Govinda Naam Mera Review: बस नाम भर ही है, इस साल की सबसे घटिया फिल्म

Govinda Naam Mera Review: हर साल कई कॉमेडी फिल्म बड़े परदे पर रिलीज होते है इस साल के अंत में 16 दिसंबर 2022 को भी एक कॉमेडी फिल्म “गोविंदा नाम मेरा” ओटीटी प्लात्फ्रोम पर रिलीज की गयी है। इस साल धर्म प्रोडक्शन के लिए वैसे ही साल 2022 बहुत भारी रहा हे। ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन की विक्की कौशल स्टारर कॉमेडी फिल्म का नाम गोविंदा मेरा नाम से हलकी फुलकी उम्मीद बंधी थी की यह फिल्म अपने दर्शको को जबरजस्त मनोरंजन करेगी।

फिल्म के अभिनय से कई बड़े बड़े नाम जुड़े है पर फिल्म का नाम ही बस बड़ा है और दर्शन छोटा वाला ही मामला साबित हुआ। 90 के दशक में गोविंदा को कॉमेडी का बादशाह कहा जाता था गोविंदा के अभिनय से अभिनेता गोविंदा का सिक्का हिंदी सिनेमा पर चलता था।

साल की धर्मा प्रोडक्शन की दूसरी ओटीटी फिल्म

इस साल की धर्म प्रोडक्शन की दूसरी ओटीटी फिल्म गोविंदा नाम मेरा जो कुछ खाश कमाल नहीं कर पाई अपने दर्शको को मनोरंजन करने में चूक गयी। धर्मा प्रोडक्शंस की इकलौती फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को छोड़ कर तो कंपनी की इस साल ‘लाइगर’ ‘जुग जुग जियो’ जैसी मेगा बजट फिल्म सुपरफ्लॉप रही। यह फिल्म बस नाम भर ही गोविंदा है परदे पर गोविंदा की कॉमेडी का जादू नहीं चल पाया। ‘गोविंदा नाम मेरा’ धर्मा प्रोडक्शंस की साल की दूसरी फिल्म है जिसे वितरक नहीं मिले और इसे भी सीधे ओटीटी डिज़्नी + हॉटस्टार पर ही रिलीज करना पड़ा।

सबसे ख़राब एक्टिंग

विक्की कौशल की शादी के ठीक एक साल बाद रिलीज़ हुई पहली फिल्म “गोविंदा नाम मेरा” उनकी पत्न्नी अभिनेत्री कटरीना कैफ के शादी बाद जब पहली फिल्म रिलीज़ हुयी ओटीटी पर फ़ोन भूत से अपने फंस से खरी खोटी सुन चुकी है अब बारी विक्की कौशल की है। इस साल ही सबसे बेकार एक्टिंग गोविंदा नाम मेरा में विक्की कौशल की है। लेकिन कमज़ोर स्क्रीनप्ले के वजह से विक्की के किरदार को निखरने का मौका नहीं देता है। भूमि के लिए फिल्मे में ज्यादा कुछ खाश करने को नहीं था। किआरा ने अपनी एक्टिंग से अपने फंस को प्रभावित किया है वही रेणुका शाहणे, दयानन्द शेट्टी, अमेय , तृप्ति सहित बाकी के कलाकारों ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है।

फिल्म देखे या नहीं देखे

ओटीटी डिज्नी + हॉटस्टार ने तो जैसे कसम खा रखी है अपने दर्शको का पूरा इम्तिहान लेने की। ठीक दो साल पहले फिल्म ‘लक्ष्मी’ से शुरू हुआ कचरा फिल्मों का सिलसिला ’ ‘कठपुतली’ से होता हुआ ‘गोविंदा नाम मेरा’ तक आ पहुंचा है। फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ की मेकिंग पर अपने आप में एक अलग फिल्म बन सकती थी।

वरुण धवन के साथ दो ठीक ठाक फिल्में बना चुके निर्देशक शशांक खेतान की इस फिल्म का नाम पहले ‘मिस्टर लेले’ था पर वरुण धवन को इसकी कहानी पसंद नहीं आई तो करण जौहर ने इस फिल्म पर ही ताला लगा दिया था। अगर आपके पास हॉटस्टार का पहले से सब्सक्रिप्शन है और साथ ही में खाली समय भी है तो ही यह फिल्म आपका टाइमपास बन सकती है वरना यह कुछ खाश देखने जैसा नहीं है।

Also Read:

Are Trolley Bags Weighed Before boarding an airplane?

wowhindi
wowhindihttp://wowhindi.in
Hello friends, Welcome to WowHindi.com! Here you can explore News on Trending Topics, Shayari, Quotes, Net Worth of Celebrities, and more.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles