101+ Samaj Seva Shayari in Hindi (समाज सेवा शायरी)

Samaj Seva Shayari: यदि आप समाज सेवा से संबंधित शायरी के बारे में सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस लेख के माध्यम से मैंने Samaj Seva Shayari in Hindi आप लोगों तक साझा करने की कोशिश की है जिससे लोगों में समाज सेवा के बारे में जागरूकता बढ़े। तो आइए बिना समय गवाएं पढ़ते हैं समाज सेवा शायरी

समाज सेवा करने से हमें पैसे तो प्राप्त नहीं होते लेकिन दूसरों को खुशी लेकर जो खुशी मिलती है वह दुनिया की सभी खुशी से कई गुना ज्यादा होती है। समाज सेवा, चैरिटी, डोनेशन और दान हमारे समाज में सुधार लाने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जरूरतमंदों को कपड़ा, भोजन और शिक्षा मिलने से उनके जीवन शैली में सुधार आता है।

Samaj Seva Shayari (समाज सेवा शायरी)

यह बदले में कुछ भी उम्मीद किए बिना दूसरों को वापस देने का कार्य है। और यह कुछ ऐसा है जो आप हर दिन कर सकते हैं, चाहे वह स्वयंसेवा के माध्यम से हो, दान के काम के माध्यम से हो, या किसी जरूरतमंद मित्र या पड़ोसी को मदद के लिए हाथ उधार दे रहा हो।

इस लेख मे प्रत्येक Samaj Seva Shayari, Donation Shayari, दान शायरी, Charity Shayari, Samaj Sudhar Shayari आपको कुछ नया सिखाएगा तो सभी शायरियों में ध्यान से पढे।

Samaj%20Seva%20Shayari%201

Samaj Seva Shayari

आप के दवारा किया गया रक्तदान,
किसी माँ के बच्चे को बचा सकता है..!!

हर सामाजिक समस्या का निष्कर्ष बन जाऊँ
इच्छुक की ज़रूरत का सामान बन आऊँ
बन के नेता Netagiri करने का शौक़ नहीं मुझे
चाहत है समाज सेवा का दूसरा नाम बन जाऊँ..!!

रक्तदान है प्राणी पूजा,
इसके जैसा दान है न दूजा..!!

Samaj%20Seva%20Shayari%202

Samaj Seva Shayari in Hindi

इंसान की अंदर की अच्छाई का सही विकास
उसकी प्रशंसा तथा प्रेरणा के द्वारा किया जाता हैं..!!

मानवता के हित मे काम कीजिये,
रक्तदान मे भाग लीजिये..!!

मुश्किलें दिलों के इरादों को आजमाएंगी,
आँखों के पदों को निगाहों से हटाएँगी,
गिरकर भी हम को संभलना होगा,
ये ठोकरें ही हमको चलना सिखाएंगी..!!

Samaj%20Seva%20Shayari%203

समाज सुधार शायरी

भगवान खुशियों से भर दे उनका जीवन सारा
जो समाजसेवी बनते हैं बेसहारों का सहारा..!!

हम आपनी जीविका जो हमें मिलता है उससे चलाते हैं,
लेकिन हम दान देकर किसी की जिंदगी बनाते हैं..!!

किसी पूजा पाठ की कोई जरूरत नहीं अगर आपको
सेवा ही करनी हे तो अपने माँ बाप की करो..!!

Samaj%20Seva%20Shayari%204

समाज के लिए सुविचार

सभी नौजवानों को बताना है,
रक्तदान को अब अपनाना है..!!

किसी की ज़िंदगी में खुशियाँ अपलोड करके तो देखिए,
बदले में सैंकड़ों दुआएँ आएगी आपकी
समाज सेवा को लाइक करने के लिए..!!

अहंकार से तप नष्ट हो जाता है और,
इधर-उधर कहने से दान फलहीन हो जाता है..!!

Samaj%20Seva%20Shayari%205

मानव सेवा पर शायरी

निकलो घर से और थाम लो बेसहारों का हाथ
मिलकर करो समाज सेवा हो जाओ एक साथ..!!

ना दौलत से, ना शोहरत से,
ना बंगला-गाड़ी रखने से,
मिलता है सुकून दिल को,
किसी गरीब की मदत करने से दुनियाहगोल..!!

रक्तदान सबसे बड़ा दान,
जो है एक पुण्य का काम..!!

Samaj%20Seva%20Shayari%206

Samaj Seva Ke Liye Shayari

निस्वार्थ सेवा करना और बदले में कुछ भी नहीं चाहना
यही सच्ची मानव सेवा और सच्ची भावना है..!!

वही दूसरों की मदत कर सकता हैं
जो दर्द के एहसास को समझता हैं..!!

प्रसिद्धि के लिए समाज सेवा नहीं
बल्कि समाज सेवा से प्रसिद्धि होनी चाहिए..!!

Samaj%20Seva%20Shayari%207

निस्वार्थ सेवा शायरी

रक्तदान करने से नहीं होती शरीर में कमजोरी,
रक्तदान में कभी मत करना सोचा समझी…!!

होते हैं दानी लोग भी एक तरह के संत,
हो जाये दान देने से लालच का अंत..!!

किसी का किया एहसान कभी भूलो मत
और अपना किया एहसान कभी याद मत करो..!!

Samaj%20Seva%20Shayari%208

दानदाता पर शायरी

राजनेता बन समाज सेवा के मैं काम करूंगा
हमेशा ज़रूरतमंद लोगों के साथ मैं चलूंगा..!!

आपका रक्तदान निश्चय ही किसी की जिन्दगी बचाएगा,
सचमुच, आपका यही पुण्य आपके बेवक्त काम आएगा..!!

जानेगी जनता जब अपना अधिकार
तभी होगा समाज का असली सुधार..!!

Samaj%20Seva%20Shayari%209

Donation Shayari in Hindi

ख़त्म हो सकता हे उम्र भर कमाया हुआ पैसा
लेकिन जो दुआए सेवा से कमाई वो कभी ख़त्म नहीं होंगी..!!

ख़ूबसूरत बन जाए हर नज़ारा
चमके समाज बन कर सितारा
समाज सुधार का एक ही मक़सद
हर डूबते को मिले किनारा..!!

समाज सुधार के लिए इंसान का महान होना नहीं
बल्कि शिक्षित व जागरूक होना जरूरी है..!!

Samaj%20Seva%20Shayari%2010

दानवीर पर शायरी

व्यक्तिगत सुधार के बिना सामाजिक सुधार मुश्किल है
जातिगत भेदभाव के कारण सामाजिक सद्भाव मुश्किल है..!!

बाल मजदूरी कराना दंडनीय है
फिर भी कराये कोई तो निंदनीय है
इस के ख़िलाफ़ जो आवाज़ उठाए
वो समाज सुधारक सचमुच वंदनीय है..!!

जो मुसीबतों के मारे हैं उनका हाथ थाम लो
जरूरतमंद की मदद करने को ही काम मान लो..!!

Samaj%20Seva%20Shayari%2011

रक्तदान शायरी

ना पैसे से मिला ना मिला मुझे शोहरत से
जो सुकून मिला किसी की मदद करके..!!

अच्छे कर्म करेंगे तो मरने के बाद
स्वर्ग मिलेगा किसी ने कहा हे।
और में कहता हु की माँ की सेवा करोंगे तो
जीते जी स्वर्ग मिलेगा..!!

ना दौलत से ना शोहरत से ना बंगला-गाड़ी रखने से
मिलता है सुकून दिल को किसी गरीब की मदत करने से..!!

Samaj%20Seva%20Shayari%2012

Samaj Seva Quotes in Hindi

आप है ईश्वर की अमूल्य कृति,
रक्तदान करने की सदैव रखिये प्रवृत्ति..!!

साथ में कुछ ना लेकर जा पाएगा
सब कुछ यहीं पर रह जायेगा
दुआएँ मिलेंगी गरीब लोगों की
गर तू उनके लिए कुछ कर दिखाएगा..!!

अकेले में अक्सर हम अपनी परछाइयों से डर जाते हैं
साथ मिले अगर किसी का तो हम दुनिया जीत जाते हैं..!!

Samaj%20Seva%20Shayari%2013

Shayari on Samaj Seva

घडी मत देखो अगर सेवा करनी हे तो
प्रसाद लेना हे तो स्वाद मत देखो..!!

यदि करना हो मानव सेवा,
रक्तदान है उत्तम सेवा..!!

दौलत भी मिलेंगी इज्जत भी मिलेंगी
अगर सेवा करोंगे माँ बाप की तो जन्नत भी मिलेंगी..!!

Samaj%20Seva%20Shayari%2014

Samaj Seva Status

जिस समाज की नियत अच्छी होगी उस समाज की
आपस में मिलजुल कर आगे बढ़ने की रवायत होगी..!!

मेरा दिल कहता है एक बात,
रक्तदान करो हर बार..!!

मंत्र बोलने वाले होठो से
सेवा करने वाले हाथ
ज्यादा पवित्र होते हे..!!

Samaj%20Seva%20Shayari%2015

Samaj Seva Suvichar

दोनों हाथ उछालिए हृदय से आप अपना धन
पाकर दरिद्र आपको दुआए देते हुए करेगा प्रणाम..!!

फ़ोटो खींच कर गरीब के हाथ में राशन थमा देते हैं
करते ही दिखावा और खुद को समाजसेवी बता देते हैं..!!

उपकार करने का विचार
होना सदा ही जरूरी
सच्चा इंसान वही कहलाये
जो समझे दूसरे की मजबूरी..!!

End Words: ऊपर दिए गए समाज सेवा शायरी ओं सोशल मीडिया अर्थात अन्य जगहों पर साझा करें और लोगों को समाज सेवा के महत्व के बारे में बताएं। मुझे उम्मीद है कि ऊपर दी गई सभी समाज सेवा शायरी आपको पसंद आई होगी। शरीर को अंदर तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

wowhindi
wowhindihttp://wowhindi.in
Hello friends, Welcome to WowHindi.com! Here you can explore News on Trending Topics, Shayari, Quotes, Net Worth of Celebrities, and more.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles