130+ Best Mausam Shayari in Hindi – मौसम शायरी स्टेटस

हाय दोस्तों, आज इस लेख में हम मौसम शायरी से रिलेटेड शायरी साझा किये है, जिसे आपको पढ़ कर जरूर अच्छा लगेगा आप चाहे तो मौसम शायरी इन हिंदी को अपने दोस्तों, साथी, या फॅमिली मेंबर्स के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर कर सकते है।

Mausam%20Shayari%20in%20Hindi%20(1)

Mausam Shayari

कम से कम अपनी जुल्फे तो बाँध लिया करो,
कमबख्त. बेवजह मौसम बदल दिया करते हैं..!!

तपिश और बढ़ गई इन चंद बूंदों के बाद,
काले स्याह बादल ने भी बस यूँ ही बहलाया मुझे..!!

मौसम का मिजाज समझ में नही आता है,
यह भी इंसानों की तरह बेवफा हो जाता है..!!

Mausam%20Shayari%20in%20Hindi%20(2)

Mausam Shayari in Hindi

बरसती बारिशों से बस इतना ही कहना है,
के इस तरह का मौसम मेरे अंदर भी रहता है..!!

बेईमान मौसम से पूछो कुछ हरकत कर रहा है बताता नहीं,
क्या ये मेरे हमसफर से डर रहा है..!!

बलखाने दे अपनी जुल्फों को हवाओं में,
जूड़े बांधकर तू मौसम को परेशां न कर..!!

Mausam%20Shayari%20in%20Hindi%20(3)

Shayari On Weather

मौसम गए सुकून गया ज़िन्दगी गई,
दीवानगी की आग में क्या-क्या गया न पूछ..!!

मौसम की मिसाल दूँ या तुम्हारी,
कोई पूछ बैठा है बदलना किसको कहते हैं..!!

उस को भला कोई कैसे गुलाब दे,
जिसके आने से बारिश का मौसम और गुलाबी हो जाता है..!!

Mausam%20Shayari%20in%20Hindi%20(4)

Shayari On Weather in Hindi

जब बेवफाई का मौसम आता है,
बात करने का लहजा बदल जाता है..!!

तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे,
मैं शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे..!!

कुछ तो मौसम-ए-हवा भी सर्द थी कुछ था तेरा ख्याल भी,
दिल को खुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी..!!

Mausam%20Shayari%20in%20Hindi%20(5)

Shayari Ka Mausam

आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो,
मौसम हसीन है लेकिन तुम जैसा नहीं..!!

आज मौसम कितना खुश गंवार हो गया,
ख़त्म सभी का इंतज़ार हो गया,
बारिश की बूंदे गिरी इस तरह से लगा,
जैसे आसमान को ज़मीन से प्यार हो गया..!!

कुछ दर्द कुछ नमी कुछ बातें जुदाई की,
गुजर गया ख्यालों से तेरी याद का मौसम..!!

Mausam%20Shayari%20in%20Hindi%20(6)

Mausam Shayari Hindi

उसे छुआ तो दिसम्बर में प्यास लगने लगी,
कि उसके ज़िस्म का मौसम तो जून जैसा है..!!

साहिल रेत समंदर लहरें बस्ती जंगल सहरा दरिया,
खुशबू मौसम फूल दरीचे बादल सूरज चाँद सितारे,
आज ये सब कुछ नाम तुम्हारे..!!

जो अपनी औलाद से बढ़ कर समझे पौधों-पेड़ों को,
आने वाले मौसम में इस बाग़ को ऐसा माली दे..!!

Mausam%20Shayari%20in%20Hindi%20(7)

Suhana Mausam Shayari in Hindi

मौसम मौसम फैल रही है ख़ुश्बू,
दूर से तुझ को आता देख रहा हूँ..!!

ये सुहाना मौसम ये हल्की हवायें फरवरी आ रही हैं,
बोलो पट रहे हो तुम या हम किसी और को पटाये..!!

फ़ैसले के लिए एक पल था बहुत,
एक मौसम गया सोचते सोचते..!!

Mausam%20Shayari%20in%20Hindi%20(8)

Barish Mausam Shayari in Hindi

जब तुम यूँ मुस्कुराते हुए आते हो,
तो संग मौसम बाहर का लाते हो..!!

दिन छोटे और रातें लम्बी हो चली है,
मौसम ने यादों का वक्त बढा दिया..!!

हँसाना नहीं बस रुलाना जनता है हाय,
ये गर्मी का मौसम बस जलाना जानता है..!!

Mausam%20Shayari%20in%20Hindi%20(9)

Mausam Shayari in Urdu

पतझड़ में सिर्फ पत्ते गिरते हैं नज़रों,
से गिरने का कोई मौसम नहीं होता..!!

मौसम की मिसाल दूँ या नाम लूँ तुम्हारा,
कोई पूछ बैठा है बदलना किसको कहते हैं..!!

तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे,
मैं शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे..!!

Mausam%20Shayari%20in%20Hindi%20(10)

Shayari On Rainy Weather in Hindi

अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना,
लौट कर फूलो में वापस नहीं आती खुशबू..!!

ये बारिश की बूंदे जब,
तेरी जुल्फो को काश यह,
नजरे मेरी कही और होती..!!

दिन छोटे और रातें लम्बी हो चली है,
मौसम ने यादों का वक्त बढा दिया..!!

Mausam%20Shayari%20in%20Hindi%20(11)

Mausam Par Shayari in Hindi

खूब हौसला बढाया आँधियों ने धूल का,
मगर दो बूॅद बारिश ने औकात बता दी..!!

बारिश आई थी बादल गरजे थे,
हर जगह उनके फिजा ए मौसम महकाने के चर्च थे,
पर एक हम ही नजारों का मजा न ले पाए,
यहाँ जो तेरे इम्ताहानो से निकल जाने को तरसे थे..!!

जालिम ये मौसम तुम्हारी याद दिला देता,
जाने-अनजाने में मुझे रुला देता..!!

Mausam%20Shayari%20in%20Hindi%20(12)

Mausam Ki Shayari in Hindi

यह तूफाँ से सीखा है या मौसम से,
जो अपना तेवर रोज बदलता है..!!

मुझे फ़ुरसत ही कहाँ मौसम सुहाना देखूं,
मैं तेरी याद से निकलूं तो ज़माना देखूं..!!

तेरे इंतजार का मजा ही कुछ और है,
अरे उसके आगे तो तेरे इस मौसम का,
मजा भी कमजोर है..!!

Mausam%20Shayari%20in%20Hindi%20(13)

Mausam Shayari Image

बारिश का मौसम और तुम्हारी याद,
चलो फिर से मिले एक कप चाय के साथ..!!

बालकनी से बाहर आकर कर देखो ये जानेजाना,
मौसम तुम से मेरे दिल की बात कहने आया है..!!

कम से कम अपनी जुल्फे तो बाँध लिया करो,
कमबख्त बेवजह मौसम बदल दिया करते हैं..!!

Mausam%20Shayari%20in%20Hindi%20(14)

Romantic Mausam Shayari in Hindi

तब्दीली जब आती है मौसम की अदाओं में,
किसी का यूँ बदल जाना बहुत ही याद आता है..!!

ये हंसी मौसम ये नज़ारे ये बारिश ये हवाएं,
लगता है मोहब्बत ने फ़िर किसी का साथ दिया है..!!

इनपे कभी मौसम का असर क्यों नहीं होता,
रद्द क्यों तेरी यादों की उड़ाने नहीं होती..!!

Mausam%20Shayari%20in%20Hindi%20(15)

Best Shayari On Mausam

खुद भी रोता है मुझे भी रुला के जाता है,
ये बारिश का मौसम उसकी याद दिला के जाता है..!!

आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो,
मौसम हसीन है लेकिन तुम जैसा नहीं..!!

शहर देखकर ही अब हवा चला करती है,
अब इंसान की तरह होशियार मौसम होते हैं..!!

Mausam%20Shayari%20in%20Hindi%20(16)

मौसम शायरी हिंदी में

तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे,
मैं शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे..!!

मौसम ए इश्क़ है ये जरा खुश्क हो जायेगा,
ना उलझिये हमसे जनाब वर्ना इश्क हो जायेगा..!!

नीचे गिरे पत्ते भी सुख जाया करते है,
सर्दी के मौसम में जोड़े भी रूठ जाया करते है..!!

Mausam%20Shayari%20in%20Hindi%20(17)

Mausam Ki Shayari Hindi Main

आती जाती है जा-ब-जा बदली,
साक़िया जल्द आ हवा बदली..!!

मौसम का खुमार ऐसा है,
कि दिल बस यही कहे जाये,
एक कप चाय के साथ,
एक प्लेट पकोड़े हो जाये..!!

मौसम ने ली कुछ ऐसी अगड़ाई है,
कि मोहब्बत भरी शामें आई है..!!

Also Read:

Best Cricket Shayari in Hindi

Best Dushmani Shayari in Hindi

Best Udasi Shayari in Hindi

Best Gulzar Shayari in Hindi

Cute, Hurt, and Sad Sorry Shayari in Hindi

Mood Off Shayari in Hindi

Conclusion

हम उम्मीद करते है की आपको Mausam Shayari, Mausam Shayari in Hindi, Shayari On Weather, और Barish Mausam Shayari in Hindi अच्छी लगी होगी, आप चाहे तो अपने विचार को कमेंट बॉक्स के माध्यम से लिख कर हमारे सामने प्रस्तुत कर सकते है।

wowhindi
wowhindihttp://wowhindi.in
Hello friends, Welcome to WowHindi.com! Here you can explore News on Trending Topics, Shayari, Quotes, Net Worth of Celebrities, and more.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles