Best 120+ Makar Sankranti Shayari 2023 | मकर संक्रांति की शायरी

आज इस लेख में हम मकर संक्रांति शायरी का कलेक्शन लेकर आये है जिसे आप अपनों को शुभकामनाये देने के लिए बस एक क्लिक पर डाउनलोड कर सोशल मीडिया के माध्यम से Makar Sankranti की बधाई दे सकते है।

मकर संक्रांति एक लोकप्रिय हिंदू त्योहार है जो सूर्य की छह महीने की उत्तर दिशा की यात्रा की शुरुआत का जश्न मनाता है। मकर संक्रांति को भारत और नेपाल में बड़े धूम धाम के साथ मनाया जाता है। यह आमतौर पर 14 जनवरी को पड़ता है और यह लोगों के लिए पतंग उड़ाने, नए लोगों से मिलने और विशेष मिठाई खाने जैसी गतिविधियों का आनंद लेने का समय होता है।

Makar Sankranti Shayari in Hindi 1

Makar Sankranti Shayari In Hindi

तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएँ,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है मकर संक्रांति पर हमारी शुभकामना..!!

आपको और आपके पूरे परिवार को,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

Makar%20Sankranti%20Shayari%20in%20Hindi%20(2)

Happy Makar Sankranti Shayari In Hindi

उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

सपनों को लेकर मन में,
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग..!!

मंदिर में बजने लगी है घंटियाँ,
और सजने लगी है आरती की थाली,
सूर्य की रोशन किरणों के साथ,
अब तो सुनाई देती है एक ही बोली,
मकरसंक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए..!!

Makar%20Sankranti%20Shayari%20in%20Hindi%20(3)

Happy Makar Sankranti Shayari In Hindi

सुंदर कर्म शुभ पर्व,
हर पल सुख और हर दिन शान्ति,
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति..!!

मीठे गुड में मिल गए तिल,
उडी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आप सबके लिए लाये मकर संक्रांति..!!

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छु लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाईया आसमान की..!!

Makar%20Sankranti%20Shayari%20in%20Hindi%20(4)

Makar Sankranti Shayari In Hindi Image

मीठी बोली मीठी जुबान,
मकरसंक्रांति का है ये ही पैगाम..!!

गुड़ और तिल की मिठास आसमां में कुलांचें,
भरती पतंगों की आस इस संक्रांति आपके,
जीवन में ऐसा ही हो उल्लास..!!

पग पग सुनहरे फूल खिलें,
कभी भी न हो काँटों का सामना,
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशी से भरी रहे,
ये ही है हमारी मनोकामना..!!

Makar%20Sankranti%20Shayari%20in%20Hindi%20(5)

Makar Sankranti Shayari In Hindi Status

आप पर सूर्य देवता के आशीर्वाद की,
कृपा बनी रहे और आपका जीवन,
खुशी की अनन्त सूर्य किरणों से भर जाए..!!

त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्योहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुढ़ में तिल,
पतंगन संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी मकर संक्रांति..!!

तन में मस्ती मन में उमंग चलो सारे,
एक संग आज उड़ायें आकाश,
में पतंग उछाले हवा में संक्रांति के रंग..!!

Makar%20Sankranti%20Shayari%20in%20Hindi%20(6)

Makar Sankranti Shayari In Hindi For Girlfriend

पतंग सी हैं जिंदगी कहाँ तक जाएगी,
रात हो या उम्र एक ना एक दिन कट ही जाएगी..!!

इससे पहले की संक्रांति की शाम हो जाये,
मेरा सन्देश ओंरों की तरह आम हो जाये,
और सभी मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं..!!

मंदिर की घंटी पूजा की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की हरियाली,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार..!!

Makar%20Sankranti%20Shayari%20in%20Hindi%20(7)

Makar Sankranti Shayari In Hindi 2023

मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है..!!

पूर्णिमा का चाँद रंगों की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भरे आपकी झोली,
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी,
पतंग वाली मकर संक्रांति..!!

यादें अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही,
बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए..!!

Makar%20Sankranti%20Shayari%20in%20Hindi%20(8)

Makar Sankranti Shayari In Hindi Text

एक ही समानता है पतंग औऱ जिन्दगी मॆं,
ऊँचाई में हो तब तक ही वाह-वाह होती हैं..!!

सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे,
हैप्पी मकर संक्रांति 2023..!!

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांत का त्यौहार..!!

Makar%20Sankranti%20Shayari%20in%20Hindi%20(9)

मकर संक्रांति पर शायरी 2023

मीठे गुड में मिल गये तिल उडी पतंग और खिल गये दिल,
हर दिन सुख और हर पल शांति मुबारक हो आपको ये मकरसंक्रांति..!!

टिल हम हैं और गुड आप,
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुवात,
आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद..!!

दिल को धडकन से पहले दोस्तों को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले ख़ुशी को गम से पहले,
आपको कुछ दिन पहले मकर सक्रांति की,
शुभकामनाएं सबसे पहले..!!

Makar%20Sankranti%20Shayari%20in%20Hindi%20(10)

Makar Sankranti Image

पतंग की तरह आकाश में बुलंदी पाएँ,
मकर संक्रांति की आपको ढेरों शुभकामनाएँ..!!

तन में मस्ती मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मीठापन,
होकर साथ हम उड़ाएं पतंग,
और भर दें आकाश में अपने रंग..!!

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं,
देने वाला हजार खुशियां दे आपको,
मकर संक्रांति की आपको हार्दिक शुभकामनायें..!!

Makar%20Sankranti%20Shayari%20in%20Hindi%20(11)

मकर संक्रांति के लिए शायरी

मकर संक्रांति के दिन आपके जीवन का अंधेरा छट जाये,
एवं ज्ञान और प्रकाश से आपका जीवन उज्जवल हो जाए..!!

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो पतंगों का त्योहार..!!

बाजरे की रोटी निम्बू का आचार,
सूरज की किरणें चाँद की चांदनी,
और अपनों का प्यार हर जीवन हो खुशहाल,
मुबारक हो मकर संक्रान्ति का त्योहार..!!

Makar%20Sankranti%20Shayari%20in%20Hindi%20(12)

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं शायरी

कागज अपनी किस्मत से उड़ता है,
लेकिन पतंग अपनी क़ाबिलियत से,
इसलिए क़िस्मत साथ दे ना दे,
क़ाबिलियत जरूर साथ देती है..!!

जैसे सूर्योदय के होते ही अंधकार दूर हो जाता है,
वैसे ही मन की प्रसन्नता से सारी बाधाएँ शांत हो जाती हैं,
सभी को मकर संक्राँति की हार्दिक शुभकामनाएँ..!!

मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है..!!

Makar%20Sankranti%20Shayari%20in%20Hindi%20(13)

मकर संक्रांति की शायरी

बचपन में वो धूम मचाना मौज मनाना,
यारों के साथ पतंगे उड़ाना,
बहुत सही था यार वो ज़माना,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें..!!

दिल में है छायी मस्ती,
मन में भरी है उमंग,
उड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगी,
आसमान में छाया मकर संक्रांति का रंग..!!

मंदिर की घंटी पूजा की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की हरियाली,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार..!!

Makar%20Sankranti%20Shayari%20in%20Hindi%20(14)

Makar Sankranti 2023 Shayari In Hindi

हर पतंग जानती है,
अंत में कचरे मे जाना है,
लेकिन उसके पहले हमें,
आसमान छूकर दिखाना है,
बस ज़िंदगी भी यही चाहती है..!!

नीले- नीले आसमां में,
उड़ती रंग बिरंगी पतंगे,
जैसे नीले-नीले सागर में,
तैरती रंग बिरंगी मछलियाँ,
मस्त मानेगा संक्रांति का त्यौहार,
जब साथ होंगे मौहल्ले के यार..!!

फसलें हरी थी अब सुनहरी होने को चली,
हवा थी बहुत सर्द अब कुछ गुनगुनी सी चली,
मैंने सोचा काम बहुत हुआ यादें गुनगुनाने चली,
मकर संक्रांति है दोस्त तिल-गुड की मिठास बहने चली..!!

Makar%20Sankranti%20Shayari%20in%20Hindi%20(15)

Makar Sankranti Wishes In Hindi Shayari

मुंगफली की खुश्बु और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योंहार..!!

सपनों को लेकर मन में,
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग..!!

गुल को गुलशन मुबारक हो,
चाँद को चांदनी मुबारक हो,
शायर को शायरी मुबारक हो,
और हमारी तरफ से आप को,
मकर संक्रांति का पर्व मुबारक..!!

Makar%20Sankranti%20Shayari%20in%20Hindi%20(16)

मकर संक्रांति की शायरी फोटो

सपनों को लेकर मन में,
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग..!!

बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज दुबे बिन रात नहीं होती,
अब ऐसी आदत हो गई है की,
आपको विश किये बिन किसी,
त्योहार की शुरुवात नहीं होती..!!

मीठे गुड़ में मिल गये तिल,
उडी पतंग और खिल गये दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
सबके लिए ऐसी हो मकर संक्रांति..!!

Also Read:

Happy Pongal 2023 Wishes: Images

Happy New Year Wishes 2023, Quotes

Best Eid-Milad-Un-Nabi Shayari in Hindi

Conclusion

आशा करता हु की आपको Makar Sankranti Shayari In Hindi और Happy Makar Sankranti Shayari In Hindi का कलेक्शन पसंद आया होगा। अगर आपका कोई स्जेस्शन या प्रस्ताव है तो हमे टिप्पड़ी करे।

wowhindi
wowhindihttp://wowhindi.in
Hello friends, Welcome to WowHindi.com! Here you can explore News on Trending Topics, Shayari, Quotes, Net Worth of Celebrities, and more.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles