150+ Navaratri Shayari in Hindi – नवरात्रि शायरी स्टेटस 2022

Navaratri Shayari in Hindi: नवरात्रि भारत का बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार में से एक है। इस बार नवरात्रि 26 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक मनाई जाएगी नवरात्रि का पर्व देवी शक्ति मां दुर्गा को समर्पित किया जाता है मान्यता है कि नवरात्रि व्रत रखने और विधि पूर्वक मां दुर्गा की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है।

नवरात्रि की के प्रथम दिन घरों में कलश स्थापित किए जाते हैं तथा कई लोग इन 9 दिनों में मां दुर्गा का पाठ भी करते हैं। मां दुर्गा का यह सवारी सुख समृद्धि लेकर आता है, इससे शांति और सुख का माहौल बनता है।भारत में इसे बहुत थी धूमधाम से और हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस लेख में नवरात्रि शायरी हिंदी का विश्लेषण किया गया है जिसे आप नीचे स्क्रोल कर पढ़ सकते हैं।

Navaratri%20Shayari%20in%20Hindi

Navaratri Shayari

माँ के चरणों में रखों आस्था,
अँधेरे में भी दिखेगा रास्ता,

चाँद को चाँदनी, बसंत को बहार
फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।
हैप्पी नवरात्रि

माँ दुर्गा के कदम आपके घर में आएं,
सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं,
मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं,
नवरात्री की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

Navaratri%20Shayari%20in%20Hindi%20(1)

Navaratri Shayari in Hindi

हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे उसके कटे कलेश.

दिव्य है आँखों का नूर,
करती है संकटों को दूर,
माँ की छवि है निराली,
नवरात्रि में आई है खुशहाली.

आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी,
आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी,
करते है हृदय से माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी.

Navaratri Shayari Status

Navaratri%20Shayari%20in%20Hindi%20(2)

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,

माँ दुर्गा के चरणों में जिसने सिर को झुकाया हैं,
वहीं तो आसमान की बुलंदी को छू पाया हैं.

कुछ ना चढ़ाओं नवरात्रि में माँ की थाली में,
पर याद रहे “माँ” शब्द ना चढ़े किसी भी गाली में.

Navaratri%20Shayari%20in%20Hindi%20(3)

Navaratri Shayari Qoutes

जीवन के हर कदम पर फूल खिले,
इस नवरात्रि आपको हर खुशियां मिले।

खुशियों में जीता हूँ और कोई गम नहीं है,
माँ की भक्ति की दौलत किसी दौलत से कम नहीं है.

प्यार का तराना उपहार हो,खुशियों का
नज़राना बेशुमार हो,ना रहे कोई गम का
एहसास,ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो.

Navaratri%20Shayari%20in%20Hindi%20(4)

2 Lines Navaratri Shayari

माँ की कृपा है निराली,
सबके झोली में भर दे खुशहाली

जीवन के हर कदम पर फूल खिले,
इस नवरात्रि आपको हर खुशियां मिले।

माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश,
भक्तो की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण.

Navaratri%20Shayari%20in%20Hindi%20(5)

Navaratri Wishes Shayari

ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,माता रानी
की जयकारा लगाएं, बड़ा अच्छा लगता हैं।

कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपार यही है माँ दुर्गा
से पुकार

माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं माँ तेरे आशीष में प्रेम हैं
माँ तेरी भक्ति में शक्ति हैं,माँ तेरी आराधना में
शांति हैं।

Navaratri%20Shayari%20in%20Hindi%20(6)

Navaratri Special Shayari

माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश झुकाते हैं,
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं.

बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही
चिंतन का दामन थामा है क्योंकि माँ ने
मेरी मुझे अपना माना है.जय माता दी.

मैं मैं ना रहा तू तू ना रहा सब अपने हो
गए माँ की नज़रों में जो देखा सब सपने
सच हो गए.

Navaratri%20Shayari%20in%20Hindi%20(7)

Navaratri Shayari in Hindi [2022]

माँ तेरे चरणों में जो थोड़ी सी जगह मिल जाती,
मेरे तड़पते मन को भी थोड़ी राहत हो जाती.

यह नवरात्रि आपके जीवन को उज्ज्वल करे
आनंद, धन और अच्छे स्वास्थ्य के साथ।
आपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

मां भरती झोली खाली,मां अम्बे वैष्णो वाली
मां संकट हरने वाली,मां विपदा मिटाने वाली.

Navaratri%20Shayari%20in%20Hindi%20(8)

नवरात्रि की बधाई शायरी

पग-पग में फूल खिले, खुशी आपको इतनी मिले,
दुखों से कभी ना हो आपका सामना,यही है हमारी शुभकामनाये

जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ!
हमारी भक्ति के आधार है माँ,
हम सब की रक्षा की अवतार है माँ…

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है

Navaratri%20Shayari%20in%20Hindi%20(9)

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है

तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन

Navaratri%20Shayari%20in%20Hindi%20(10)

Navaratri Ki Shayari

देवी के कदम आपके घर में आयें.
आप खुशहाली से नहायें, परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ

मां भरती झोली खाली!
मां अम्बे वैष्णो वाली!
मां संकट हरने वाली!
मां विपदा मिटाने वाली!

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई।

Navaratri%20Shayari%20in%20Hindi%20(13)

माँ दुर्गा शायरी इन हिंदी

जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ..!

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार

मां का पर्व आता है,
हजारों खुशियां लाता है,
इस बार मां आपको वो सब दे,
जो आपका दिल चाहता है।

Navaratri%20Shayari%20in%20Hindi%20(15)

Navaratri Par Shayari

चांद की चांदनी, बसंत की बहार,
फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार,
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।

मां दुर्गा आई आपके द्वार
करके 16 श्रृंगार,
आपके जीवन में न आए कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार

मां शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख-शांति का वास हो,
नवरात्रि का पर्व सबके लिए खास हो

Navaratri%20Shayari%20in%20Hindi%20(14)

Happy Navaratri Shayari in Hindi

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी

माँ वरदान मत देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।

मां की महिमा का गुणगान करो,
नवरात्रि में तुम मां का ध्यान करो,
सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति,
अबकी बार कुछ दिन उपवास करो

Navaratri Shayari in Hindi 23

शुभ नवरात्रि शायरी

भक्तो के दुःख दूर भगाये,
उनको अपार सुख दे जाती है,
मन जो जो माँ दुर्गा को बसाये,
उसकी हर तम्मना पूरी हो जाये।

चांद की चांदनी, बसंत की बहार,
फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार,
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।

माँ की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को शुरूर मिलता है,
जो भी जाता है माँ के द्वार पर,
उसे कुछ ना कुछ जरूर मिलता हैं।

Navaratri%20Shayari%20in%20Hindi%20(17)

Best Collection Of Navaratri Shayari

माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो

दूर की सुनती हैं माँ, पास की सुनती हैं माँ,
माँ तो अखिर माँ हैं, माँ तो हर भक्त की सुनती हैं…

सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस माँ के चरण में
हम है उस माँ के चरणों की धूल, आओ मिलकर चढ़ाएं माँ को श्रद्धा के फूल।

Navaratri%20Shayari%20in%20Hindi%20(18)

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी [2022]

आनंदित हुआ मन महक हुआ संसार,
अपने पावन क़दमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि

बसे हो प्रभु तुम इस
जहां के कण कण में
तुम्हारी भक्ति से
जगती है अलख
कुछ करने की
जन जन में..

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है

Navaratri%20Shayari%20in%20Hindi%20(19)

Latest Navaratri Shayari in Hindi

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।

प्यार का तराना उपहार हो
खुशियों का नजराना बेशुमार हो
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्री उत्सव का साल हो

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है…

Navaratri%20Shayari%20in%20Hindi%20(20)

Happy Navaratri Wishes in Hindi Image

माता के द्वार जो आते हैं,
बिना माँगे सारी खुशियाँ पाते हैं.

जब मैं दुखी था तब माँ ने आशा दी,
भक्तों – प्रेम से बोलो जय माता दी.

चाहते हो तुम्हारे जीवन में दुःख न आयें,
तो माता के दरबार में जरूर जायें.

Navaratri Shayari in Hindi 25

Navaratri Ki Best Shayari

नवरात्रि में हम माँ की भक्ति के गीत गुनगुनाते हैं,
अपने सारे दुखो को भूलकर असीम आनन्द पाते हैं.

भक्तो के दुःख दूर भगाये,
उनको अपार सुख दे जाती है,
मन जो जो माँ दुर्गा को बसाये,
उसकी हर तम्मना पूरी हो जाये।

माँ दुर्गा मेरे हृदय से अंधकार मिटा दो,
थक चूका हूँ जिन्दगी से
अब अपनी चरणों में जगह दो.

Navaratri Shayari in Hindi 24

दुर्गा माता की शायरी

माँ के दरबार में गाते हैं,
दुःख के बाद सुख आता हैं
सबको बताते हैं.

भक्तों पर माँ हमेशा कृपा करती हैं,
उनके सारे दुःख और कष्ट को हरती हैं.

माँ के चरणों में शीश झुकाता हूँ,
माता के दरबार में उनका गुण गाता हूँ.

Also Read –

Chai Shayari in Hindi

Khwahish Shayari in Hindi

Saree Shayari in Hindi

अगर आपको नवरात्रि शायरी पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

wowhindi
wowhindihttp://wowhindi.in
Hello friends, Welcome to WowHindi.com! Here you can explore News on Trending Topics, Shayari, Quotes, Net Worth of Celebrities, and more.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles