[100+ BEST] Maa Shayari in Hindi – माँ शायरी स्टेटस

फ्रेंड्स अगर आप माँ शायरी की तलाश में है तो आप बिल्कुल सही जगह आये है आज हमने माँ शायरी लिख कर जीवन में माँ की अहमियत साझा करने की कोशिश की है माँ शायरी को पढ़ कर आपको बहुत अच्छा लगा होगा तो आप अपने दोस्तों, साथी, फॅमिली मेंबर्स और परिजनो के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत आसानी से डाउनलोड करके शेयर कर सकते है।

माँ शब्द में ही भगवान का वास होता है कहते है भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया है दुनिया का हर एक इंसान की सबसे पहले गुरु, सबसे पहले दोस्त, सबसे पहले गाइडलाइन्स माँ होती है क्योकि हम इस दुनिया में जन्म माँ के बदौलत ही लेते है एक बच्चे को उसकी माँ से जाय्दा कोई दूसरा स्नेह, प्यार, लाड और ममता दे ही नहीं सकता माँ अपने बच्चे को निस्वार्थ प्यार करती है और वह अमूल्य होता है जिसका कोई मूल्य नहीं होता माँ तो वो अनमोल रतन है जिसकी कीमत को हम कभी भी भरपाई नहीं कर पायेंगे इसलिए हमे अपने जीवन में माता – पिता की कदर और इज़्जत करनी चाहिए।

Maa Shayari in Hindi 1 1

Maa Shayari

#मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है..!!

#मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा
झुक कर करू तेरा सजदा
तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए
ना कर कभी मुझे माँ से जुदा..!!

#रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(2)

Maa Shayari in Hindi

#मां तेरे एहसास की खुशबू हमेशा ताजा रहती है,
तेरी रहमत की बारिश से मुरादें भीग जाती है..!!

#कहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता है,
जब घर जाता हूं तो माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है..!!

#हजारो गम है जिन्दगी में,
फिर माँ मुस्कराती है,
तो हर गम भूल जाता हू..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(3)

Maa Shayari in Hindi 2 Line

#बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है,
बिन कहे जो गलती माफ़ कर दे वो माँ है..!!

#पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
बस इक औलाद के सितम से माँ टूट जाती है..!!

#न तेरे हिस्से आयी न मेरे हिस्से आयी,
माँ जिसके जीवन में आयी उसने जन्नत पायी..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(4)

माँ के लिए दुआ शायरी

#चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है..!!

#सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ..!!

#ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(5)

माँ की याद में शायरी

#बद्दुआ संतान को इक माँ कभी देती नहीं,
धूप से छाले मिले जो छाँव बैठी है सहेज..!!

#जब-जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गये चारों धाम..!!

#तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फलक,
मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(6)

Maa Shayari in Hindi Sad

#वो डांट डांट कर खाना खिलाना याद आता है,
मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है..!!

#किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई..!!

#सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(7)

Maa Par Shayari in Hindi

#भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है..!!

#उसको जब भी देखता हूँ मेरी मन्नत पूरी हो जाती है
उसमे, उससे, उसपर, ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है..!!

#लोगों ने अक्सर मुझ से पूछा की भाई तुमने
जन्नत देखी है क्या मेने भी मुस्कुरा कर जबाब
दिया की कभी तुमने घर में अपनी माँ देखी है..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(8)

Miss U Maa Shayari in Hindi

#चाँद सिक्के जब माँ ने मेरे सर से उतारे
दुनिया जहान की दौलत फीकी पद गई..!!

#दुनिया भाग रही है जन्नत पाने को
कोई बातये उन्हें माँ घर पर ही है..!!

#अपने माँ बाप की गुलामी करने वाला इंसान
दुनिया का सबसे बड़ा बादशाह होता है..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(9)

Maa Beti Shayari in Hindi

#मुझे मौत से इतना दर नहीं लगता जितना दर
मुझे माँ के बिना इस दुनिया में लगता है..!!

#किसी भी ​मुश्किल का अब किसी को
हल नहीं मिलता ​शायद अब घर से कोई
माँ के पैर छूकर नहीं निकलता..!!

#हम इस दुनिया में मां की बदौलत से ही आते हैं और माँ ही है,
जो हमें अपनी सबसे पहली भाषा मातृभाषा सिखाते हैं..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(10)

Maa Shayari in Hindi Image

#मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता,
अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता..!!

#जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ..!!

#भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,
बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(11)

Shayari For Maa in Hindi

#बच्चे फ़रेब खा के चटाई पे सो गए,
इक माँ उबालती रही पत्थर तमाम रात..!!

#एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दर्द हमें पैदा,
करते वक़्त सेहती है तभी तो हर बच्चे के दिल में उसकी,
माँ ही रहती है मेरी जान मेरी माँ..!!

#कल माँ की गोद में, आज मौत की आग़ोश में,
हम को दुनिया में ये दो वक़्त बड़े सुहाने से मिले..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(12)

Maa Ke Upar Shayari in Hindi

#बहुत बेचैन हो जाता है जब कभी दिल मेरा,
मैं अपने पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ..!!

#जब मेरी चिंता बढ़े माँ सपने में आए
हालात बुरे थे मगर अमीर बनाकर रखती थी,
हम गरीब थे, ये बस हमारी माँ जानती थी..!!

#मां की दुआएं साथ चलती है
मुझे मालूम है मां की दुआएं साथ चलती हैं,
सफ़र की मुश्किलों को हाथ मलते मैंने देखा है..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(13)

Maa Love Shayari in Hindi

#ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते है,
जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है..!!

#रोटी वो आधी खाती हे मगर
अपने बच्चो को पूरा खिलाती हे
चाहे मेरी माँ हो या तुम्हारी
दोस्तों माँ सबकी ऐसी ही होती हे..!!

#दुनिया में दर्द देने वाले तो, हजारों मिलते हे मगर
हर दर्द के समय साथ देने वाली माँ, सिर्फ एक माँ ही हे..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(14)

Shayari in Hindi For Maa

#जो बना दे सारे बिगड़े काम
माँ के चारण में होते चारो धाम..!!

#माँ जब भी दुआए मेरे नाम करती हे
रास्ते की ठोकरे मुझे सलाम करती हे..!!

#सख्त राहो में भी आसान सफर लगता है
ये मेरी माँ की दुवाओ का असर लगता है..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(15)

Shayari Of Maa

#घर किसी का भी क्यों न हो
माँ के बिना अधूरा ही लगता ही..!!

#मजिल दूर और सफल बहुत है
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन माँ की दुआओ मे असर बहुत है..!!

#मांगू रब से यही दुआ
कि हर जन्म बस यही मां मिले
तेरी गोद में ही मुझे खुशियां बेशुमार मिले..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(16)

माँ पर शायरी हिंदी में इमेज

#घर मकान के दंगल में शामिल हो जाती है
फिर मां बनते ही वो अमर हो जाती है..!!

#इस दुनिया में मां जैसा मुझे
कोई और ना नजर आए
मां की दुआओ का असर खुदा तक जाए..!!

#भगवान हर जगह नही हो सकते
इसलिए उसने माँ बनायी..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(17)

Maa Shayari Status in Hindi

#तेरे दामन मे सितारे है तो होगे ऐ फलक
मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी..!!

#वो लिखा के लाई है किस्मत मे जागना
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र मे है..!!

#तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(18)

Maa Ke Liye Shayari Status in Hindi

#बच्चे को जब चोट लगती है तब माँ रोती है
ऐसा प्यार किसी और रिश्ते मे कहा होता है..!!

#इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है..!!

#वो लिखा के लायी है किस्मत मे जागना
माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र मे है..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(19)

Maa Quotes in Hindi

#बलाएं आकर भी मेरी चौखट से लौट जाती हैं,
मेरी माँ की दुआएं भी कितना असर रखती हैं..!!

#किसी भी ​मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
​शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता..!!

#माँ है तो फिर सब कुछ है इस जहाँ में,
कौन कहता है यहाँ जन्नत नहीं मिलती..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(20)

Maa Shayari in Hindi Text

#खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,
जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी..!!

#जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ..!!

#मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले,
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(21)

Maa Shayari Sms in Hindi

#वो तो असर है मां की दुआओं में
वरना इतना सुकून कहां था इन हवाओं में..!!

#माँ की तरह कोई और ख्याल रख पाए
ये बस ख्याल ही हो सकता है..!!

#बूढ़े हो जाते है माँ बाप औलाद की खुशियों की फ़िक्र में
औलाद समझती है असर उम्र का है..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(22)

गुरु माँ शायरी

#बेसन की रोटी पर, खट्टी चटनी सी माँ
याद आती है चौका, बासन, चिमटा, फूंकनी जैसी माँ..!!

#जब भी देखा मेरे किरदार पे धब्बा कोई,
देर तक बैठ के तन्हाई में रोया कोई
“मेरी माँ”..!!

#यूं ही नहीं गूंजती किलकारियां‬ घर आँगन‬ के कोने में,
जान ‎हथेली‬ पर रखनी‪ पड़ती है “माँ” को “‪माँ‬” होने में..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(23)

Best Maa Shayari in Hindi Images

#खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,
जब मैंने मुस्कुराती हुई माँ देखी..!!

#खाने की चीज़ें माँ ने जो भेजी हैं गाँव से,
बासी भी हो गई हैं, तो लज़्ज़त वही रही..!!

#ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं,
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(24)

Maa Shayari in Hindi Latest

#कदम जब चूमले मंज़िल तो जज़्बा मुस्कुराता है,
दुआ लेकर चलो माँ की तो रस्ता मुस्कुराता है..!!

#ये ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता,
मैं जब तक घर न लौटूं, मेरी माँ सज़दे में रहती है..!!

#माँ के आगे यूँ ही कभी खुल कर नहीं रोना,
जहाँ बुनियाद हो, इतनी नमी अच्छी नहीं होती..!!

Maa%20Shayari%20in%20Hindi%20(25)

Best Shayari in Hindi On Maa

#ऐ अँधेरे! देख ले मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया..!!

#अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कु्छ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआएं भी साथ चलती है..!!

#रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और तड़पती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आती है तो याद आती है माँ..!!

Also Read:

Gandhi Jayanti Shayari in Hindi

Mata Rani Shayari in Hindi

Dhanteras Shayari in Hindi

Black Suit Shayari in Hindi

Navaratri Shayari in Hindi

Conclusion

आशा करते है आपको माँ शायरी, Maa Shayari in Hindi, Maa Shayari in Hindi 2 Line, माँ के लिए दुआ शायरी, माँ की याद में शायरी और Maa Par Shayari in Hindi आपको पढ़ कर अच्छा लगा होगा और अगर आप अपना विचार या सुझाव चाहे तो कमेंट बॉक्स में लिख कर बता सकते है।

wowhindi
wowhindihttp://wowhindi.in
Hello friends, Welcome to WowHindi.com! Here you can explore News on Trending Topics, Shayari, Quotes, Net Worth of Celebrities, and more.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles