[110+ BEST] Mood Off Shayari in Hindi – मूड ऑफ स्टेटस

हेलो दोस्तों, आज हम आप सभी के लिए मूड ऑफ शायरी का भरमार कलेक्शन लेकर आये है जिसे आपको पढ़ कर जरूर अच्छा लगेगा आज कल के टाइम में लोग अपने काम को लेकर इतने ज़्यादा स्ट्रेस हो गए है की उनके मूड के कुछ पता ही नहीं चलता इसलिए आप उनको Mood Off Shayari सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते है।

Mood%20Off%20Shayari%20in%20Hindi%20(1)

Mood Off Shayari

अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ,
मुझे जरूरत नहीं दो पल के सहारो की..!!

कभी टूट के बिखरे तो मेरे पास आ जाना,
मुझे मेरे जैसे लोग बेहब पसन्द है..!!

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने..!!

Mood%20Off%20Shayari%20in%20Hindi%20(2)

Mood Off Shayari in Hindi

होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने..!!

नहीं करनी अब मोहब्बत किसी से,
एक बार करके ही पछता लिए हम,
उसी ने दे दिए हमें जिंदगी के सारे गम..!!

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे.

Mood%20Off%20Shayari%20in%20Hindi%20(3)

Mood Off Status Shayari in Hindi

इस दौर के लोगो मै वफ़ा ढूंढ रहे हो,
बड़े नादान हो सहाब, जेहेर की शीशी,
में दवा ढूंढ रहे हो..!!

मुझे तुमसे बात ही नहीं करनी
ऐसा कहकर वो call काट देते हैं
मैं मनाऊं उनको ऐसा सोचकर
मेरी कॉल का इंतजार करते हैं.

जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।

Mood Off Shayari in Hindi 4

Mood Off Quotes in Hindi

ना करे बात कोई मुझसे मुझे कोई गम नही,
एक शख्स रोज मिलता है मुझे आईने में,
हूबहू मेरे जैसा जो किसी से कम नही..!!

जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती
है,तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं न जाने
कब दिन और कब रात होती है।

पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती,
दिल में क्या है वो बात नही समझती,
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है,
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती.

Mood%20Off%20Shayari%20in%20Hindi%20(5)

Shayari On Mood Off in Hindi

तू आग है तू शोला है एक बार,
बढ़ तो दुनिया जला देगा अपनी,
आंखें तो खोल दुनिया का इतिहास,
हिला देगा..!!

तुझे चाहा, तुझे बताया,पर हक
कभी ना जताया.कभी तुझसे दूर
होकर खुद रोये बहुत,पर तुझको
कभी न सताया.

कौन फिरता है अब गली मोहल्लों
में इश्क़ अब डिजिटल हो गया,
कौन करता है अब बातें रूह की
इश्क़ अब फिजिकल हो गया.

Mood%20Off%20Shayari%20in%20Hindi%20(6)

Mood Off Shayari Boy in English

उस शहर में ज़िंदा रहने की सजा काट
रही हूं जहां जज्बातों की कोई कदर ही नहीं.

कोई अपना हो कर भी अपना
सा नही लगता कोई पराया
होकर भी अपना सा लगता है !

एक अजीब सा मंजर नज़र आता है
हर एक आँसू समंदर नज़र आता हैं
कहाँ रखु मैं शीशे सा दिल अपना
हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र आता हैं !

Mood%20Off%20Shayari%20in%20Hindi%20(7)

Mood Off Status in Hindi

कहीं न कहीं रंग बदलते देखे है इंसानों के
अरे अपना काम निकालने के लिए
हद से ज्यादा ढंग बदलते देखे है
मैंने इंसानों के !!

सच्ची मोहब्बत भी हम करते है
वफ़ा भी हम करते है भरोसा भी
हम करते है और आखिर में तन्हा
जीने की सजा भी हमे ही मिलती है !!

जो नसीब में नहीं होता वो रोने से
भी नहीं मिलता
कभी कभी दिल चाहता हैं कि दिल
अब कुछ भी ना चाहे !!

Mood%20Off%20Shayari%20in%20Hindi%20(8)

Mood Off Shayari Attitude

वो रूह में उतर जाए तो पा ले हमको
इश्क़ के सौदे में जिस्म नहीं तौले जाते !!

जो जिंदगी भर साथ रहने की कसम खाते थे,
अब उनके वापस आने की कोई उम्मीद नहीं है।

हमें और परेशानी मत दो, हमारा दिमाग पहले से ही खराब है,
क्योंकि दुनिया में दर्द देने वाले बेशुमार हैं।

Mood%20Off%20Shayari%20in%20Hindi%20(9)

Mood Off Shayari Girl Hindi

उदास आँखों में ख्वाब होंगे कहीं कांटे,
होंगे तो कहीं गुलाब मिल जाएंगे..!!

सुना है वो जाते हुए कह गये के अब तो
हम सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मे आएँगे कोई
कह दे उनसे के वो वादा कर ले हम
जिंदगी भर के लिए सो जाएँगे !!

कभी सोचा है कि मैं तुम्हारे बिना कैसे रह पाऊंगा,
देखो, तुमने मुझे भी यही सिखाया,

Mood%20Off%20Shayari%20in%20Hindi%20(10)

Mood Off Shayari Life in hindi

वो रूह में उतर जाए तो पा ले हमको,
इश्क़ के सौदे में जिस्म नहीं तौले जाते..!!

हमारे बोलने से कुछ लोगों को चोट लगने लगी,
इसलिए हमने चुपचाप दोस्त बना लिए।

अरे ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या मजा है जीने में
बड़े बड़े तूफान रुक जाते है जब आग लगी हो सीने में

Mood%20Off%20Shayari%20in%20Hindi%20(11)

Mood Off Shayari On Boy

दिल को बुझाने का बहाना कोई दरकार तो,
था दुःख तो ये है तेरे दामन ने हवायें दी हैं..!!

कुछ सितारों की चमक नहीं जाती ,
कुछ यादों कि खनक नहीं जाती …
कुछ लोगों से होता है ऐसा रिश्ता ,
की दूर रेहके भी उनकी मेहेक नहीं जाती

जीने का मतलब पहली मुहब्बत में पा लिया ,
जिसका भी गम था उसे अपना लिया …
आप रो कर भी गम को हलका न कर सके ,
मैंने हसी के आड़ में हर गम को छुपा लिया

Mood%20Off%20Shayari%20in%20Hindi%20(12)

Mood Off Shayari On Girl

लिखु क्या आज वक्त का तकाजा है,
दर्द ए दिल अभी ताजा हैं..!!

रिश्ते टूटे और टूटे, धीरे-धीरे वो हमसे दूर होते चले गए,
हमारे लिए हमारी चुप्पी पाप बन गया, और वह पाप,
कर निर्दोष..!!

उठो और किसी के देखने की प्रतीक्षा करो,
कभी किसी से प्यार करते देखा है,
प्यार के रिश्ते कैसे टूटते हैं,
कभी-कभी दो-चार करके गलतियां देखना…

Mood%20Off%20Shayari%20in%20Hindi%20(13)

Mood Off Shayari 2 Line

शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी,
तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती..!!

समय आ गया है कि मैं उससे मिलूं,
फिर भी यही दुआ निकलती है कि वो जहां भी रहे खुश रहे

आँसू तेरी यादो की कैद में है तेरी याद
आने से इन्हें जमानत मिल जाती हैं !!

Mood%20Off%20Shayari%20in%20Hindi%20(14)

मूड ऑफ शायरी (2022)

कहीं न कहीं रंग बदलते देखे है इंसानों के,
अरे अपना काम निकालने के लिए,
हद से ज्यादा ढंग बदलते देखे है मैंने इंसानों के..!!

कुछ कदम हम चले ,कुछ कदम तुम चले
फर्क सिर्फ इतना रहा
हम चले तो फासला घटता गया
और तुम चले तो फासला बढ़ता गया

न वो आ सके , न हम कभी जा सके
न दर्द दिल का किसीको सुना सके
बस खामोश बैठे है उसकी यादों में
न उसने याद किया न हम उसे भुला सके

Mood%20Off%20Shayari%20in%20Hindi%20(15)

मूड ऑफ स्टेटस हिंदी में

मन मेरा उदास है बेचैन है पर ये बात मैं किसको बताऊँ,
क्योंकि अब लोग सुनकर मदद नही मज़ाक उड़ाया करते है..!!

काश यह जालिम जुदाई न होती,
ए खुदा तूने ये चीज़ बनाई न होती,
न हम उनसे मिलते न प्यार होता,
जिंदगी जो अपनी है वो परायी न होती..!!

नहीं करनी अब मोहब्बत किसी से,
एक बार करके ही पछता लिए हम,
उसी ने दे दिए हमें जिंदगी के सारे गम..!!

Mood%20Off%20Shayari%20in%20Hindi%20(16)

Mood Off Ki Shayari

हैरान हूँ मैं तुम्हारी हसरतो पर तुमने सब,
कुछ माँगा मुझसे बस एक मुझे छोड़ कर..!!

कोई फ़र्क़ नहीं होता ज़हर और प्यार में,
ज़हर पी कर लोग मर जाते है,
और प्यार करके लोग जी नहीं पाते है..!!

उँगलियाँ थक गयी,
पत्थर तराशते तराशते,
जब सूरत बनी यार की,
तो खरीदार आ गए..!!

Mood%20Off%20Shayari%20in%20Hindi%20(17)

Mood Off Par Shayari

मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दुगा,
तू सिर्फ किमत बता मुस्कुराने कि..!!

है कोई वकील इस जहान में,
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको..!!

भुला देंगे तुमको ज़रा सब्र तो कीजिये,
आपकी तरह मतलबी बनने में थोड़ा वक़्त तो लगेगा हमे..!!

Mood%20Off%20Shayari%20in%20Hindi%20(18)

Latest Mood Off Shayari in Hindi

अजीब मामला है मेरी शायरी का,
जिसके लिए लिखता हू उसे खबर ही नही..!!

एक चाहत थी तेरे संग जीने की वरना,
मौहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी..!!

अगर साथ होते वो तो जरूरत होती,
अपने अकेले के लिए में कायनात क्या मांगू..!!

Mood%20Off%20Shayari%20in%20Hindi%20(19)

Mood Off Shayari Sms

बात-बात पर Mood Off होना भी बंद हो जायेगा,
जब मुझे चाहने वाला मेरी जिंदगी में चला आएगा..!!

सिगरेट को छुआ कभी ना किया कोई नशा कभी,
ना आदत शराब की जाने कैसे पड़ गई हमें लत जनाब की..!!

जरा सी ख़ुशी मिलती नहीं कि लोग परेशान करने आ जाते हैं,
खुशियों को आया देख वो हर बार मेरा Mood Off कर जाते हैं..!!

Mood%20Off%20Shayari%20in%20Hindi%20(20)

Best Mood Off Shayari in Hindi

उस ने पूछा था क्या हाल है,
और मैं सोचता रह गया..!!

कहते है सबकी मन्नत पूरी हो जाती है,
शायद मेरी दुआ में कोई कमी होगी..!!

किया है बर्दाश्त तेरा हर दर्द इसी आस के साथ,
कि खुदा नूर भी बरसाता है आज़माइशों के बाद..!!

Mood%20Off%20Shayari%20in%20Hindi%20(21)

Shayari On Mood Off

अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते..!!

कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं ज़िंदगी में ऐ दोस्त,
इंसान बच तो जाता है मगर ज़िंदा नहीं रहता..!!

बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्त,
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता..!!

Mood%20Off%20Shayari%20in%20Hindi%20(22)

Mood Off Shayari Love

मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तुम साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए..!!

गुजर गया आज का दिन भी पहले दिन की तरह,
ना उनको फुर्सत मिली और ना हमें तुम्हारा ख्याल आया..!!

अगर मेरी बातें आपको बुरी लगती हे तो आप,
अपनी दुआओ में मेरे लिए मौत मांग लेना..!!

Mood%20Off%20Shayari%20in%20Hindi%20(23)

Mood Off Shayari On Girlfriend

देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफिल से उठ गए..!!

छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से..!!

लोग बदलते नहीं है बस उनकी ज़िन्दगी,
में आपसे कोई बेहतर आजाता है..!!

Mood%20Off%20Shayari%20in%20Hindi%20(24)

Mood Off Shayari On Boyfriend

लिखते हैं सदा उन्ही के लिए,
जिन्होंने हमे कभी पढा ही नही..!!

ये दिल बुरा ही सही पर सरे बाज़ार तो ना कहो,
आखिर तुमने भी इसमें कुछ दिन गुजारे है..!!

मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ ज़िंदगीए मुझे रोज रोज तमाशा न बनाया कर..!!

Also Read:

Lal Bahadur Shastri Shayari

Mata Rani Shayari in Hindi

Navaratri Shayari in Hindi

Gandhi Jayanti Shayari in Hindi

Shailesh Lodha Shayari in Hindi

Happy Chhoti Diwali Shayari in Hindi

Saree Shayari in Hindi

Chehre Par Naqaab Shayari

Busy Shayari in Hindi

Mirza Ghalib Shayari in Hindi

Promise Shayari in Hindi

Conculusion

wowhindi
wowhindihttp://wowhindi.in
Hello friends, Welcome to WowHindi.com! Here you can explore News on Trending Topics, Shayari, Quotes, Net Worth of Celebrities, and more.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles