130+ Judai Shayari in Hindi – जुदाई शायरी स्टेटस

हम आज आपके सामने Judai Shayari से रिलेटेड पोस्ट साझा करने जा रहे है अगर आप किसी को अपने दिल का हाल बताना चाहते है तो ये Judai Shayari in Hindi आपके लिए ही है आप उन्हें व्हाट्सप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिये अपनी बात बता सकते है और आप डाउनलोड या शेयर भी कर सकते है।

Judai%20Shayari%20in%20Hindi

Judai Shayari

#मर जाता हूँ जब ये सोचता हूँ
मैं तेरे बग़ैर जी रहा हूँ।

#हो जुदाई का सबब कुछ भी मगर,
हम उसे अपनी खता कहते हैं,
वो तो साँसों में बसी है मेरे,
जाने क्यों लोग मुझसे जुदा कहते हैं।

#हर एक बात पर वक़्त का तकाजा हुआ, 
हर एक याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ, 
सुना करते थे ग़ज़लों में जुदाई की बातें, 
खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ।

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%20(1)

Judai Shayari in Hindi

#यह हम ही जानते हैं जुदाई के मोड़ पर,
इस दिल का जो भी हाल तुझे देख कर हुआ।

#याद में तेरी आहें भरता है कोई,
हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई.
मौत सच्चाई है एक रोज आनी है,
लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज़ मरता है कोई।

#उनके ख्यालों ने कभी हमें खोने नहीं दिया,
जुदाई के दर्द ने हमें खामोश होने नहीं दिया,
आँखे तो आज भी उनके इंतज़ार में रोती हैं,
मगर उनकी मुस्कुराहट ने हमें रोने नहीं दिया।

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%20(2)

Judai Shayari in Hindi 2 Lines

#सफर-ए-मोहब्बत अब खत्म ही समझिए साहब,
उनके रवैये से अब जुदाई की महक आने लगी है।

#सर्द रातों में सताती है जुदाई तेरी,
आग बुझती नहीं सीने में लगाई तेरी,
तू तो कहता था बिछड़ के सुकून पा लेंगे,
फिर क्यों रोती है मेरे दर पे तन्हाई तेरी।

#उसकी जुदाई में आज यादें तड़पाती हैं,
याद में उसकी अब तो रातें गुजर जाती हैं,
कभी नींद नहीं आती है आँखों में,
तो कभी नींद से आँखें ही मुकर जाती हैं।

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%20(3)

Judai Shayari in Hindi For Girlfriend

#इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए,
तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है।

#आपकी आहट दिल को बेकरार करती है,
नज़र तलाश आपको बार-बार करती है,
गिला नहीं जो हम हैं इतने दूर आपसे,
हमारी तो जुदाई भी आपसे प्यार करती है।

#किसी से जुदा होना इतना आसान होता तो,
रूह को जिस्म से लेने फ़रिश्ते नहीं आते।

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%20(4)

Judai Shayari Status

#हर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाज़ा हुआ,
हर याद पर दिल का दर्द ताज़ा हुआ।

#लम्हे जुदाई को बेकरार करते हैं,
हालत मेरे मुझे लाचार करते हैं,
आँखे मेरी पढ़ लो कभी,हम खुद 
कैसे कहे की आपसे प्यार करते हैं।

#जिसकी आँखों में कटी थी सदियाँ,
उसने सदियों की जुदाई दी है।

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%20(5)

Dard e Judai Shayari in Hindi

#वो हमसफर था मगर उससे हमनवाई न थी,
कि धूप छाँव का आलम रहा जुदाई न थी।

#इन दूरियों को जुदाई मत कहना,
इन खामोशियों को रुसवाई मत कहना ,
हर मोड़ पर याद करेंगे आपको,
ज़िन्दगी में साथ नहीं दिया तो बेवफाई मत कहना।

#कह के आ गए उनसे कि जी लेंगे तुम्हारी बिन,
उनके जुदा होते ही जान पे बन आई है।

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%20(6)

Love Judai Shayari in Hindi

#दूर है उनसे मगर
ज़िंदा है क्यूंकि
आ गए वो अगर।

#काश यह जालिम जुदाई न होती,
ऐ खुदा तूने यह चीज़ बनायीं न होती,
न हम उनसे मिलते न प्यार होता,
ज़िन्दगी जो अपनी थी वो परायी न होती।

#आज किसी की मदद की
तो तुम्हारे दिए घावों पे
थोड़ा-सा मरहम लग गया।

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%20(7)

बिछड़ने पर शायरी

#एक पे एक तोहफा मुफ्त था
जुदाईयोँ पे बेवफाई मिलेगी
ये कहां मालूम था।

#अकेला महसूस करो जब तन्हाई में,
याद मेरी आये जब जुदाई में,
मैं तुम्हारे पास हूँ हर पल,
जब चाहे देख लेना अपनी परछाई में।

#तेरे जाने के बाद सनम मेरे,
सोचता हूँ के कैसे जिऊंगा मैं,
तुझसे किया है इसी लिए वादा,
ये जुदाई का ज़हर भी पिऊंगा मैं।

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%20(8)

बिछडना स्टेटस इन हिंदी

#अब बुझा दो ये सिसकते हुए यादों के चिराग,
इनसे कब हिज्र कि रातों में उजाला होगा।

#बहुत मुश्किल लगता है उस से दूर रहना,
जुदाई के सफ़र को कम कर दे,
जितना दूर चले गए वो मुझ से,
उतना करीब कर दे,
नहीं लिखा अगर नसीब में उनका नाम,
तो ख़तम ये जिंदगी और मुझे फ़ना कर दे।

#थी वस्ल में भी फ़िक्र-ए-जुदाई तमाम शब,
वो आए तो भी नींद न आई तमाम शब।

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%20(9)

Best Friend Judai Shayari in Hindi

#किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ।

#कोशिश तो होती है के,
तेरी हर ख्वाइश पूरी करूँ,
पर डर लगता है के
तू ख्वाइश में मुझसे जुदाई न मांग ले।

#आओ किसी रोज मुझे टूट के बिखरता देखो,
मेरी रगों में ज़हर जुदाई का उतरता देखो,
किस किस अदा से तुझे मागा है खुदा से,
आओ कभी मुझे सजदो में सिसकता देखो।

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%20(10)

Sad Judai Shayari in Hindi

#बदन में जैसे लहू ताज़ियाना हो गया है
उसे गले से लगाए ज़माना हो गया है।

#ये कैसी जुदाई है आँख मेरी भर आई है,
सावन की हर एक बरसती बूंद में तेरी ही परछाईं है,
इस हसीन मौसम में फिर क्यों ये जुदाई है।

#इंसान कहाँ मरता है औरों का मारा हुआ,
इंसान को खुद उसकी तन्हाई मार देती है,
यूँ तो जी भी सकता है यह यार की जुदाई में,
मगर इसको तो यहाँ जग हँसाई मार देती है।

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%20(11)

Dosti me Judai Shayari in Hindi

#ये ठीक है नहीं मरता कोई जुदाई में
ख़ुदा किसी को किसी से मगर जुदा न करे।

#महसूस हो रहा है कि मैं ख़ुद सफ़र में हूँ
जिस दिन से रेल पर मैं तुझे छोड़ने गया।

#ऐ चाँद चला जा क्यो आया है मेरी चौखट पे
छोड़ गया वो सख्स जिसके धोखे में हम तुझे देखते थे।

Judai%20Shayari%20in%20Hindi%20(12)

Friend Judai Shayari in Hindi

#कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है
जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है।

#तुम नहीं पास कोई पास नहीं
अब मुझे ज़िंदगी की आस नहीं।

#चूँ शम-ए-सोज़ाँ चूँ ज़र्रा हैराँ ज़े मेहर-ए-आँ-मह बगश्तम आख़िर
न नींद नैनाँ न अंग चैनाँ न आप आवे न भेजे पतियाँ।

Also Read:

Saree Shayari in Hindi

Jumma Mubarak Shayari in Hindi

Dhanteras Shayari in Hindi

Attitude Shayari For Boys in Hindi

Sharabi Shayari in Hindi

Mata Rani Shayari in Hindi

Conclusion

हम उम्मीद करते है की आपको हमारी Judai Shayari, Judai Shayari in Hindi, Judai Shayari in Hindi For Girlfriend, बिछड़ने पर शायरी और Love Judai Shayari in Hindi का कलेक्शन पसंद आया होगा जिसे आपको पढ़ कर जरूर अच्छा लगा होगा अगर आप चाहे तो अपने किसी फ्रेंडस, गर्लफ्रेंड या किसी फॅमिली मेंबर्स के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते है।

wowhindi
wowhindihttp://wowhindi.in
Hello friends, Welcome to WowHindi.com! Here you can explore News on Trending Topics, Shayari, Quotes, Net Worth of Celebrities, and more.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles