120+ Mirza Ghalib Shayari in Hindi – मिर्ज़ा ग़ालिब की ग़ज़ल

Mirza Ghalib Shayari in Hindi: आज आपको यहाँ कुछ बेहतरीन मिर्ज़ा ग़ालिब शायरी का पोस्ट साझा किया गया है ये सभी मिर्जा ग़ालिब के द्वारा लिखी गयी प्रसिद्ध शायरी है यह सब मिर्जा ग़ालिब की शायरी पढ़ कर आपको बहुत पसंद आएगी आप चाहे तो सोशल मीडिया व्हाट्सप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम और भी कई अन्य एप की शहयता से आप बहुत आसानी से शेयर कर सकते है।

मिर्जा ग़ालिब उर्दू के बहुत ही लोकप्रिय शायर में से एक थे जब भी शेरो शायरी की बात होती है तो मिर्जा ग़ालिब साहब का ज़िक्र जरूर होता है मिर्जा ग़ालिब (Mirza Ghalib) का जन्म 1797 में 27 दिसंबर को आगरा में हुआ था उन्होंने अपने द्वारा लिखी गयी शायरी, ग़ज़ल से अपनी एक पहचान बनाई थी पुराने युग के वक़्त में मिर्जा ग़ालिब उर्दू शायरी और ग़जल के बहुत ही बड़े बादशाह माने जाते थे वह बहुत ही उंदे ग़जल, शायरी के लेखक थे उनके बहुत मशहूर शायरी और ग़जल है जिन्हे हम आज भी गूगल के माध्यम से सर्च करके पढ़ सकते है आज भी लोग इनकी शायरी को पढ़ते ही इनमे खो जाते है।

Mirza%20Ghalib%20Shayari%20in%20Hindi%201

Mirza Ghalib Shayari

इश्क़ ने ‘ग़ालिब’ निकम्मा कर दिया,
वर्ना हम भी आदमी थे काम के..!!

हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले,
बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले..!!

हुई इस दौर में मंसूब मुझ से बादा-आशामी,
फिर आया वो ज़माना जो जहाँ में जाम-ए-जम निकले..!!

Mirza%20Ghalib%20Shayari%20in%20Hindi%202

Mirza Ghalib Shayari in Hindi

वो आए घर में हमारे, खुदा की क़ुदरत हैं,
कभी हम उमको, कभी अपने घर को देखते हैं..!!

हमको मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन,
दिल के खुश रखने को ‘ग़ालिब’ ये ख़याल अच्छा है..!!

यही है आज़माना तो सताना किसको कहते हैं,
अदू के हो लिए जब तुम तो मेरा इम्तहां क्यों हो..!!

Mirza%20Ghalib%20Shayari%20in%20Hindi%203


मिर्जा गालिब की दर्द भरी शायरी

इश्क़ पर जोर नहीं है ये वो आतिश ‘ग़ालिब’,
कि लगाये न लगे और बुझाये न बुझे..!!

हुआ जब गम से यूँ बेहिश तो गम क्या सर के कटने का,
ना होता गर जुदा तन से तो जहानु पर धरा होता..!!

ये रश्क है कि वो होता है हमसुख़न हमसे,
वरना ख़ौफ़-ए-बदामोज़ी-ए-अदू क्या है..!!

Mirza%20Ghalib%20Shayari%20in%20Hindi%204

मिर्ज़ा ग़ालिब की ग़ज़ल

पियूँ शराब अगर ख़ुम भी देख लूँ दो चार,
ये शीशा-ओ-क़दह-ओ-कूज़ा-ओ-सुबू क्या है..!!

वो आए घर में हमारे, खुदा की क़ुदरत हैं,
कभी हम उमको, कभी अपने घर को देखते हैं..!!

हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है,
तुम्हीं कहो कि ये अंदाज़-ए-गुफ़्तगू क्या है..!!

Mirza%20Ghalib%20Shayari%20in%20Hindi%205

Mirza Ghalib Shayari Status

हमको मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन,
दिल के खुश रखने को ‘ग़ालिब’ ये ख़याल अच्छा है..!!

रगों में दौड़ते फिरने के हम नहीं क़ायल,
जब आँख ही से न टपका तो फिर लहू क्या है..!!

बना है शह का मुसाहिब, फिरे है इतराता,
वगर्ना शहर में “ग़ालिब” की आबरू क्या है..!!

Mirza%20Ghalib%20Shayari%20in%20Hindi%206

Mirza Ghalib Shayari in Hindi 2 Lines

तेरे वादे पर जिये हम, तो यह जान, झूठ जाना,
कि ख़ुशी से मर न जाते, अगर एतबार होता..!!

निकलना ख़ुल्द से आदम का सुनते आए हैं लेकिन,
बहुत बे-आबरू हो कर तिरे कूचे से हम निकले..!!

तुम न आए तो क्या सहर न हुई, हाँ मगर चैन से बसर न हुई, मेरा नाला सुना ज़माने ने, एक तुम हो जिसे ख़बर न हुई..!!

Mirza%20Ghalib%20Shayari%20in%20Hindi%207

Mirza Ghalib Shayari On Life in Hindi

दर्द जब दिल में हो तो दवा कीजिए,
दिल ही जब दर्द हो तो क्या कीजिए..!!

रही न ताक़त-ए-गुफ़्तार और अगर हो भी,
तो किस उम्मीद पे कहिये के आरज़ू क्या है..!!

मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का,
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले..!!

Mirza%20Ghalib%20Shayari%20in%20Hindi%208

Mirza Ghalib Shayari Images in Hindi

कोई उम्मीद बर नहीं आती,
कोई सूरत नज़र नहीं आती..!!

इशरत-ए-क़तरा है दरिया में फ़ना हो जाना,
दर्द का हद से गुज़रना है दवा हो जाना..!!

बे-वजह नहीं रोता इश्क़ में कोई ग़ालिब,
जिसे खुद से बढ़ कर चाहो वो रूलाता ज़रूर है..!!

Mirza%20Ghalib%20Shayari%20in%20Hindi%209

mirza ghalib shayari in urdu

हम भी दुश्मन तो नहीं हैं अपने,
ग़ैर को तुझ से मोहब्बत ही सही..!!

मैं नादान था जो वफ़ा को तलाश करता रहा ग़ालिब,
यह न सोचा के एक दिन अपनी साँस भी बेवफा हो जाएगी..!!

तुम अपने शिकवे की बातें, न खोद खोद के पूछो, हज़र करो मिरे दिल से, कि उस में आग दबी है..!!

Mirza%20Ghalib%20Shayari%20in%20Hindi%2010


ग़ालिब की शायरी हिंदी में motivation

मोहब्बत में नही फर्क जीने और मरने का उसी,
को देखकर जीते है जिस ‘काफ़िर’ पे दम निकले..!!

तोड़ा कुछ इस अदा से, तालुक़ उस ने “ग़ालिब”,
के सारी उम्र अपना क़सूर ढूँढ़ते रहे..!!

मेरी ज़िन्दगी है अज़ीज़ तर इसी वस्ती मेरे, हम सफर मुझे क़तरा क़तरा पीला ज़हर, जो करे असर बरी देर तक..!!

Mirza%20Ghalib%20Shayari%20in%20Hindi%2011


मिर्जा गालिब के दोहे

इतना दर्द न दिया कर ए ज़िन्दगी,
इश्क़ किया है कोई क़त्ल नहीं..!!

गुज़रे हुए लम्हों को मैं इक बार तो जी लूँ,
कुछ ख्वाब तेरी याद दिलाने के लिए हैं..!!

उन के देखे से जो आ जाती है मुँह पर रौनक़,
वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है..!!

Mirza%20Ghalib%20Shayari%20in%20Hindi%2012

Mirza Ghalib Shayari Hindi Love

ज़िन्दगी से हम अपनी कुछ उधार नही लेते,
कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िन्दगी देकर..!!

आप कितने भी अच्छे इंसान क्यों न हो आप,
किसी न किसी की कहानी में बुरे ज़रूर होते है..!!

है और भी दुनिया में सुखनवर बहुत, अच्छे कहते है की ग़ालिब का है, अंदाज-ए-बयां और..!!

Mirza%20Ghalib%20Shayari%20in%20Hindi%2013

Mirza Ghalib Ki Shayari

जब ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं..!!

हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो..!!

मेरे मरने का एलान हुआ तो उसने भी यह, कह दिया,अच्छा हुआ मर गया बहुत उदास, रहता था..!!

Also Read:

Mata Rani Shayari in Hindi

Navaratri Shayari in Hindi

Gandhi Jayanti Shayari in Hindi

Shailesh Lodha Shayari in Hindi

Promise Shayari in Hindi

Sharabi Shayari in Hindi

Khwahish Shayari in Hindi

Conclusion

उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा Mirza Ghalib Shayari, Mirza Ghalib Shayari in Hindi, Mirza Ghalib Shayari Status, मिर्ज़ा ग़ालिब की ग़ज़ल और Mirza Ghalib Shayari in Hindi 2 Lines पसंद आयी होगी अगर आपको पढ़ कर अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों, रिस्तेदारो को शेयर जरूर कीजियेगा और अपने विचार कमेंट बॉक्स में लिख कर हमे जरूर बताइयेगा।

wowhindi
wowhindihttp://wowhindi.in
Hello friends, Welcome to WowHindi.com! Here you can explore News on Trending Topics, Shayari, Quotes, Net Worth of Celebrities, and more.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles