110+ Gandhi Jayanti Shayari in Hindi – गाँधी जयंती स्टेटस

गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर आज हम कुछ बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये है जिसे पढ़ कर आपको बहुत अच्छा लगेगा Gandhi Jayanti के अवसर पर साझा की गयी शायरी अगर आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देती है तो आप इसे आपने दोस्तों, साथी, मित्रो और परिवार जनक के साथ सोशल मीडिया के सहायता से आप शेयर भी कर सकते है।

गाँधी जयंती हर साल बहुत ही धूमधाम के साथ 2nd अक्टूबर को मनाया जाता है महात्मा गाँधी जी का जन्म पोरबंदर नामक गाँव में 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था जो की गुजरात में स्थित है गाँधी जी के विचारो की जरुरत हमेसा रहेगी क्योकि अहिंसा में बहुत ताकत होती है अहिंसा हर बात का हल नहीं है गाँधी जी ने भारत के सवतंत्रा की लड़ाई सत्य और अहिंसा के साथ लड़ी गाँधी जी ने हमे हमेसा यही पाठ सिखाया है की सत्य और अहिंसा के साथ ही हमे अपने जीवन जीना चाहिए और ईमानदारी के साथ अपना काम करना चाहिए गाँधी जी बहुत ही सादा जीवन जिया करते थे और हमेसा खादी वस्त्र ही धारण करते थे हमे भी अपने जीवन में गाँधी जी के विचार और सिद्धांत पर अमल करना चाहिए।

Mahatma%20Gandhi%20Shayari%20in%20Hindi%20(1)

Gandhi Jayanti Shayari

गाँधी जयंती पर मेरा सभी से बस यही कहना है
जीना है तो गाँधी जैसे वरना जीना भी क्या जीना है..!!

सत्य अहिंसा का था वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी,
साँस दी हमें आजादी की,
जन जन है जिसका बलिहारी..!!

आओ इस शुभ दिवस पर बापू जी का करे सम्मान,
प्रण करो यह की सदा चलेंगे उनकी दिखायी राह पर,
चलो गाँधी जी की दिल खोल के करे जय जय कार..!!

Mahatma%20Gandhi%20Shayari%20in%20Hindi%20(2)

Gandhi Jayanti Shayari in Hindi

गांधी जी हमें सिखाते हैं कि आप कर सकते हैं
बिना हिंसा के कोई भी लड़ाई जीतें..!!

सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया है,
बापू ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है..!!

जितने लोग गांधी के खिलाफ़ बोल रहे है,
सब उनकी तस्वीर जेब में लिए घूम रहे है..!!

Mahatma%20Gandhi%20Shayari%20in%20Hindi%20(3)

बापू की शायरी

गांधी जयंती पर पूरी दुनिया से यहीं कहना है,
जिन्दगी का हर जंग सत्य और अहिंसा से जीतना है..!!

दे दी हमे आज़ादी
बिना खडग बिना ढाल
साबरमती के संत
तूने कर दिया कमाल..!!

कर्म ही मेरी पूजा हैं,
खादी मेरी शान है,
सच्चा मेरा करम है
और हिन्दुस्तान मेरी जान हैं..!!

Mahatma%20Gandhi%20Shayari%20in%20Hindi%20(4)

Happy Gandhi Jayanti Shayari

जिन्दगी में तुम अपने हमेशा ये याद रखना,
सत्य और अहिंसा के जज्बात रखना..!!

गाँधी की राह पर चलने वाला,
सत्य-अहिंसा की बात कहने वाला,
एक नए युग को जीता है
गाँधी के आदर्शों को मानने वाला..!!

अगर दुनिया का हर इंसान गांधी हो जायें,
दुनिया की सारे समस्याएं आधी हो जायें..!!

Mahatma%20Gandhi%20Shayari%20in%20Hindi%20(5)

सत्य अहिंसा पर शायरी

महात्मा गांधी के विचारों का अनुकरण
जो व्यक्ति, समाज या देश करेगा। वह
सुखी, समृद्ध और मजबूत होगा..!!

अहिंसा का पुजारी,
सत्य की राह दिखाने वाला,
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें,
वो बापू लाठी वाला..!!

सिर्फ एक सत्य एक अहिंसा दो थे जिनके हथियार,
इन्हीं हथियारों से ही तो कर दिया हिन्दुस्तान को आजाद,
ऐसी अमर आत्मा को करो दिल से मिलके सलाम..!!

Mahatma%20Gandhi%20Shayari%20in%20Hindi%20(6)

Gandhi Jayanti Shayari Photo

ईश्वर अल्लाह तेरो नाम
सबको सन्मति दे भगवान..!!

खुशनसीब होते है वो लोग जो देशपर कुर्बान होते है,
करते है हम दिल से सलाम उन देश प्रेमियों को,
जिनके कारण इस तिरंगे की शान है..!!

देश के लिए जिस विलास को ठुकराया था,
त्याग विदेशी दागे उसे खुद ही खादी बनाया था,
कहने का काठ की चप्पल जिस सत्याग्रह का राग सुनय था,
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा गांधी जयंती था..!!

Mahatma%20Gandhi%20Shayari%20in%20Hindi%20(7)

Gandhi Jayanti Shayari Status

ऐसे जिएं कि जैसे आपको कल मरना है और
सीखें ऐसे जैसे आपको हमेशा जीवित रहना है..!!

खादी मेरी जान है,
कर्म ही मेरी पूजा है,
सच्चा मेरा कर्म है,
और हिंदुस्तान मेरी जान है..!!

जितने लोग गांधी के खिलाफ़ बोल रहे है
सब उनकी तस्वीर जेब में लिए घूम रहे है..!!

Mahatma%20Gandhi%20Shayari%20in%20Hindi%20(8)

Quotes On Gandhi Jayanti

गांधी जी के विचारों को अपने मन में उतारना है
जन-जन को अपने योगदान से देश का भविष्य संवारना है..!!

जब महात्मा गांधी का जन्म दिवस आता हैं
हृदय शत-शत नमन करने को झुक जाता हैं..!!

सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर देखों
तुम्हारी जिन्दगी में आएगी बहार ही बहार
गांधी जयंती पर दिल खोलकर करों जय जय कार..!!

Mahatma%20Gandhi%20Shayari%20in%20Hindi%20(9)

Whatsapp Gandhi Jayanti Shayari

कहाँ गयी वो तेरी अहिंसा, कहाँ गया वो प्यार,
गांधी तेरे देश में ये कैसा अत्याचार..!!

राष्ट्रपिता है गांधी जी
महात्मा है गांधी जी
साबरमती के संत भी कहलाते है गांधी जी
बिना शस्त्र उठाये देश को आजादी दी
अहिंसा की राह पर सदा चले गांधी जी..!!

रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान..!!

Mahatma%20Gandhi%20Shayari%20in%20Hindi%20(10)

Best Shayari Status For Whatsapp

कायरता से कहीं ज्यादा अच्छा है कि
लड़ते-लड़ते मर जाना..!!

सीधा-साधा वेश था, ना कोई अभिमान,
खादी की एक धोती पहने बापू की थी शान..!!

गाँधी जयंती पर मेरा सभी से बस यही कहना है
जीना है तो गाँधी जैसे वरना जीना भी क्या जीना है..!!

Mahatma%20Gandhi%20Shayari%20in%20Hindi%20(11)

Quotes On Gandhi Jayanti in Hindi

आंसुओ – पसीनो से न आग जब बुझ पायी,
बापू तुमने आखिर अपना रक्त दिया..!!

एक सत्य और एक अहिंसा, सिर्फ दो थे जिनके हथियार,
इन्हीं हथियारों से तो कर दिया हिन्दुस्तान को आजाद।
ऐसी अमर आत्मा को करो, दिल से मिलके सलाम..!!

एक थे गाँधी जिन्होंने किया काम ऐसा, न कर पाएं फिर कोई उन जैसा।
उनकी तारीफ सिर्फ मैं नहीं करता, करता हर कोई मेरे तेरे जैसा..!!

Mahatma%20Gandhi%20Shayari%20in%20Hindi%20(12)

गांधीजी के ऊपर 2 लाइन शायरी

उठा अपने हाथों को देश के लिए, कुछ करके दिखाना है।
यह बापू का देश है, अपना हर फ़र्ज़ सच्चाई से निभाना है..!!

दे दी हमे आज़ादी बिना खडग बिना ढाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल..!!

महानायक वो आजादी का अटल अहिंसावादी था
गोरों को छुड़वाया भारत तन पे जिसके खादी था..!!

Mahatma%20Gandhi%20Shayari%20in%20Hindi%20(13)

Gandhi Jayanti Per Shayari

जो ईश्वर को नहीं मानता उसे में इंसान नहीं मानता
जो गाँधी को नहीं मानता मैं उसे इंडियन नहीं मानता..!!

तुमने मानयता का है मान बढ़ाया
दानवता का तुमने बापू दाग मिटाया
भारत के हैं सम्मान गांधी इस युग की है पहचान गांधी..!!

आँख पे ऐनक हाथ में लाठी बापू चलते सीना ताने शान से दे दी हमे आजादी
बिना खड्ग ढाल के साबरमती के संत बापू है कमाल के..!!

Also Read:

Judai Shayari in Hindi

Mata Rani Shayari in Hindi

Navaratri Shayari in Hindi

Happy Diwali Shayari in Hindi

Conclusion

इस लेख में आज हमने Gandhi Jayanti Shayari, Gandhi Jayanti Shayari in Hindi, बापू की शायरी, Quotes On Gandhi Jayanti, Gandhi Jayanti Shayari Status और Best Shayari Status For Whatsapp से रिलेटेड शायरी का विस्तारपूर्वक जानकारी साझा किये है इसे आप अपने फ्रेंड्स, फॅमिली मेंबर्स के साथ अलग – अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये शेयर भी कर सकते है और आप आपने सुझाव या विचार भी कमेंट बॉक्स में लिख कर प्रकट कर सकते है।



wowhindi
wowhindihttp://wowhindi.in
Hello friends, Welcome to WowHindi.com! Here you can explore News on Trending Topics, Shayari, Quotes, Net Worth of Celebrities, and more.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles