BEST 100+ Happy Chhath Puja Shayari in Hindi – छठ पूजा

आज इस पोस्ट में हमने छठ पूजा शायरी (Chhath Puja Shayari in Hindi) का कलेक्शन लेकर आये है आप इन सभी छठ पूजा की शुभकामनाये शायरी को अपने दोस्तों, साथी, और फॅमिली मेंबर्स के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत आसानी से शेयर कर सकते है।

कार्तिक मास के छठे दिन छठ पर्व मानते है यह तयोहार उत्तर भारतीयों में बहुत ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है बिहार, झारखण्ड, और उत्तरप्रदेश में बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है छठ पुरे भारत में मनाया जाता है इस साल छठ का महापर्व 30 अक्टूबर 2022 को मनाया जायेगा इस दिन छठ मैया और सूरज भगवान की बिशेष पूजा अर्चना की जाती है छठ पूजा के दिन लोग व्रत रखकर डूबते और उगते सूर्य को अर्घ दिया जाता है और साथ ही लोग स्वास्थ्य, धन, और यश की कामना करते है।

Chhat%20Puja%20Shayari%20in%20Hindi%20(1)

Chhath Puja Shayari

इस छठ पर्व पर आपके घर सुख-समृद्धि की वर्षा हो,
माता छठ का वास हो और बुराइयों का नाश हो..!!

रथ पे होके सवार,
सूर्य देव आएं आपके द्वार,
सुख सम्पति मिले आपको अपार,
छठ पर्व की शुभकामनाएं करें स्वीकार..!!

पालनहार है जो विश्व का,
साथ घोड़ों की करते हैं जो सवारी,
न कभी झुकें न ही कभी रुकें,
ऐसे सूर्य देव आपको सुख समृद्धि दें..!!

Chhat%20Puja%20Shayari%20in%20Hindi%20(2)

Chhath Puja Shayari in Hindi

छठ पूजा के महापर्व पर,
छठ माँ की जय हो,
धन और समृद्धि से भरा रहे घर,
हर कार्य में आपकी विजय हो..!!

छठ का है आज पावन दिन,
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,
आज करो सूर्य देव की पूजा
जीवन रहे सदा बहार..!!

मंदिर की घंटी आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार..!!

Chhat%20Puja%20Shayari%20in%20Hindi%20(3)

Happy Chhath Puja Shayari in Hindi

जिनका सूरज आज मलिन है कल चमकेगा,
बाँस के सूप पर साँझ के सूर्य को आस का अर्ध्य है..!!

सबके दिलो मे हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म,
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम..!!

आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज हे मनभावन सुनहरी छठ,
और मिले आपको सुख संपति आपर,
छठ की शुभकामनाये करे स्वीकार..!!

Chhat%20Puja%20Shayari%20in%20Hindi%20(4)

छठ पूजा शायरी हिंदी

एक पुरे साल के बाद,
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इसे धूम धाम से मनाया है,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ..!!

छठ का आज है पावन त्यौहार,
सूरज की लाली माँ का हैं उपवास,
जल्दी से आओ अब करो न विचार,
छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद..!!

छठ पर्व पर सूर्य का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो,
सुखी रहें आप सभी हमेशा,
छठ मैया करें हर प्रार्थना स्वीकार..!!

Chhat%20Puja%20Shayari%20in%20Hindi%20(5)

Chhath Puja 2022 Shayari in Hindi

गेहूँ का ठेकुआ चावल के लड्डू,
खीर,अन्नानास निम्बू और कद्दू,
छठी मैया करे हर मुराद पूरी,
बाटें घर-घर लड्डू..!!

शक्ति ईश्वरीय प्राणियों में हो प्रवाहमान,
आसुरी प्रवृतियाँ सदैव डरती रहें,
भगवान सूर्य का आशीष रहे शीश पर,
छठि मइया सबका भण्डार भरती रहें..!!

छठ पूजा आयें बनके उजाला,
खुल जाएँ आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यहीं दुआ करता है आपका ये चाहने वाला..!!

Chhat%20Puja%20Shayari%20in%20Hindi%20(6)

Chhath Puja Shayari Hindi Download

सत्य, सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को प्रसन्न करने की शक्ति,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ..!!

मंदिर की घंटी आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िन्दगी में आये खुशियों की खबर,
मुबारक हो आपको छठ पूजा की त्यौहार..!!

छठ पूजा का सुंदर त्योहार,
त्योहार है आनंद का,
त्योहार है प्रार्थना का,
त्योहार है अपने हिंदुस्तान का,
छठ पूजा की शुभकामना..!!

Chhat%20Puja%20Shayari%20in%20Hindi%20(7)

Chhath Puja Shayari Hindi Me

छठ का त्योहार आया है,
खुशियाँ ही खुशियाँ लाया है..!!

धन-धान्य से भरा रहे खेत खलिहान,
सूर्य के प्रकाश से सब जगमगाया है,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ..!!

छठ पर्व पर सूर्य का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो,
सुखी रहें आप सभी हमेशा,
छठ पूजा की शुभकामना..!!

Chhat%20Puja%20Shayari%20in%20Hindi%20(8)

Chhath Puja Ki Shayari in Hindi

आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज हे मनभावन सुनहरी छठ,
और मिले आपको सुख संपति आपर,
छठ की शुभकामनाये करे स्वीकार..!!

छठ का पूजा जो करता है,
सुकून दिल को मिलता है,
सुबह सुबह जो जाते घाट पे,
हर्ष भी उल्लाश देखने को मिलता है,
कितने भक्त है छठी मईया के,
देख के मन खुश हो जाता है..!!

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाए,
छठी मैया के आशीर्वाद से सच हो जाएँ,
आपके लिए यही है मेरी शुभकामनाएं..!!

Chhat%20Puja%20Shayari%20in%20Hindi%20(9)

Chhath Puja Image Shayari Hindi

कुमकुम भरे कदमोँ से आए सूर्य देव आपके द्वार,
सुख संपति मिले आपको अपार,
छठ 2022 की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार..!!

निसर्ग को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक दुसरे को याद करें,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ…||

एक पुरे साल के बाद,
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इसे धूम धाम से मनाया है,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ…||

Chhat%20Puja%20Shayari%20in%20Hindi%20(10)

Chhath Puja Shayari Hindi Me

आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज हे मनभावन सुनहरी छठ,
और मिले आपको सुख संपति अपार,
छठ की शुभकामनाये करे स्वीकार..!!

चिड़िया बाग़ में जब चचाहती है,
गुलशन गुलशन हो जाती है,
कोयल जब गीत सुनाती है,
हर दिल मधुर हो जाती है,
छठ माँ जब प्यार बरसाती है,
सबके जीवन में खुशियां खिल जाती है..!!

खुश रहे तू हमेशा यही कामना करते है हम,
न करना तुझे ज़िन्दगी में दुःख का सामना,
पग पग में बिछे हो तेरे फुल,
करना पड़े तुझे कांटो सामना,
मेरे और मेरे परिवार के तरफ से,
करो कबूल छठ पूजा की सुभकामनाये..!!

Chhat%20Puja%20Shayari%20in%20Hindi%20(11)

Chhath Puja Status in Hindi

देखी मैंने नयी नयी दुनिया,
देखी मैंने नयी नयी खुशियाँ,
दिवाली जब जाता दुःख तब होता है,
फिर आती है खुशियां हज़ार,
छठ पूजा खुशियां लाती है बेशुमार..!!

छठ पूजा आए बनके उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला..!!

कोई दुःख न हो कोई ग़म न हो,
कोई आंख भी नम न हो,
कोई दिल किसी का तोड़े न,
कोई साथ किसी का छोड़े,
बस प्यार का दरिया बैठा हो,
काश छठपूजा ऐसा हो..!!

Also Read:

Shailesh Lodha Maa Kavita Lyrics in Hindi

Cute, Hurt, and Sad Sorry Shayari in Hindi

Best Udasi Shayari in Hindi

Best Gulzar Shayari in Hindi

Black Suit Shayari in Hindi

Conclusion

हम आशा करते है की आपको हमारे द्वारा पोस्ट की गयी Chhath Puja Shayari in Hindi, Happy Chhath Puja Shayari in Hindi, Chhath Puja 2022 Shayari in Hindi, और छठ पूजा शायरी हिंदी पसंद आयी होगी और आप अपने विचार कमेंट बॉक्स में लिख कर प्रस्तुत कर सकते है।

wowhindi
wowhindihttp://wowhindi.in
Hello friends, Welcome to WowHindi.com! Here you can explore News on Trending Topics, Shayari, Quotes, Net Worth of Celebrities, and more.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles