101+ Best Guru Nanak Jayanti Shayari in Hindi | गुरु जयंती

हेलो, दोस्तों आज हम Guru Nanak Jayanti Shayari का कलेक्शन लेकर आये है जिसे आप अपने दोस्तों, फ्रेंड्स, फॅमिली मेंबर्स या किसी भी अन्य के साथ बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर बस एक क्लिक पर शेयर कर सकते है।

इस साल गुरु नानक जयंती 8 नवंबर को पड़ रहा है इसे पुरे भारत में और अन्य ददेशो में भी बहुत धूम धाम के साथ मानते है गुरु नानक देव जी का जनम रावी नदी के के किनारे स्थित तलवंडी नामक गाँव में कार्तिकी पूर्णिमा को एक खत्रीकुल में हुआ था इस गुरु पर्व को लोग गुरुद्वारे में जाके शीश झुकाते है।

Guru%20Nanak%20Jayanti%20Shayari%20in%20Hindi%20(1)

Guru Nanak Jayanti Shayari

वाहे गुरु तेरी थोड़ी सी दृष्टि जो मुझ पर हो जाएँ,
मेरे करम सफल हो जाएँ मेरा जीवन संवर जाएँ..!!

वाहे गुरू आशीष देना कि पूरी उम्र आपकी चरणों में गुजर जाएँ,
दीया ऐसा जलाना कि ज्ञान की पूँजी से झोली भर जाएँ,
संघर्षों की लहरों पर अनवरत चलते क्षुब्ध नाविक हम,
बाँह पकड़ना ऐसे कि संसार रुपी सागर तर जाएँ,
गुरूनानक जयंती की शुभकामनाएं..!!

सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ,
है हरपल हरदम वो मेरे साथ,
है विश्वास वही राह दिखायेंगे,
मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे,
हैप्पी गुरु नानक जयंती..!!

Guru%20Nanak%20Jayanti%20Shayari%20in%20Hindi%20(2)

Guru Nanak Jayanti Shayari in Hindi

कर ले बंदे वाहे गुरू की भक्ति,
समझ जाएगा खुद के अंदर की शक्ति..!!

ना हिन्दू आता है ना मुसलमान आता है,
मेरे वाहे गुरू के द्वार पर सिर्फ़ इंसान आता है..!!

गुरु नानक देव जी के सद्कर्म हमे सदा दिखाएँगे,
राह वाहे गुरु के ज्ञान से सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएँगे,
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाए..!!

Guru%20Nanak%20Jayanti%20Shayari%20in%20Hindi%20(3)

Quotes On Guru Nanak Jayanti

ज्यों कर सूरज निकल्या तारे छुपे हनेर प्लोवा,
मिटी ढूंढ जग चानन होवा काल तान गुरु नानक आइया..!!

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से जीवन जीना हमें सिखाते..!!

यह दुनिया कठिनाईयों से भरी है,
जिसे खुद पर भरोसा होता है,
वही विजेता कहलाता है,
गुरुनानक जयंती की शुभकामनाए..!!

Guru%20Nanak%20Jayanti%20Shayari%20in%20Hindi%20(4)

Guru Nanak Jayanti Wishes in Hindi

राज करेगा खालसा बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..!!

इस जग की माया ने मुझको है घेरा,
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा,
चारों और मेरे दुखों का है अँधेरा छाए,
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाये,
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई..!!

वाहेगुरु का आशीष सदा,
मिले ऐसी कमाना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर घर में ख़ुशहाली..!!

Guru%20Nanak%20Jayanti%20Shayari%20in%20Hindi%20(5)

Guru Nanak Jayanti Quotes in Hindi

सतनाम वाहे गुरु,
गुरु पर्व की असीमित शुभकामनाए..!!

धन्य से परिपूर्ण राज्यों के राजाओं की तुलना,
उस एक चींटी से नहीं की जा सकती,
जिसका हृदय ईश्वर भक्ति से भरा हुआ है..!!

भगवान एक है लेकिन उसके कई रूप हैं,
वो सभी का निर्माणकर्ता है,
और वो खुद मनुष्य का रूप लेता है..!!

Guru%20Nanak%20Jayanti%20Shayari%20in%20Hindi%20(6)

Guru Nanak Jayanti Par Kavita in Hindi

जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर गुरु नानक जी का हाथ हो..!!

मेहनत और ईमानदारी की कमाई में से जरूरतमंद,
को भी कुछ देना चाहिए इससे आने वाले समय में जरूर लाभ मिलता है..!!

खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो,
हैप्पी गुरु नानक जयंती..!!

Guru%20Nanak%20Jayanti%20Shayari%20in%20Hindi%20(7)

Quotes For Guru Nanak Jayanti

राज करेगा खालसा बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..!!

गुरु नानक देव जी के सद्कर्म,
हमे सदा दिखाएँगे राह वाहे गुरु के ज्ञान से,
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएँगे,
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाए..!!

वाहे गुरु आशीष रहे सदा तेरी,
तेरी दया पर चलती जिन्दगी मेरी,
जब भी आये कोई मुश्किल,
तू ही दिखाए मुझको मंजिल,
हैप्पी गुरु नानक जयंती..!!

Guru%20Nanak%20Jayanti%20Shayari%20in%20Hindi%20(8)

Guru Nanak Jayanti Hindi Wishes

ज्यों कर सूरज निकल्या तारे छुपे हनेर प्लोवा,
मिटी ढूंढ जग चानन होवा काल तान गुरु नानक आइया..!!

हो लाख-लाख बधाई आपको गुरु नानक का आशीर्वाद मिले,
आपको ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा दीये का बाती संग रिश्ता जैसा..!!

गुरु नानक तुम हो प्राण पियारे,
तुम बिन जग से मुझे कौन तारे,
आकर दे दो दर्शन गुरुवर,
मुझको अपना बना लो प्रभु अब तो मुझको..!!

Guru%20Nanak%20Jayanti%20Shayari%20in%20Hindi%20(9)

Guru Nanak Jayanti Wishes in Hindi Language

हर ताले की चाबी है उसके हाथ में,
मेरे गुरूनानक की कृपा है जिसके साथ में..!!

इस जग की माया से छूट जाए मोह मेरा,
वाहे गुरु कर दो ऐसी महर कि बस जुबां पर नाम हो हमेशा तेरा,
गुरुनानक जयंती की लख लख बधाइयां..!!

तुमने सिखाया उंगली पकड़कर चलना,
तुमने बताया कैसे गिरने पर है संभलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुकाम पे,
गुरु पूरब बीते प्रभु नाम में..!!

Guru%20Nanak%20Jayanti%20Shayari%20in%20Hindi%20(10)

Guru Nanak Jayanti Is Celebrated in November

मेरी तरफ से आप सब को गुरु नानक जी दे,
बर्थडे दी लाख लाख बधाइयाँ..!!

हम मौत को बुरा नहीं कहते,
यदि हम वास्तव में जानते कि,
वास्तव में मरा कैसे जाता है..!!

वाहेगुरु का आशीष सदा मिले ऐसी कमाना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी घर घर में ख़ुशहाली..!!

Guru%20Nanak%20Jayanti%20Shayari%20in%20Hindi%20(11)

Guru Nanak Dev Ji Shayari in Hindi

कोई उसे तर्क द्वारा नहीं समझा सकता,
पहले वह युवाओं भले वो युगों तक तर्क करता रहे..!!

नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पार,
तू ही मेरा राखिया, तू ही सिरजनहार,
गुरुनानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

सिक्खों के प्रथम धर्म गुरु एवं दार्शनिक समाज सुधारक,
गुरु नानक देव जी की जयंती पर आप सभी को शुभकामनाएँ..!!

Guru%20Nanak%20Jayanti%20Shayari%20in%20Hindi%20(12)

Punjabi Shayari Guru Nanak Dev Ji

वाहे गुरु तेरी थोड़ी सी दृष्टि जो मुझ पर हो जाएँ,
मेरे करम सफल हो जाएँ… मेरा जीवन संवर जाएँ..!!

जब मन अपवित्र हो जाता है,
तब ईश्वर नाम के प्रेम से,
वह स्वछा हो जाता है..!!

नानक नीच कहे विचार,
वैरिया ना जाव एकवार,
जो टूडभावे सई भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार,
गुरपूर्ब डी लाख लाख वाड़ाई..!!

Guru%20Nanak%20Jayanti%20Shayari%20in%20Hindi%20(13)

Guru Nanak Jayanti Ki Shayari

बाबा नानक सुख रखे,
किसी नूं ना दुख रखे..!!

मेरी गुरु नानक देव जी से कामना है,
आपके सारे सपने पूरे हों और आपको एक सुखद जीवन मिले,
गुरु नानक देव जी आप पर हमेशा कृपा बनाये रखें..!!

शांति और सद्भाव का संदेश फैलाने वाले,
गुरु नानक जी की महानता से आप प्रेरित हों..!!

Also Read:

120+ Best Cricket Shayari in Hindi

120+ Best Dushmani Shayari in Hindi

150+ Chai Shayari in Hindi

101+ Saree Shayari in Hindi

110+ Black Suit Shayari in Hindi

Conclusion

आशा करती हूँ की आपको Guru Nanak Jayanti Shayari, Guru Nanak Jayanti Shayari in Hindi, Quotes On Guru Nanak Jayanti, और Guru Nanak Jayanti Wishes in Hindi पसंद आयी होगी आप चाहे तो अपने विचार कमेंट बॉक्स में लिख कर हमे बता सकते है।

wowhindi
wowhindihttp://wowhindi.in
Hello friends, Welcome to WowHindi.com! Here you can explore News on Trending Topics, Shayari, Quotes, Net Worth of Celebrities, and more.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles