120+ Cute, Hurt, and Sad Sorry Shayari in Hindi | माफी शायरी

अगर आप Sorry Shayari सर्च कर रहे हैं तो आपकी तलाश यहीं पर खत्म हो जाती है क्योंकि आज हम यहाँ आपके लिए सॉरी शायरी लेकर आए हैं ये उन लोगों के लिए जो सॉरी शायरी पढ़ना और शेयर करना पसंद करते हैं आप अपने दोस्तों, फॅमिली मेंबर्स, और रिस्तेदारो के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते है और इसे बहुत ही आसानी से डाउनलोड भी कर सकते है।

जीवन में हर इंसान से कभी – कभार छोटी मोटी गलतिया हो जाता है तो हमे उस वक़्त सॉरी या माफी मांग कर बात ख़तम कर देनी चाहिए ताकि बात जायदा ना बिगड़े इसलिए सॉरी बोल कर सब ठीक कर लेना चाहिए कभी कभी हमारे लाइफ में ऐसी भी स्थिति उत्पन हो जाती है जैसे कभी अपनों के साथ मम्मी, पापा, या भाई, बहन या कभी दोस्त लोग के साथ ही छोटी मोटी बातो पर लड़ाई हो जाती है तो आप हमारे द्वारा पोस्ट की गयी सॉरी शायरी भेज कर अपनी गलती को सही कर ले आप ये सब शायरी उनलोग को भेज सकते है जिससे आपको माफी मांगनी हो और सब कुछ सही करना हो।

Sorry%20Shayari%20in%20Hindi%20(1)

Sorry Shayari

जो माफ़ कर देते है वो,
इंसान के रूप में देवता है..!!

जो ज़िम्मेदारी समझता है वो
हर किसी को माफ़ कर देता है..!!

माफ़ करना मुझे मैं तुम्हारे जैसा नहीं,
जो मैं हूँ उसे समझना तुम्हारे बस का नहीं..!!

Sorry%20Shayari%20in%20Hindi%20(2)

Sorry Shayari in Hindi

माफ़ करने के लिए बड़ा,
दिल होना बहुत जरुरी होता है.!!

जब दिल से माफ़ी निकलती है तो,
सामने वाला खुद ही माफ़ कर देता है..!!

बहुत रो रहा हूँ ज़िंदा हूँ तुझे ज़िंदा ढूँढ़ने के लिए,
कहा अब तो रोज़ मारती हूँ सुनो अब,
माफ़ कर दो फिर कार्लो से मिलो..!!

Sorry%20Shayari%20in%20Hindi%20(3)

Sorry Shayari 2 Line in Hindi

हमने सिर्फ छेड़ा दिल की चाह से,
बे वजह तुम हमसे खफा हो गए..!!

पलभर में टूट जाये वो कसम नहीं,
तुम्हे भूल जाये वो हम नहीं,
तुम रूठी.रहो.हमसे इस बात में दम नहीं..!!

कह कर दिल जलाती हो,
बेक़रार है आतिश-इ-नज़र..!!

Sorry%20Shayari%20in%20Hindi%20(4)

Sorry Shayari For Gf in Hindi

काश इस दर्द को ज़ुबान होती तो बता देते,
पर वो जख्म के निशान कैसे बताये जो दीखते नहीं..!!

खता हो गई हो तो सजा भी सुना दो,
दिल मेंइतना दर्द क्यू है वजह भी बता दो,
देर हो गई याद करने में ज़रूर लेकिन,
तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से निकाल दो..!!

आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है..!!

Sorry%20Shayari%20in%20Hindi%20(5)

Sorry Shayari in Hindi For Friends

गुस्से में कुछ और भी हसीन लगते हो,
बस यही सोच कर तुमको खफा रखा है..!!

दर्द गैरों को सुनाने की ज़रूरत क्या है,
अपने साथ औरों को रुलाने की ज़रूरत क्या है,
वक्त यूँही कम है मोहब्बत के लिए,
रूठकर वक्त गंवाने की ज़रूरत क्या है..!!

रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो,
बस यही सोच कर तुम को खफा रखा है..!!

Sorry%20Shayari%20in%20Hindi%20(6)

Sorry Shayari For Best Friend in Hindi

माँ का दिल दुखाकर गलती मैंने कर दी,
माफ़ करना मुझे मेरी माँ जो तेरी आंखे नम कर दी..!!

6निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी,
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी,
माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की,
लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी..!!

नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते..!!

Sorry%20Shayari%20in%20Hindi%20(7)

गलती की माफी शायरी

कर देना माफ़ मुझे अगर दिल तोडा हो आपका,
जिंदगी का क्या भरोसा आज है तो कल नहीं..!!

जिंदगी रहे ना रहे दोस्ती ज़रूर रहेगी,
पास रहे ना रहे यादें ज़रूर रहेगी,
अपनी जिंदगी में हमेशा हंसते रहना,
क्योकि आपकी हँसी में एक मुस्कान,
मेरी रहेगी सॉरी हर्ट करने के लिए..!!

उसकी खुशियों के लिए लड़ें थे दुनियाँ से,
आज वो ही हमसे खफ़ा बैठे हैं,
क्या गुनाह हो गया हैं हमसे,
हम सर झुकाए सजा पाने बैठे हैं..!!

Sorry%20Shayari%20in%20Hindi%20(8)

Maafi Shayari For Friend

बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से..!!

तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से प्यार की बात,
ना सही कोई शिकायत ही कर दो..!!

माफ़ी चाहता हूँ गुनहगार हूँ तेरा ऐ दिल,
तुम्हे उसके हवाले किया जिसे तेरी कदर नही..!!

Sorry%20Shayari%20in%20Hindi%20(9)

बड़ों से माफी शायरी

न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता..!!

गुस्से में होती हो तो लाज़वाब लगती हो,
माफ़ी मांगने का अब मन नहीं करता..!!

अब तुम्हारे सॉरी का इंतज़ार नहीं होता,
सोचता हूँ मैं ही कह दूँ तुम्हें थैंक यू..!!

Sorry%20Shayari%20in%20Hindi%20(10)

Sorry Shayari For Bf

माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा,
उन बातों के लिए मैं शर्मिंदा रहूंगा..!!

वह चाहत हमें पाने की कुछ इस कदर रखते थे,
गलती मेरी होती और माफ़ी वह मांगते हैं..!!

जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता,
दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती हैं..!!

Sorry%20Shayari%20in%20Hindi%20(11)

Sorry Shayari Sms

गलती की है तो माफ़ कर,
मगर यूँ ना नजरअंदाज कर..!!

कर दो माफ़ अगर भूल हुई हमसे,
ऐसी बात न करके हमें सजा न दीजिये..!!

माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते,
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते..!!

Sorry%20Shayari%20in%20Hindi%20(12)

Maafi Shayari Images For Lover in Hindi

हो सकें तो नफरतों में याद कर लेना हमें,
क्योंकि दुआओं के तेरी हम काबिल न हो सकें..!!

चलो मै माफ करता हूँ तुम्हे,
लेकिन पहले मेरे टूटे सपनो को,
और गुजरे वक्त को वापस करो मुझे..!!

मेरा दर्द कोई नहीं समझ पाया,
क्योंकि मेरी आदत थी मुस्कुराने की..!!

Sorry%20Shayari%20in%20Hindi%20(13)

Sorry Shayari in Hindi Love

पता नहीं कितना नाराज़ है वो मुझसे,
ख्वाबों में भी मिलती है तो बात नहीं करती..!!

दूसरों को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो जितनी,
जल्दी आप ऊपर वाले से अपने लिए माफ़ी की,
उम्मीद रखते हैं..!!

कहने का मतलब है की आपके लिए दिल में प्यार है,
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ सनम सुना है,
आप बहुत समझदार है..!!

Sorry%20Shayari%20in%20Hindi%20(14)

Sorry Shayari in Hindi For Husband

क्यूँ रुठ जाते हो बार -बार कहा न एक बार,
अब आपके बिना नहीं रहा जाता..!!

गुस्से में पता नहीं चला और तुम्हें डाट दिया,
मैं भूल गया था की तुम्हें मनाना कितना मुश्किल है,
मुझे माफ़ कर दो मेरी जान..!!

अहंकार दिखाके किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है,
की माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये..!!

Sorry%20Shayari%20in%20Hindi%20(15)

Sorry Shayari in Hindi For Wife

समस्या का अंतिम हल माफी ही है,
कर दो या मांग लो..!!

किसी से नाराजगी इतने वक्त तक ना रखो की,
वो तुम्हारे बिना ही जीना सीख जाए..!!

सुना है प्यार करने वाले हर गलती माफ़ कर देते हैं,
गर हो मोहब्बत हमसे तो हमारी ये भी खता माफ़ करदे..!!

Sorry%20Shayari%20in%20Hindi%20(16)

Sorry Quotes in Hindi

कैसे आपको हम मनाए बस एक बार बतादो,
मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो..!!

आई एम सो सॉरी पागल,
नाराजगी हमसे हैं और तकलीफ,
खुद को देना गलत बात हैं..!!

भूल से कोई भूल हुई तो भूल समझ कर भूल जाना,
अरे भूलना सिर्फ भूल को भूल से हमे न भूल जाना..!!

Sorry%20Shayari%20in%20Hindi%20(17)

Maafi Shayari For Whatsapp Status

अहंकार दिखाके किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है,
कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये..!!

टूटे दिल के साथ साथ खुद भी चूर चूर थे हम,
हुस्न का वही बहाना Sorry Babu मजबूर थे हम..!!

तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से,
प्यार की बात ना सही, कोई शिकायत ही कर दो..!!

Sorry%20Shayari%20in%20Hindi%20(18)

Sorry Sms in Hindi

ना ढूंढ मेरा किरदार दुनियाँ की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हां ही मिलते है..!!

जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना,
वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है..!!

\बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले,
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं..!!

Sorry%20Shayari%20in%20Hindi%20(19)

Sorry Shayari Status in Hindi

वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से,
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए..!!

बेवफाओं की इस दुनिया में संभल कर चलना,
यहाँ मोहब्बत से भी बरबाद कर देतें हैं लोग..!!

बंद कर देना खुली आँखों को मेरी आ के तुम,
अक्स तेरा देख कर कह दे न कोई बेवफा..!!

Also Read:

Mood Off Shayari in Hindi

Lal Bahadur Shastri Shayari

Busy Shayari in Hindi

Happy Chhoti Diwali Shayari in Hindi

Mata Rani Shayari in Hindi

Jumma Mubarak Shayari in Hindi

Dhanteras Shayari in Hindi

Happy Diwali Shayari in Hindi

Conculusion

हम आशा करते है आपसे दोस्तों की आपको Sorry Shayari, Sorry Shayari in Hindi, Sorry Shayari 2 Line in Hindi, Sorry Shayari For Gf in Hindi, Sorry Shayari in Hindi For Friends, Sorry Shayari For Best Friend in Hindi, गलती की माफी शायरी, Maafi Shayari For Friend, और बड़ों से माफी शायरी पसंद आयी होगी अगर आपके कोई अपने विचार है तो आप कमेंट बॉक्स से माध्यम से लिख कर हमे बता सकते है।

wowhindi
wowhindihttp://wowhindi.in
Hello friends, Welcome to WowHindi.com! Here you can explore News on Trending Topics, Shayari, Quotes, Net Worth of Celebrities, and more.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles