते हैं तुम्हें नहीं छोड़ेंगे..!!

दुश्मनी लाख सही ख़तम न कीजिये रिश्ता,
दिल मिलें या न मिलें हाथ मिलाते रहिये..!!

जगह ही नही दिल में अब दुश्मनों के लिए,
कब्ज़ा दोस्तों का कुछ ज्यादा ही हो गया है..!!

Dushmani%20Shayari%20in%20Hindi%20(5)

Dost Dushman Shayari Hindi

ख़ाक मजा है जीने में,
जब तक आग ना लगे दुश्मन के सीने में..!!

पूछा है ग़ैर से मिरे हाल-ए-तबाह को,
इज़हार-ए-दोस्ती भी किया दुश्मनी के साथ..!!

फ़िक्र करने वाले काम मिलते हे दुनिया में,
दुश्मन तो सारा जहा हे..!!

Dushmani%20Shayari%20in%20Hindi%20(6)

Dost Hi Dushman Shayari in Hindi

दोस्त बनो दुश्मन बनो,
पर किसी का चमचा मत बनो..!!

तड़पते है नींद के लिए तो यही दुआ निकलती है,
बहुत बुरी है मोहबत किसी दुश्मन को भी ना हो..!!

दिल से नही दिमाग से खेलेंगे,
दुश्मन को सरे आम पेलेगे..!!

Dushmani%20Shayari%20in%20Hindi%20(7)

Hamare Dushmani Shayari

जब दुश्मनी में मज़ा आने लगता है तो,
साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते है..!!

मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना, क्युंकी,
मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे..!!

ना जाने इस जमाने को क्या हो गया है,
प्यार से रहने की बजाय दुश्मनी,
करने का इन्हे चसका लग गया है..!!

Dushmani%20Shayari%20in%20Hindi%20(8)

Dushmani Wali Shayari in Hindi

हम दुश्मन को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस नजरों से ही गिरा देते हैं..!!

दुश्मन और सिगरेट को जलाने के बाद,
उन्हे कुचलने का मज़ा ही कुछ और होता है..!!

मुझे एक दिक्कत का सामना क्या करना पड़ा,
मेरे दुश्मनो के बीच ख़ुशी का माहौल बन गया..!!

Dushmani%20Shayari%20in%20Hindi%20(9)

Dushmani Ki Shayari in Hindi

जो दिल के करीब थे वो जबसे दुश्मन हो गये,
जमाने में हुए चर्चे हम मशहूर हो गये..!!

हम दुश्मन को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते बस नजरों से गिरा देते हैं..!!

जब दुश्मनी में मजा आने लगता है तो,
साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते हैं..!!

Dushmani%20Shayari%20in%20Hindi%20(10)

Dosti Dushmani Ki Shayari

चलती है गाड़ी उड़ती है धूल,
जलते हैं दुश्मन खिलते हैं फूल..!!

इसान मरता है तो मर जाये लेकिन कभी भी उन सहारों,
पे भरोशा न करें जो कई बार उसकी बुनोयादों को हिला चुके हो..!!

मुझसे दोस्ती ना सही तो दुश्मनी भी ना करना,
क्यूंकि में हर रिश्ता पूरी शिददत से निभाता हूँ..!!

Dushmani%20Shayari%20in%20Hindi%20(11)

Hindi Dushmani Status

खुश रहो या खफा रहो,
हमेशा दूर और दफा रहो..!!

बहुत खूब किया मेरे दुश्मनों ने,
अनजान बन के चतुराई शुरू कर दी,
कोशिश की पर मुझ सा न बन सके,
फिर पीठ पीछे मेरी बुराई शुरू कर दी..!!

जिनकी औकात नहीं कुछ मेरे सामने,
वो हमें अपनी औकात दिखाते हैं,
दुश्मनी करने वालों एक बात सुन लो,
हाथ जोड़ते हो तुम जहां, वो यहां सिर झुकाते हैं..!!

Dushmani%20Shayari%20in%20Hindi%20(12)

Dushmani Shayari in Hindi 2 Line

रहमत में अपनी छुपा लेना मेरे मौला,
दुश्मनों को मुझ से बचा लेना मेरे मौला..!!

चेहरे की झूठी मुस्कुराहटें सब कहती हैं,
दुश्मनों की जिंदगी सिर्फ जलने में बीत जाती है..!!

एक और शख़्स छोड़कर चला गया तो क्या हुआ,
हमारे साथ कौन सा ये पहली मर्तबा हुआ..!!

Dushmani%20Shayari%20in%20Hindi%20(13)

Dushmani Shayari Hindi Mein

हम अपने दुख को गाने लग गए हैं,
मगर इस में ज़माने लग गए हैं..!!

रिश्तों की दलदल से कैसे निकलेंगे,
हर साज़िश के पीछे अपने निकलेंगे..!!

वो जो रूठें यूँ मनाना चाहिए,
ज़िंदगी से रूठ जाना चाहिए..!!

Dushmani%20Shayari%20in%20Hindi%20(14)

Dushmani Shayari Girl

शख्सियत दमदार हो तभी दुश्मन बनते है,
वरना कमजोर को पूछता कौन है..!!

ना जाने इस जमाने को क्या हो गया है,
प्यार से रहने की बजाय दुश्मनी,
करने का इन्हे चसका लग गया है..!!

उसके दुश्मन है बहुत आदमी अच्छा होगा,
वो मेरी तरह शहर में तन्हा होगा..!!

Dushmani%20Shayari%20in%20Hindi%20(15)

Apne Hi Dushman Shayari in Hindi

जब दुश्मनी में मज़ा आने लगता है तो,
साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते है..!!

जलते है मेरे दुश्मन मुझसे,
क्यूंकि मेरे दोस्त मुझे,
दोस्त नहीं भाई मानते है..!!

दुश्मन और सिगरेट को जलाने के बाद,
उन्हे कुचलने का मज़ा ही कुछ और होता है..!!

Dushmani%20Shayari%20in%20Hindi%20(16)

Dushmani Shayari 2 Line

बिना मकसद बहुत मुश्किल है जीना,
खुदा आबाद रखना दुश्मनों को​ मेरे..!!

हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
ऐ खुदा दुश्मन भी मुझे खानदानी चाहिए..!!

इधर आ रक़ीब मेरे,
मैं तुझे गले लगा लूँ,
मेरा इश्क़ बे-मज़ा था,
तेरी दुश्मनी से पहले..!!

Dushmani%20Shayari%20in%20Hindi%20(17)

Hindi Dushmani

एक नाम क्या लिखा तेरा साहिल की रेत पर,bb
फिर उम्र भर हवा से मेरी दुश्मनी रही..!!

आँखों से आँसुओं के दो कतरे क्या निकल पड़े,
मेरे सारे दुश्मन एकदम खुशी से उछल पडे..!!

कुछ न उखाड़ सकोंगे तुम हमसे दुश्मनी करके,
हमें बर्बाद करना चाहते हो तो हमसे मोहब्बत कर लो..!!

Also Read:

Best Eid-Milad-Un-Nabi Shayari in Hindi

Shailesh Lodha Maa Kavita Lyrics in Hindi

Best Udasi Shayari in Hindi

Best Gulzar Shayari in Hindi

Cute, Hurt, and Sad Sorry Shayari in Hindi

Busy Shayari in Hindi

Maa Shayari in Hindi

Conclusion

आशा करती हूँ की आपको Dushmani Shayari, Dushmani Shayari in Hindi, Dushmani Shayari in Hindi 2 Line, और Dost Dushman Shayari Hindi पसंद आयी होगी आप अपने विचार कमेंट बॉक्स में लिख कर प्रस्तुत कर सकते है।

wowhindi
wowhindihttp://wowhindi.in
Hello friends, Welcome to WowHindi.com! Here you can explore News on Trending Topics, Shayari, Quotes, Net Worth of Celebrities, and more.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles