100+ Best Udasi Shayari in Hindi | उदासी शायरी स्टेटस (2022)

अगर आप उदासी शायरी को सर्च कर रहे तो आपकी तलाश यही खत्म हो जाती है क्योकि आज हमने इस पोस्ट में Udasi Shayari साझा की है जिसे पढ़ कर आपको जरूर अच्छा लगेगा अगर आपसे कोई उदास या रूठ गया है तो आप उसे मनाने के लिए उदासी शायरी इन हिंदी सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत ही आसानी से भेज सकते है और अपने रूठे हुए दोस्त, फॅमिली मम्बेर या जो भी इंसान आपसे नाराज या उदास है तो आप उन्हें उदासी शायरी शेयर कर के मना सकते है।

दोस्तों जीवन में सुख और दुख तो आते जाते रहते है खुशियों का नाम ही जीवन है जीवन में उदासी और गम आना ये तो समय समय की बात होती है पर हमे उस हर मुस्किलो का डट कर सामना चाहिए ताकि हम अपनी ख़ुशी का रास्ता ढूंढ सके लाइफ में हर इंसान के दुःख और उदास होने का बहुत सारे कारण हो सकते है।

हमे हमेसा खुश रहना चाहिए क्योकि जायदा टेंसन और उदास रहने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसलिए दोस्तों आप ये Udasi Shayari अपने करीबी दोस्तों, फॅमिली मेंबर तक पंहुचा कर उन्हें ये बताइये की जीवन का नाम ही सुख और दुःख है इसलिए हमे जायदा उदास नहीं रहना चाहिए।

Udasi%20Shayari%20in%20Hindi%20(1)

Udasi Shayari

जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो..!!

मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने,
उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने,
मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको,
बातों बातों में बात टाल दी उसने..!!

उदास ज़िन्दगी, उदास वक्त, उदास मौसम,
कितनी चीज़ों पे इल्ज़ाम लग जाता है तेरे,
बात न करने से..!!

Udasi%20Shayari%20in%20Hindi%20(2)

Udasi Shayari in Hindi

हँसने की जुस्तजू में दबाया जो दर्द को,
आँसू हमारी आँख में पत्थर के हो गए..!!

उम्मीद अब किसी से नहीं करते,
सब मतलबी निकल गए है,
मोहब्बत अब खुद से करता हु,
अब अपनी जिंदगी बदल रहे है..!!

हाथो की लकीरो पर ऐतबार कर लेना,
भरोसा हो तो हदो को पार कर लेना,
खोना पाना तो नसीबो का खेल हैं दिल,
जिसे अपना ले उसी से प्यार कर लेना..!!

Udasi%20Shayari%20in%20Hindi%20(3)

Udasi Shayari Status in Hindi

दिल का हाल बताना नहीं आता,
किसी ऐसे तड़पाना नहीं आता,
सुनना चाहते हैं आवाज आपकी,
मगर बात करने का बहाना नहीं आता..!!

I LOVE U बोलना चाहता हूँ,
मगर कह नहीं पता हूँ,
अपने ही मन में बड़बड़ता हूँ,
ना जाने क्यों कह नहीं पता हूँ..!!

बहुत कुछ लुटा चुका हूँ,
जिंदगी में अपनी यारो,
वो जज्बात तो मेरे ना लूटो,
लिखकर जो बयाँ करता हूँ..!!

Udasi%20Shayari%20in%20Hindi%20(4)

उदास चेहरे पर शायरी

हां बदनाम तो थोड़ा हूँ,
पर आपकी तरह गिरा हुआ नही..!!

मेरे दिल से उसकी हर,गलती माफ हो जाती हैं,
जब वो मुस्कुरा के पूछती है,नाराज हो क्या..!!

मैं तुमसे कैसे कहूँ ऐ मेहरबान,
तुम ईलाज हो मेरी हर उदासी का..!!

Udasi%20Shayari%20in%20Hindi%20(5)

उदास जिंदगी शायरी फोटो

उदासी हो गई है दिल पर हावी ऐसे,
तमन्ना सारी मुरझा गई हो जैसे..!!

कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं,
उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ मैं,
उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है,
अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं..!!

रात भर की उदासियों के बाद,
ये भी एक हुनर ही मानो,
कि हम हर सुबह एक बार फिर से,
जिंदगी सँवार लेते हैं..!!

Udasi%20Shayari%20in%20Hindi%20(6)

उदासी भरी शायरी इन हिंदी

मौजूद थी उदासी अभी पिछली रात की,
बहला था दिल जरा कि फिर रात हो गयी..!!

जो जरा किसी ने छेड़ा तो छलक पड़ेंगे आँसू,
कोई मुझसे यूँ न पूछे तेरा दिल उदास क्यों है..!!

मेरे मरने का एलान हुआ तो उसने भी यह,
कह दिया,अच्छा हुआ मर गया बहुत उदास,
रहता था..!!

Udasi%20Shayari%20in%20Hindi%20(7)

उदासी शायरी दो लाइन

जबसे मिला हूँ तुमसे यही सोचता हूँ मैं,
क्यों मेरे दिल को हो रहा तेरा एहसास है..!!

उदासी पत-झड़ों की शाम ओढ़े रास्ता तकती,
पहाड़ी पर हज़ारों साल की कोई इमारत सी..!!

ख़ुशी के दौर तो मेहमाँ थे आते जाते रहे,
उदासी थी कि हमेशा हमारे घर में रही..!!

Udasi%20Shayari%20in%20Hindi%20(8)

Udasi Shayari in Hindi Images

उदास शाम की यादों भरी सुलगती हवा,
हमें फिर आज पुराने दयार ले आई..!!

दिल तो मेरा उदास है ‘नासिर’,
शहर क्यूँ साएँ साएँ करता है..!!

ऐ नए साल बता कि तुझमें नया क्या है,
हर तरफ खल्क ने क्यूँ शोर मचा रखा है..!!

Udasi%20Shayari%20in%20Hindi%20(9)

Udas Quotes in Hindi

ज़रा सी हो उदासी और वो कायनात,
पलट दे ऐसा भी तो कोई संग होना चाहिए..!!

टूटे हुये सपनो और रूठे हुये अपनों ने उदास कर दिया,
वरना लोग हमसे मुस्कराने का राज पूछा करते थे..!!

इतना परेसान ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आयेंगे..!!

Udasi%20Shayari%20in%20Hindi%20(10)

Udas Zindagi Shayari in Hindi

ना जाने मेरे दिन इतने क्यों उदास है,
ना कोई सफर है ना कोई पास है..!!

ए जिंदगी तेरे कायदे भी बड़े अजीब है,
सब्र के मीठे फल के चक्कर में,
वक्त गवाना कहाँ तक ठीक है..!!

ख्वाहिसों के दौर में सब मंजूर है,
अब तलब किसकी सब कुछ से दूर है,
अब खता किसकी करू इससे हैरान हूँ,
मिल गया जो तकदीर में सब मंजूर है..!!

Udasi%20Shayari%20in%20Hindi%20(11)

Dil Ki Udasi Shayari

करार मिलता ही नही तेरे बगैर,
हम सज-संवर के भी उदास रहते है..!!

इतनी उदास कब थी मेरी कलाई की चूड़ियाँ,
ढीली हो गई हैं अब तेरी जुदाई में मेरी ये चूड़ियाँ..!!

जिंदगी मुझे कहती है कि हर वक्त उदास मत रहा कर,
मैं कहती हूँ कि मुझे एक वजह तो दे मुस्कुराने की..!!

Udasi%20Shayari%20in%20Hindi%20(12)

Pyar Me Udasi Shayari

मैं उदास बस्ती का अकेला वारिस,
उदास शख्सियत पहचान मेरी..!!

मैं बहुत उदास हूँ तो तुम,
मुझे हँसाने आओगे क्या..!!

कहने को तो बहुत अपने होते हैं पर जब,
मन उदास हो तब पूछने वाला कोई नहीं होता..!!

Udasi%20Shayari%20in%20Hindi%20(13)

Sad Zindagi Shayari

मैं तुमसे कैसे कहूँ ऐ मेहरबान,
तुम ईलाज हो मेरी हर उदासी का..!!

घिरा हूँ तन्हाई और उदासी में इस कदर,
आजकल भूल ना जाऊँ इसलिये खुद से ही,
खुद की पहचान पूछ लिया करता हूँ..!!

आपका हमसे यूं नज़रे फेर लेना,
अब दर्द नहीं दे सकता मुझे,
आदत सी हो गई है तन्हाई की,
जेब में रखी तस्वीर में देखते हैं तुझे..!!

Udasi%20Shayari%20in%20Hindi%20(14)

Zindagi Ki Udasi Shayari

वजह न पूछ लेना तुम उदासी की मेरी,
शायद फिर ये आंसू कभी रुकेंगे ही नहीं..!!

प्यार में तुझसे अब दूरी का,
एहसास कर रहा हूं,
तुमसे मिलकर खुद ही अपसेट,
महसूस कर रहा हूं..!!

ना कुछ सुनता है और,
किसी से ना कुछ कहता है,
मेरे दिल का वो हिस्सा,
आज भी अपसेट रहता है..!!

Udasi%20Shayari%20in%20Hindi%20(15)

उदास जिंदगी शायरी 2 Line

उठते नहीं हैं अब तो दुआ के लिए भी हाथ,
किस दर्जा ना-उमीद हैं परवरदिगार से..!!

याद कर उसके प्यार को बस,
उसे ही हर्फ हर्फ लिखना पड़ा,
अपसेट होने की वजह से उसके,
जाने का कोई फर्क ना पड़ा..!!

चाहे उदासी दे या गम दे,
मगर देता रहा कर,
तू उम्मीद हे मेरी एक,
तेरी हर चीज अच्छी लगती हे..!!

Also Read:

Best Gulzar Shayari in Hindi

Cute, Hurt, and Sad Sorry Shayari in Hindi

Happy Chhoti Diwali Shayari in Hindi

Mirza Ghalib Shayari in Hindi

Mata Rani Shayari in Hindi

Jhumka Shayari in Hindi

Jumma Mubarak Shayari in Hindi

Conculsion

हम उम्मीद करते है की हमारे द्वारा पोस्ट की गयी Udasi Shayari, Udasi Shayari in Hindi, Udasi Shayari Status in Hindi, उदासी शायरी दो लाइन और उदास चेहरे पर शायरी पसंद आयी होगी अगर पसंद आयी है तो अपने फ्रेंड्स और फॅमिली मेंबर के साथ जरूर शेयर करे और अपने विचार कमेंट बॉक्स में लिख कर हमे जरूर बताये।

wowhindi
wowhindihttp://wowhindi.in
Hello friends, Welcome to WowHindi.com! Here you can explore News on Trending Topics, Shayari, Quotes, Net Worth of Celebrities, and more.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles