120+ Mehndi Shayari in Hindi – मेहंदी स्टेटस इन हिंदी

आज इस लेख में हमने मेहंदी शायरी का वर्णन किया हुआ है और आपको आपकी पसंदिता Mehndi Shayari in Hindi यही पर मिल जाएगी आपको कही और जाने की कोई जरुरत नहीं क्योकि आज हमने मेहंदी शायरी से रिलेटेड पोस्ट साझा किया है जिसे आपको पढ़ कर जरूर अच्छा लगेगा।

मेहंदी को आमतौर पर महिलाये उपयोग करती है इसे अवसवरो पर लगाना बड़ा शुभ माना जाता है महिलाये इसे शादी विवाह और त्योहार पर अपने हाथो पर आवश्यक रूप से रचाती है मेहंदी प्रत्येक त्योहार पर किसी खाश मतलब के लिए लगायी जाती है कभी सुहाग के लिए तो कभी पति के लम्बी उम्र के कामना के लिए इसे प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है सभी महिलाये अपने प्रेमी या पति के लिए बहुत शौख से अपने हाथो पर मेहंदी रचाती है और यह भी माना जाता है की जिसकी मेहंदी जितनी गहरी रंग लाती है उसका प्यार उतना ही जायदा होता है इसका आमतौर पर तो महिलाये ही प्रयोग करती है परन्तु शादी विवाह जैसे शुभ अवसर पर पुरुष भी लगते है।

Mehndi%20Shayari%20in%20Hindi

Mehndi Shayari

लड़की के हाथों पर जब मेहंदी रचाई जाती हैं
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत बताई जाती हैं..!!

कैसे भूल जाऊ मैं उसको जो चाहता हैं इस कदर
हथेली की मेहंदी में लिखा हैं उसने मेरा नाम छिपाकर..!!

मेहंदी तो हाथों पर लगायी जाती हैं उसका
रंग ना जाने कितने दिलों पर चढ़ता हैं..!!

Mehndi%20Shayari%20in%20Hindi%20(1)

Mehndi Shayari in Hindi

मेहंदी रंग लाती हैं सुख जाने के बाद
मुहब्बत याद आती हैं दूर जाने के बाद..!!

वो जो सर झुकाए बैठे हैं हमारा दिल चुराए
बैठे हैं हमने कहा हमारा दिल लौटा दो वो बोले
हम तो हाथों में मेहंदी लगाये बैठे हैं..!!

उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी
क्यूंकि हमें मालूम था वो बेवफा निकलेगी
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी..!!

Mehndi%20Shayari%20in%20Hindi%20(2)

Mehndi Shayari in Hindi Love

उनके हाथों पे मेहंदी का हम ये फायदा हुआ,
के रातभर उनके चेहरे से जुल्फे हम हटाते रहे..!!

मेहंदी लगाए बैठे हैं कुछ इस अदा से वो,
मुट्ठी में उनकी दे दे कोई दिल निकाल के..!!

तेरे हाथों के मेहंदी का रंग गहरा लाल है,
क्योंकि मेरे इश्क़ का चाहत बेमिसाल है..!!

Mehndi%20Shayari%20in%20Hindi%20(3)

Sawan Ki Mehndi Shayari in Hindi

मेहंदी ने ग़ज़ब दोनों तरफ़ आग लगा दी,
तलवों में उधर और इधर दिल में लगी है..!!

गेसुओं की नाज़ुक डोर में फंसा ले,
मुझे दिल के कहीं एक कोने में छुपा ले,
मुझे हाथों में तेरे बसा दूंगा मेहंदी की खुशबू,
बस शर्त है मुझे अपनी सांसों में समा ले..!!

कुछ और ज़ज़्बातों को बेताब किया उसने,
आज मेहंदी वाले हाथों से आदाब किया उसने..!!

Mehndi%20Shayari%20in%20Hindi%20(4)

Hatho me Mehndi Shayari in Hindi

तू हमेशा रहे मेरे साथ में,
जल्दी मेहंदी रचे मेरे हाथ में..!!

उजली उजली धूप की रंगत भी फ़ीकी पड़ जाती है,
आसमान के हाथों जब शाम की मेहंदी रच जाती है..!!

तूने जो मेहँदी वाले हाथों में मेरे नाम लिखा है,
तुम कहो या न कहो, तुम्हारे दिल का प्यार मुझे दिखा है..!!

Mehndi%20Shayari%20in%20Hindi%20(5)

2 Line Mehndi Shayari in Hindi

मैं तेरे हाथों पर रच जाऊँगा मेहँदी की तरह,
तू मेरा नाम कभी हाथों पर सजा कर तो देख..!!

ज़ुल्फ बिखेरे उसकी मोहब्बत मुझे नुमाइश सी लगती है,
उसके हाथों पे लगी मेहंदी मुझे पराई सी लगती है..!!

हाथों की लकीरों पर बड़ा गुरूर था,
किसी और के नाम की मेहँदी ने तोड़ दिया..!!

Mehndi%20Shayari%20in%20Hindi%20(6)

Mehndi Shayari in Hindi Images

मेरा दिलबर चाहत को साथ लेकर आया है..
मेहंदी जैसा रंग उसका भी निखर आया है..!!

महबूब के दिल पर प्यार की
जैसे बरसात है छाई..
नैनों में कजरा लगाया मैंने
हाथों पर मेहंदी सजाई..!!

रखना ओ मेरे पिया
तुम मुझे तारों की तरह..
मेहंदी का लाल रंग
खिला है फूलों की तरह..!!

Mehndi%20Shayari%20in%20Hindi%20(7)

Mehndi Par Shayari in Hindi

छुपाती रही वो हाथो की मेहंदी सबसे
लगाती थी जब मेहंदी मेरे नाम की..!!

प्यार को मेरे अपने
मेहंदी के रंग जैसा मत समझना..
रंग तो उड़ जाएगा एक दिन
मेरे प्यार को इस कदर मत नापना..!!

माना की सब कुछ पा लूँगा
मैं अपनी ज़िन्दगी में
मगर वो तेरे मेहँदी लगे हाथ
मेरे न हो सके..!!

Mehndi%20Shayari%20in%20Hindi%20(8)

Mehndi Shayari 2 Lines in Hindi

बेरुखी से भरी प्यारी सी वो बाते मेरी
मैंने देखा है उसे याद बोहोत आती थी..!!

लब-ए-नाज़ुक के बोसे लूँ
तो मिस्सी मुँह बनाती है
कफ़-ए-पा को अगर चूमूँ
तो मेहंदी रंग लाती है..!!

मेहंदी के धोके मत रह
ज़ालिम निगाह कर तू
ख़ूँ मेरा दस्त-ओ-पा
से तेरे लिपट रहा है..!!

Mehndi%20Shayari%20in%20Hindi%20(9)

Mehndi Sms Shayari in Hindi

मेहंदी रचाई थी मैने इन हाँथों
में जाने कब वो मेरी लकीर बन गई..!!

तेरे हाथों को चूमती हिना
से जलन है मुझे
इस बद-ज़नी में मेरा रंग इससे
गहरा हो चला है..!!

पूरी मेहंदी भी लगानी नहीं आती अब तक
क्यूँ कर आया तुझे ग़ैरों से लगाना दिल का..!!

Mehndi%20Shayari%20in%20Hindi%20(10)

Mehndi Sad Shayari in Hindi

ऐसे नज़रे चुरा रही थी वो,
अपनी मेहँदी छुपा रही थी वो..!!

कुछ रिश्तें मेहँदी के रंग की तरह होते है
शुरुवात में चटख बाद में
फीके पड़ जाते है..!!

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं..!!

Mehndi Shayari in Hindi 15 2

मेहंदी स्टेटस फोटो

उन्हीं के हाथों की मेहँदी दिलों को भाती है,
जो घर-आँगन में अपने संग खुशियां लाती है..!!

मेहंदी लगाए बैठे हैं कुछ इस अदा से वो,
मुट्ठी में उनकी दे दे कोई दिल निकाल के..!!

अल्लाह-रे नाज़ुकी कि जवाब-ए-सलाम में,
हाथ उस का उठ के रह गया मेहंदी के बोझ से..!!

Mehndi%20Shayari%20in%20Hindi%20(11)

मेहंदी की शुभकामनाएं

चुरा के दिल मेरा मुठ्ठी में छिपाए बैठे है,
और बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे है..!!

करतूतें तो देखियें मेहंदी की,
तेरा नाम क्या लिखी शर्म से लाल हो गई..!!

उजली उजली धूप की रंगत भी फ़ीकी पड़ जाती है
आसमान के हाथों जब शाम की मेहंदी रच जाती है..!!

Mehndi%20Shayari%20in%20Hindi%20(12)

मेहंदी रंग लाती है सूख जाने के बाद शायरी

मेहँदी जब तुम मेरे नाम का लगाती हो
तो क्या इसे तुम अपने सहेलियों को भी दिखती हो..!!

शामिल है मेरा ख़ून-ए-जिगर तेरी हिना में
ये कम हो तो अब ख़ून-ए-वफ़ा साथ लिए जा..!!

उसे शक है हमारी मुहब्बत पर लेकिन
गौर नहीं करती मेहँदी का रंग कितना गहरा निखरा हैं..!!

Mehndi%20Shayari%20in%20Hindi%20(13)

मेहंदी की तारीफ Hindi

मेहंदी लगाए बैठे हैं कुछ इस अदा से वो
मुट्ठी में उनकी दे दे कोई दिल निकाल के..!!

उनके हाथों पे मेहंदी का हम ये फायदा हुआ
के रातभर उनके चेहरे से जुल्फे हम हटाते रहे..!!

हाथों की लकीरों में उनका नाम नहीं
फिर भी हम मेहँदी से लिख लिया करते है..!!

Mehndi%20Shayari%20in%20Hindi%20(14)

Best Mehndi Shayari in Hindi 2022

मेहँदी लगा लो उसके नाम की
जो मोहब्बत हो आप की..!!

चुरा के दिल मेरा मुठ्ठी में छिपाए बैठे है
और बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे है..!!

मैं न लगाऊँगी मेहंदी तेरे नाम की
कम्बख्त रंग चढ़ कर उतरता ही नही..!!

Also Read

Saree Shayari in Hindi

Mushkil Waqt Shayari in Hindi

Jumma Mubarak Shayari in Hindi

Chai Shayari in Hindi

Sharabi Shayari in Hindi

Conclusion

आशा करता हु की आपको Mehndi Shayari से जानकारी बेहद पसंद आयी होगी मेहंदी स्टेटस फोटो, 2 Line Mehndi Shayari in Hindi, मेहंदी शायरी इन हिंदी लव, मेहंदी की शुभकामनाएं का पोस्ट को साझा किया है जिसे आप आसानी से डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया पर और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है।

wowhindi
wowhindihttp://wowhindi.in
Hello friends, Welcome to WowHindi.com! Here you can explore News on Trending Topics, Shayari, Quotes, Net Worth of Celebrities, and more.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles