Best 100+ Bhai Dooj Shayari in Hindi | भाई दूज स्टेटस

आज इस पोस्ट में हम भाई दूज शायरी का कलेक्शन पोस्ट लेकर आये है जिसे आप अपने भाई, बहन, फ्रेंड्स, और फॅमिली मेंबर्स तक बहुत ही आसानी से सोशल मीडिया के माधयम से पंहुचा सकते है भाई बहन का रिश्ता बहुत ही अटूट होता है इस रिश्ते में मस्ती, मजाक, नोकझोक, सभी देखने को मिलता है क्योकि रिश्ता सबसे प्यारा और नटखट और शरारतो से भरा होता है।

भाई दूज आमतौर पर दिवाली के ठीक दो दिन बाद आता है इस अवसर पर बहन अपने भाई के मस्तक पर तिलक लगाती है और उनकी लम्बी उम्र की कामना करती है उन्हें भोजन पर आमंत्रित करती है और भाई अपने बहनो को उपहार देकर अपना प्रेम प्रकट करता है।

Bhai%20Dooj%20Shayari%20in%20Hindi%20(1)

Bhai Dooj Shayari in Hindi

प्रेम और खुशी का है ये दिन,
भाई से मिलन का है ये दिन,
आंखें बिछाए बैठी हूं, जल्दी,
आ भाई,मुझे गले से लगा भाई..!!

बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती,
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती,
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज..!!

भाई की शिकायत किया किसी से करू,
भाई इस दिल की दुनिया में रहता है मैं भी,
उसे भाई कहती हु वो भी मुझे बहिन कहता है..!!

Bhai%20Dooj%20Shayari%20in%20Hindi%20(2)

Bhai Dooj Shayari

आये ये दिन जिसका थे इंतज़ार,
कर लुंगी अब में भी अपने भाई का,
दीदार,आ गया है दिन भैया दूज का,
मिल जाएगी आ मुझे खुशिया हज़ार..!!

तिलक बहन ने भाई को लगाया है,
बहन ने बड़े प्यार से तिलक लगाया है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं..!!

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ तू रहे खुश,
हमेशा इसी दुआ के साथ आज मैं सर को झुकाऊ..!!

Bhai%20Dooj%20Shayari%20in%20Hindi%20(3)

Bhai Dooj Quotes in Hindi

भाई बहन सदा रहे पास,
दोनों में अटूट प्यार रहे,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ..!!

आये ये दिन जिसका थे इंतज़ार ,
कर लुंगी अब में भी अपने भाई का दीदार,
आ गया है दिन रक्षाबंधन का,
मिल जाएगी आ मुझे खुशिया हज़ार..!!

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ भाई दूज के त्यौहार है,
भैया जल्दी आओ अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगाओ..!!

Bhai%20Dooj%20Shayari%20in%20Hindi%20(4)

Bhai Dooj 2022 Shayari

नासमझ है तेरी गुड़िया गुस्ताखी उसकी माफ कर,
पड़ गई जो धूल स्नेह पर चल उसको अब साफ कर..!!

थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना,
तू आजा अब इंतजार नहीं करना,
मत डर अब तू इस दुनियाँ से,
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे..!!

खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है..!!

Bhai Dooj Shayari in Hindi 5

Bhaiya Dooj Ki Shayari

भाई की शिकायत किया किसी से करू,
भाई इस दिल की दुनिया में रहता है,
मैं भी उसे भाई कहती हु,
वो भी मुझे बहिन कहता है..!!

बचपन के वो दिन वो प्यारी शाम,
भाई करदी है ज़िंदगी अब मेने तेरे नाम,
ततुझी से है सुबह की शुरुआत,
और टेर्रे ही नाम से होती है कहातम मेरी शाम..!!

थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना,
तू आजा अब इंतजार नहीं करना,
मत डर अब तू इस दुनियाँ से,
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे..!!

Bhai%20Dooj%20Shayari%20in%20Hindi%20(6)

Bhaiya Dooj Par Shayari

बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार..!!

भाई दूज का है त्योहार,
बहन मांगे भाई से रुपये हज़ार,
तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर,
देती आशीर्वाद खुश रहो हर बार..!!

हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई,
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई,
न देना उसे कोई कष्ट भगवन जहाँ,
भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन..!!

Bhai%20Dooj%20Shayari%20in%20Hindi%20(7)

Bhai Dooj Two Line Shayari

फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है..!!

भाई दूज का त्यौहार है बहन मांगे भाई से,
ढेर सारा प्यार तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर,
देती आशीर्वाद खुश रहो हर पल हर दिन..!!

याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी से आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना..!!

Bhai%20Dooj%20Shayari%20in%20Hindi%20(8)

Bhai Dooj Ke Liye Shayari

नासमझ है तेरी गुड़िया गुस्ताखी उसकी माफ कर,
पड़ गई जो धूल स्नेह पर चल उसको अब साफ कर..!!

रूठकर तू क्यों बैठा है भाई अब मुझसे बात कर,
हो गई गलती मुझसे अब अपनी बहन को माफ कर,
बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा,
देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास..!!

ये दिन ये त्यौहार ख़ुशी का,
पावन जैसे नीर नदी का,
भाई के उजले माथे पर,
बहिन लगाए मंगल टीका,
झूमे यव सावन सुहाना सुहाना..!!

Bhai%20Dooj%20Shayari%20in%20Hindi%20(9)

Bhai Dooj Wishes Shayari

अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,
रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए..!!

बहन करती हैं भाई का दुलार,
उसे चाहिये बस उसका प्यार,
नहीं करती किसी तौहफे की चाह,
बस भाई को मिले खुशियाँ अथाह..!!

रिश्ता हम भाई बहन का कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हसाना ये रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा..!!

Bhai%20Dooj%20Shayari%20in%20Hindi%20(10)

Quotes On Bhai Dooj in Hindi

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा..!!

भीड़ हो चाहे तन्हाई हो,
जो कभी ना साथ छोड़े,
बहन तुम वो परछाई हो..!!

आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास..!!

Bhai%20Dooj%20Shayari%20in%20Hindi%20(11)

Bhaiya Dooj Shayari Image

सभी बहनों की तरफ से भाइयों को प्यार,
मुबारक हो सभी को भैया-दूज का त्यौहार..!!

बहन की भाई को भाईदूज की बधाई,
बढे आपकी महीने भर की कमाई..!!

बहनें प्यार से टीका लगाती,
भाइयों के हाथ से मीठा खाती,
भाइयों के साथ मिलकर बहनें,
भाईदूज का पावन त्यौहार मनाती..!!

Bhai%20Dooj%20Shayari%20in%20Hindi%20(12)

Bhai Dooj Special Shayari

आया राखी का त्यौहार छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार..!!

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरणे खुशियों की बहार,
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको भाई दूज का त्यौहार..!!

मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी बहन,
और कहा संभालो इसे ये अनमोल है सबसे..!!

Bhai Dooj Shayari in Hindi 13

भैया दूज की शायरी

भाई दूज दिन है भाई बहन के प्यार का,
मिठाई की मिठास और ढेरों उपहार का..!!

ना मुझे दौलत का शौख है ना मुझे शोहरत का शौख है,
मुझे तो बस भाई तेरे मीठे बोल और प्यार का शौख है..!!

भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
और वो हर चीज़ आपके पास रहे जो आप के लिए जरूरी हो..!!

Bhai Dooj Shayari in Hindi 14

Do Bhaiyo Ki Shayari

मेरा भाई मेरा सबसे अच्छा दोस्त है,
कोई भी उसकी जगह नहीं ले सकता..!!

जब तेरा भाई साथ है,
तो डरने की क्या बात है..!!

महलों की रानी मेरी बहना प्यारी,
दुआ है मेरी रब से जारी,
खुश रहे तू सदा बहना प्यारी..!!

Bhai Dooj Shayari in Hindi 15

Do Bhai Par Shayari

बहन चाहे भाई का प्यार नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक मिले मेरे भाई को खुशियां अपार..!!

ना मांगू मैं कोई सोना चांदी,
ना मांगू मैं कोई महंगा उपहार,
बस मुझ से मिलने आओ भाई,
प्रेम से बने पकवान खाओ भाई..!!

थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना,
तू आजा अब इंतजार नहीं करना,
मत डर अब तू इस दुनियाँ से,
सबसे लड़ने खड़ी हैं तेरी बहना..!!

Bhai Dooj Shayari in Hindi 16

Bhai Dooj Sad Shayari

प्रेम से सजा हैं ये दिन कैसे कटे भाई तेरे बिन अब ये,
मुस्कान बोझ सी लगती हैं तू आजा अब ये सजा नहीं कटती हैं..!!

सूरज की किरणें खुशियों की हो बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का हो प्यार,
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार..!!

खो देखो भाई दूज का त्यौहार आ गया,
मेरा छोटा भाई भी बस आ ही गया,
बहुत सारे बनाए हैं मैंने उसके लिए पकवान,
नही खायेगा तो अपने हाथों से खिलाउंगी..!!

Also Read:

Shailesh Lodha Maa Kavita Lyrics in Hindi

Best Udasi Shayari in Hindi

Best Gulzar Shayari in Hindi

Black Suit Shayari in Hindi

Jhumka Shayari in Hindi

Mehndi Shayari in Hindi

Saree Shayari in Hindi

Conclusion

हम उम्मीद करते है की आपको Bhai Dooj Shayari in Hindi, Bhai Dooj Quotes in Hindi, Bhai Dooj 2022 Shayari, Bhaiya Dooj Par Shayari, Bhai Dooj Ke Liye Shayari और Bhai Dooj Wishes Shayari पसंद आयी होगी आप अपने विचार या सुझाव कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमारे सामने प्रस्तुत कर सकते है।

wowhindi
wowhindihttp://wowhindi.in
Hello friends, Welcome to WowHindi.com! Here you can explore News on Trending Topics, Shayari, Quotes, Net Worth of Celebrities, and more.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles