[91+ Best] Best Subhash Chandra Bose Quotes 2023

हेलो दोस्तों, आशा करता हु की आप सभी ठीक होंगे अगर आप गूगल पर Subhash Chandra Bose Quotes सर्च कर रहे तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है यहाँ पर आपको बेहतरीन और चुनिंदा कोट्स का कलेक्शन मिलेगा जो की Subhash Chandra Bose Quotes in Hindi शब्द को बहुत ही अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया गया है। आप चाहे तो अपने दोस्तों, साथी, और फॅमिली मेंबर्स के साथ भी सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर शेयर कर सकते है।

बोस एक भारतीय राष्ट्रवादी थे और उनका जन्म 1897 में कटक, उड़ीसा में एक धनी परिवार में हुआ था और उन्होंने प्रेसीडेंसी कॉलेज, कलकत्ता में शिक्षा प्राप्त की। जिन्होंने ब्रिटिश शासन से भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे सक्रिय और प्रमुख सदस्यों में से एक थे। हालाँकि, उन्हें आज आज़ाद हिंद फौज के नेता के रूप में जाना जाता है, जो युद्ध के दौरान पूर्वी एशिया में ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ रहे थे।

Subhash%20Chandra%20Bose%20Quotes%20(1)

Subhash Chandra Bose Quotes

सुभाष जी, सुभाष जी वो जाने हिन्द आ गये,
है नाज जिस पे हिन्द को वो शाने हिन्द आ गये..!!

वे कहाँ गए वे कहाँ रहे,
ये धूमिल अभी कहानी है,
हमने तो उसकी नयी कथा,
आज़ाद फ़ौज से जानी है..!!

आज हमारे अंदर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए,
मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके,
एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि,
स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशस्त हो सके..!!

Subhash%20Chandra%20Bose%20Quotes%20(2)

Subhash Chandra Bose Quotes In Hindi

इतिहास में कभी भी सिर्फ,
विचार-विमर्श से कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ..!!

नेता बनना है तो सुभाष जी को दिल में बसा लो,
तुम भी भारत के कुछ मुश्किलों का हल निकालो..!!

दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान..!!

Subhash%20Chandra%20Bose%20Quotes%20(3)

Subhash Chandra Bose Shayari 2023

हम ख़ून की किस्तें तो कई दे चुके हैं लेकिन,
ऐ ख़ाक-ए-वतन क़र्ज अदा क्यों नहीं होता..!!

सर झुके बस उस शहादत में,
जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में,
जय हिन्द जय हिन्द की सेना..!!

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!!

Subhash%20Chandra%20Bose%20Quotes%20(4)

Subhash Chandra Bose Shayari In Hindi

न इंतिज़ार करो इनका ऐ अज़ा-दारो,
शहीद जाते हैं जन्नत को घर नहीं आते.!!

खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है..!!

बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते,
इनको तू बेकार न कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई,
घर के आँगन में दीवार ना कर..!!

Subhash%20Chandra%20Bose%20Quotes%20(5)

Subhash Chandra Bose Jayanti Shayari

देशभक्ति का जज्बा अपने हृदय में बसाएं,
सुभाष चन्द्र बोस जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

तूफान कभी शांत नहीं होते,
आंधियों से जो डर जाए वो मुकाम नहीं होते,
जो देश के झंडे को सलाम नहीं करते,
वो सच्चे इंसान नहीं होते..!!

माँ भारती के वीर सपूत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक,
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

Subhash%20Chandra%20Bose%20Quotes%20(6)

Netaji Par Shayari

अपने पराक्रम से इक एतिहासिक कहानी लिख दिए,
नेताजी ने देश के नाम अपनी जवानी लिखे दिए..!!

मुझे आपको याद दिलाना है,
कि आपको दो गुना कार्य करने हैं,
हथियारों के बल और अपने खून की कीमत पर,
आपको स्वतंत्रता हासिल करनी होगी..!!

भारत में राष्ट्रवाद ने एक ऐसी शक्ति का संचार किया है,
जो लोगों के अन्दर सदियों से निष्क्रिय पड़ी थी..!!

Subhash%20Chandra%20Bose%20Quotes%20(7)

Netaji Subhash Chandra Bose Status

याद रखें अन्याय सहना और गलत के साथ,
समझौता करना सबसे बड़ा अपराध है..!!

मेरे जीवन के अनुभवों में एक यह भी है,
मुझे आशा है की कोई-न-कोई किरण उबार लेती है,
और जीवन से दूर भटकने नहीं देती..!!

हमारी राह भले ही भयानक और पथरीली हो,
हमारी यात्रा चाहे कितनी भी कष्टदायक हो,
फिर भी हमें आगे बढ़ना ही है,
सफलता का दिन दूर हो सकता है,
पर उसका आना अनिवार्य है..!!

Subhash%20Chandra%20Bose%20Quotes%20(8)

Subhash Chandra Bose Shayari

जाने हिन्द सुभाष है,
माने हिन्द सुभाष है,
शाने हिन्द सुभाष है,
शत-शत प्रणाम सुभाष को है..!!

अपने कॉलेज जीवन की देहलीज पर खड़े होकर,
मुझे अनुभव हुआ जीवन का कोई अर्थ और उद्देश्य है..!!

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा,
घर घर में प्रेम और खुशहाल वादी दूँगा,
ये सुभाष चन्द्र बोस का वादा है तुम सबसे,
भारत को सत्ता और दुश्मन को बर्बादी दूँगा..!!

Subhash%20Chandra%20Bose%20Quotes%20(9)

Subhash Chandra Bose Shayari Status

एक सच्चे सैनिक को सैन्य और आध्यात्मिक,
दोनों ही प्रशिक्षण की ज़रुरत होती है..!!

भारत में राष्ट्रवाद ने एक ऐसी,
सृजनात्मक शक्ति का संचार किया है,
जो सदियों से लोगों के अन्दर सुसुप्त पड़ी थी..!!

समय से पूर्व की परिपक्वता अच्छी नहीं होती,
चाहे वह किसी वृक्ष की हो या व्यक्ति की,
उसकी हानि आगे चल कर भुगतनी ही होती है..!!

Subhash%20Chandra%20Bose%20Quotes%20(10)

Subhash Chandra Bose Shayari Sms

मैंने जीवन में कभी भी खुशामद नहीं की है,
दूसरों को अच्छी लगने वाली बातें करना मुझे नहीं आता..!!

मेरे जीवन के अनुभवों में एक यह भी है कि,
मुझे यह आशा है कि कोई-न-कोई किरण उबार लेती है,
और जीवन से दूर भटकने नहीं देती..!!

जीवन के हर पल में आशा की कोई ना कोई किरण जरुर आती है,
जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है..!!

Subhash%20Chandra%20Bose%20Quotes%20(11)

Subhash Chandra Bose Shayari Wishes

सुबह से पहले अँधेरी घडी अवश्य आती है,
बहादुर बनो और संघर्ष जारी रखो क्योंकि स्वतंत्रता निकट है..!!

जीवन में प्रगति का आशय यह है की शंका संदेह उठते रहें,
और उनके समाधान के प्रयास का क्रम चलता रहे..!!

हमारा कार्य केवल कर्म करना हैं,
कर्म ही हमारा कर्तव्य है,
फल देने वाला स्वामी ऊपर वाला है..!!

Subhash%20Chandra%20Bose%20Quotes%20(12)

Netaji Whatsapp Status

व्यर्थ की बातो में खोने के बजाय जीवन के,
एक-एक पल के महत्व को समझना चाहिए..!!

हमें केवल कार्य करने का अधिकार है,
और कर्म ही हमारा कर्तव्य है,
कर्म के फल का स्वामी है हम नहीं..!!

सुभाष चन्द्र बोस वीर है,
योगी है, त्यागी है और सन्यासी है,
भारत के हर दिल में बसने वाले,
सबसे प्यारे भारतवासी है..!!

Also Read:

Best Eid-Milad-Un-Nabi Shayari in Hindi

Deedar Shayari in Hindi

Rula Dene Wali Shayari in Hindi

Ruswai Shayari in Hindi

Best 100+ Zulf Shayari in Hindi

Mood Off Shayari in Hindi

Conclusion

आप सभी प्रिय पाठकों का हमारी आज की न्यू पोस्ट Subhash Chandra Bose Quotes पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। यदि आप हमें कोई सुझाव या सजेशन देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके दे सकते हैं।

wowhindi
wowhindihttp://wowhindi.in
Hello friends, Welcome to WowHindi.com! Here you can explore News on Trending Topics, Shayari, Quotes, Net Worth of Celebrities, and more.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles